Begin typing your search...

आंधी की तरह कमाई कर रही Dhurandhar में किए गए बदलाव, जल्द सिनेमाघरों में मिलेगा फिल्म का नया एडिशन

5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज आदित्य धर द्वारा निर्देशित 'धुरंधर' में कुछ बदलाव किए गए हैं. फिल्म की कुल कमाई में और ज्यादा इजाफा हो गया. अब यह भारतीय फिल्मों की ऑल टाईम सबसे ज्यादा कमाई करने वाली लिस्ट में ऊपर की जगहों पर पहुंच चुकी है.

आंधी की तरह कमाई कर रही Dhurandhar में किए गए बदलाव, जल्द सिनेमाघरों में मिलेगा फिल्म का नया एडिशन
X
( Image Source:  IMDB )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 1 Jan 2026 2:26 PM

रणवीर सिंह ने साल 2025 को एक यादगार और रिकॉर्ड बनाने वाले अंदाज में खत्म किया है. उनकी फिल्म 'धुरंधर' ने बॉक्स ऑफिस पर लगातार धमाल मचाया हुआ है। यह एक्शन से भरपूर जासूसी थ्रिलर फिल्म, जो आदित्य धर ने निर्देशित की है, साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म बन गई है. लेकिन अब इस फिल्म का एक नया संस्करण सिनेमाघरों में आने वाला है।बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म के वितरकों को 31 दिसंबर को एक ईमेल मिला, जिसमें फिल्म के नए डिजिटल सिनेमा पैकेज (डीसीपी) की जानकारी दी गई थी.

एक सूत्र ने बताया कि इस बदलाव की वजह यह है कि फिल्म बनाने वालों ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के निर्देशों का पालन करते हुए फिल्म में दो शब्दों को म्यूट कर दिया है और एक संवाद को बदल दिया है. नया संस्करण 1 जनवरी 2026 से सिनेमाघरों में दिखाया जाएगा. सूत्र ने यह भी खुलासा किया कि हटाए गए शब्दों में से एक 'बलूच' है. अच्छी बात यह है कि इन छोटे बदलावों से फिल्म की कमाई पर कोई बुरा असर नहीं पड़ेगा.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म

फिल्म 'धुरंधर' 5 दिसंबर 2025 को रिलीज हुई थी. रिलीज होने के बाद से यह दर्शकों के बीच बहुत लोकप्रिय रही. साल के आखिरी दिनों में भी लोग बड़े एक्साइटमेंट से सिनेमाघरों में पहुंचे और फिल्म देखी. इससे फिल्म की कुल कमाई में और ज्यादा इजाफा हो गया. अब यह भारतीय फिल्मों की ऑल टाईम सबसे ज्यादा कमाई करने वाली लिस्ट में ऊपर की जगहों पर पहुंच चुकी है.

1000 करोड़ का आंकड़ा पार

इस फिल्म की शानदार कमाई ने कई बड़ी हिट फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है, जैसे 'जवान', 'कल्कि 2898 एडी', 'छावा', 'स्त्री 2', 'एनिमल' और 'पठान'. भारत में इसने अब तक लगभग 722 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है और जल्द ही 'आरआरआर' के रिकॉर्ड (782 करोड़) को भी पार कर सकती है. दुनिया भर में तो यह 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. इससे रणवीर सिंह बॉक्स ऑफिस के एक बड़े स्टार के रूप में और मजबूत हो गए हैं.

फिल्म के बारें में

फिल्म 'धुरंधर' को आदित्य धर ने निर्देशित किया है. इसमें रणवीर सिंह ने हमजा नाम के एक भारतीय जासूस की भूमिका निभाई है. हमजा पाकिस्तान के लयारी इलाके में एक खतरनाक डकैत रहमान के गिरोह में घुसपैठ करता है और आईएसआई के नेटवर्क के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी भारत की खुफिया एजेंसी रॉ को देता है. अक्षय खन्ना ने रहमान डकैत का किरदार निभाया है, जो बहुत दमदार है. इसके अलावा फिल्म में अर्जुन रामपाल, आर माधवन और संजय दत्त भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. सपोर्टिव रोल में राकेश बेदी और सारा अर्जुन नजर आए हैं.

Ranveer Singhbollywood
अगला लेख