Begin typing your search...

Akshay Kumar अपकमिंग हॉरर 'Bhooth Bangla' में नजर आएंगी Tabu

प्रियदर्शन की अपकमिंग फिल्म 'भूत बंगला' में अक्षय कुमार के साथ तब्बू स्क्रीन स्पेस शेयर करती नजर आएंगी. इस बात खुलासा खुद एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया के जरिए किया है. इससे पहले तब्बू अपने को-स्टार अक्षय के साथ 'मैं चोर तू सिपाही' और हेरा- फेरी में साथ काम करते हुए देखा गया है.

Akshay Kumar अपकमिंग हॉरर Bhooth Bangla में नजर आएंगी Tabu
X
( Image Source:  Instagram : tabutiful )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 12 Jan 2025 12:55 PM

तब्बू (Tabu) ने प्रियदर्शन की अपकमिंग हॉरर कॉमेडी 'भूत बंगला' (Bhoot Bangala) में अपनी भूमिका की कन्फर्मेशन की है. एक्ट्रेस जो इस समय अपनी हॉलीवुड डेनिस विलेन्यूवे की पॉपुलर फ्रेंचाइजी की साइंस-फाई प्रीक्वल सीरीज, 'ड्यून: प्रोफेसी' में अपनी भूमिका के लिए सुर्खियां बटोर रही है. वह जल्द एक बार फिर भूत बंगला में अक्षय कुमार के साथ स्क्रीन शेयर करने को तैयार है. तब्बू ने अपने इंस्टा हैंडल पर एक क्लैपबोर्ड की तस्वीर शेयर की, जिसके पास कैंडल्स थीं. क्लैपबोर्ड पर लिखा था, 'बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड प्रेजेंट करता है 'भूत बंगला'.

तब्बू ने पोस्ट को कैप्शन दिया, 'हम यहां बंद हैं. उन्होंने अपने पोस्ट में फिल्म के निर्देशक प्रियदर्शन, प्रोडक्शन हाउस बालाजी मोशन पिक्चर्स, को-एक्टर अक्षय कुमार, जिशु सेनगुप्ता और वामिका गब्बी और संगीतकार प्रीतम को भी टैग किया. 'भूत बांग्ला' के साथ, तब्बू हॉरर कॉमेडी की जॉनर में लौट आई हैं. वह उस क्षेत्र के लिए अजनबी नहीं हैं क्योंकि उन्होंने अनीस बज़्मी की 2022 की ब्लॉकबस्टर 'भूल भुलैया 2' में जुड़वां चुड़ैलों - मंजुलिका और अंजुलिका - की भूमिका निभाई थी. उन्होंने रोहित शेट्टी की 2017 की हिट हॉरर कॉमेडी 'गोलमाल' अगेन में भी काम किया है.

प्रियदर्शन की कर चुकी हैं इन चार फिल्मों में काम

वास्तव में, उनके डायरेक्टर प्रियदर्शन और को-एक्टर अक्षय कुमार ने 2007 में 'भूल भुलैया' फ्रैंचाइज़ की शुरुआती किस्त में कोलैब किया था. बता दें कि उन्होंने और प्रियदर्शन ने चार फिल्मों में कोलैबरेशन किया है - 1997 की बॉलीवुड एक्शन ड्रामा 'विरासत', 2000 की कल्ट बॉलीवुड कॉमेडी 'हेरा फेरी', 2000 की तमिल मिस्ट्री थ्रिलर 'स्नेगिथिये', और 2000 की मलयालम क्राइम थ्रिलर 'राकिलीपट्टू'. अक्षय, जिन्होंने 'हेरा फेरी' में तब्बू के साथ भी काम किया था. उन्हें इससे पहले 1996 में गुड्डु धनोआ की 'तू चोर मैं सिपाही' में उनके साथ कास्ट किया गया था.

अगले साल होगी रिलीज

वामिका गब्बी और तब्बू ने विशाल भारद्वाज की 2023 नेटफ्लिक्स इंडिया जासूसी थ्रिलर 'खुफिया' में भी स्क्रीन स्पेस शेयर किया था. इस बीच, अक्षय और प्रियदर्शन 'हेरा फेरी', 'भूल भुलैया', 'गरम मसाला', 'भागम भाग', 'खट्टा मीठा' और 'दे दना दन' जैसी कई फिल्मों के बाद फिर से साथ आ रहे हैं. एकता कपूर की प्रोड्यूस्ड, 'भूत बंगला' 2 अप्रैल, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

akshay kumar
अगला लेख