Begin typing your search...

'कभी सोचा नहीं था..' लॉस एंजिल्स में लगी भीषण आग के बीच Preity Zinta ने दी अपनी फैमिली सेफ्टी की अपडेट

प्रीति जिंटा ने बताया कि लॉस एंजिल्स में हुई तबाही से उनका दिल टूट गया है. वह अपने पति जीन गुडइनफ और अपने जुड़वां बच्चों जय और जिया के साथ लॉस एंजिल्स में रहती हैं. प्रीति ने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया है कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह ऐसा भी दिन देखेंगी.

कभी सोचा नहीं था.. लॉस एंजिल्स में लगी भीषण आग के बीच Preity Zinta ने दी अपनी फैमिली सेफ्टी की अपडेट
X
( Image Source:  Instagram : realpz )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 12 Jan 2025 1:38 PM

लॉस एंजिल्स में लगी भीषण आग के बीच बॉलीवुड स्टार प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने अपने परिवार के बारे में एक अपडेट शेयर किया है. लॉस एंजिल्स के फाइनेंसियल एनालिस्ट जीन गुडइनफ से शादी करने के बाद से प्रीति अमेरिका में रह रही हैं. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर फैंस को आश्वस्त किया कि वह ‘अभी तक सुरक्षित हैं’ और यह भी शेयर किया कि लॉस एंजिल्स में हुई तबाही से वह दुखी हैं.

प्रीति ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, 'मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं ऐसा दिन देखूंगी, जब ला में हमारे आस-पास के इलाकों में आग लग जाएगी, दोस्तों और परिवारों को या तो खाली कर दिया जाएगा या हाई अलर्ट पर रखा जाएगा, धुएं से भरे आसमान से बर्फ की तरह राख गिरेगी और इस बात का डर और अनिश्चितता रहेगी कि अगर हवा शांत नहीं हुई तो क्या होगा, हमारे साथ छोटे बच्चे और दादा-दादी होंगे.'

अपना सब कुछ खो चुके हैं

एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'हमारे आस-पास की तबाही देखकर मैं बहुत दुखी हूं और भगवान का आभारी हूं कि हम अभी तक सेफ हैं. मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उन लोगों के साथ हैं जो विस्थापित हुए हैं और इन आग में अपना सब कुछ खो चुके हैं. उम्मीद है कि हवा जल्द ही शांत हो जाएगी और आग पर काबू पा लिया जाएगा. फायरब्रिगेड डिपार्टमेंट, दमकलकर्मियों और जान-माल बचाने में मदद करने वाले सभी लोगों का बहुत-बहुत धन्यवाद...सभी सुरक्षित रहें.'

परेशान हुए फैंस

प्रीति जिंटा के फैंस उनकी पोस्ट के कमेंट सेक्शन में अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक फैन ने लिखा, 'अपना ख्याल रखना प्रीति...मैं तुम्हारा फैन हूं...हमारी संवेदनाएं तुम्हारे और पीसी जैसी देसी महिलाओं के साथ हैं, जिन्होंने वहां अपना घर बनाया...सुरक्षित रहो.' एक अन्य कॉमेंट में लिखा था, 'मुझे बहुत दुख है कि तुम यह अनुभव कर रही हो. ऐसी तबाही देखना दिल दहला देने वाला है, लेकिन मुझे खुशी है कि तुम अभी सुरक्षित हो. तुम्हें, तुम्हारे प्रियजनों और प्रभावित सभी लोगों को शक्ति भेज रहा हूं... सुरक्षित रहो.'

नोरा भी शेयर कर चुकी हैं अपना दर्द

इससे पहले, नोरा फतेही, जो एलए में भी थीं. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया और लिखा, 'मैंने ऐसा पहले कभी नहीं देखा. यह पागलपन है. हमें पांच मिनट पहले ही घरों से निकलने का आर्डर मिला है इसलिए, मैंने जल्दी से अपना सारा सामान पैक किया और मैं यहां से, इस एरिया से बाहर निकल रही हूं. मैं एयरपोर्ट के पास जाउंगी और वहीं रहूंगी, क्योंकि आज मेरी एक फ्लाइट है और मुझे वाकई उम्मीद है कि मैं इसे पकड़ पाउंगी. मुझे उम्मीद है कि यह कैंसिल नहीं होगी क्योंकि यह सब डरावना है. मैंने पहले कभी ऐसा अनुभव नहीं किया है.' प्रियंका चोपड़ा जोनास भी अपने सिंगर पति निक जोनास और बेटी मालती मैरी के साथ एलए में रहती हैं. एलए में आग लगने के बाद उन्होंने कई तस्वीरें और वीडियो शेयर किए. प्रियंका ने लिखा, 'मेरी संवेदनाएं सभी के साथ हैं. मुझे उम्मीद है कि हम सभी आज रात सुरक्षित रहेंगे.'

अगला लेख