'Emergency' की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल हुए Nitin Gadkari, कहा- जनता के सामने आएगा इतिहास का काला अध्याय
17 जनवरी को कंगना रनौत की मचअवेटेड फिल्म 'इमरजेंसी' सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. ऐसे में एक्ट्रेस ने फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी जहां केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी शामिल हुए. इस दौरान मंत्री जी ने कहा कि कंगना जी इस फिल्म के जरिए इतिहास के काले अध्याय को सामने लेकर आई है.

एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने नागपुर में अपनी अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' (Emergency) की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी. इसमें शनिवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और कंगना के 'इमरजेंसी' सह-कलाकार अनुपम खेर भी शामिल हुए. एक्स हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया गया, जिसमें कंगना ने फिल्म के बारे में बात की. जिसमें उन्होंने कहा, 'आज, हम वास्तव में फिल्म की पहली स्क्रीनिंग कर रहे हैं. इससे पहले, किसी ने भी फिल्म नहीं देखी थी. सेंसर बोर्ड बेहद सख्त था, और उन्होंने पूरी जांच की. हमें बहुत सारे सबूत और दस्तावेज उपलब्ध कराने थे. छह महीने के बाद संघर्ष के बाद, फिल्म आखिरकार तैयार है.'
नितिन गडकरी ने कहा, 'मैं पहली बार फिल्म देख रहा हूं, और मैंने देश में आपातकाल देखा है. आज कंगना जी ने आपातकाल का जो सच्चा इतिहास जनता के सामने रखा है, वह सही है. मुझे पूरा विश्वास है कि यह फिल्म जनता का भी समर्थन मिलेगा.' इससे पहले, कंगना ने इंस्टाग्राम पर स्क्रीनिंग से कुछ तस्वीरें शेयर की. एक फोटो में नितिन गडकरी, कंगना और अनुपम एक दूसरे से बात कर रहे हैं. कंगना ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'इमरजेंसी' @gadkari.nitin जी के साथ 17 जनवरी को रिलीज हो रही है.
तहे दिल से धन्यवाद देता हूं
'वहीं अपने एक्स हैंडल पर गडकरी ने कहा, 'आज नागपुर में मैं हमारे देश के इतिहास के काले अध्याय को इतनी प्रामाणिकता और excellence के साथ प्रेजेंट करने के लिए फिल्म प्रोड्यूसर्स और एक्टर्स को तहे दिल से धन्यवाद देता हूं, मैं सभी से इस फिल्म को देखने का आग्रह करता हूं, जो भारत के इतिहास के एक क्रिटिकल पीरियड को प्रेजेंट करती है.
इन किरदारों में दिखाई देंगे एक्टर्स
यह फिल्म 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसमें श्रेयस तलपड़े और दिवंगत सतीश कौशिक भी हैं. कंगना निर्देशित यह फिल्म पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी द्वारा 1975 से 1977 तक 21 महीने के लिए लगाए गए आपातकाल और उसके बाद के बारे में है. फिल्म में कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही है. फैंस अनुपम को दिवंगत राजनेता जयप्रकाश नारायण के रूप में, श्रेयस तलपड़े को युवा अटल बिहारी वाजपेयी के रूप में, मिलिंद सोमन को फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के रूप में, महिमा चौधरी को पुपुल जयकर के रूप में और दिवंगत सतीश कौशिक को जगजीवन राम के रूप में देखेंगे.