तलाक की अफवाहों के बीच Abhishek Bachachan ने दी शादीशुदा पुरुषों को एक खास एडवाइस
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में अलग-अलग अपीयरेंस के बाद ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन ने तलाक की अफवाहें उड़ा दीं. अब अभिषेक बच्चन ने इन अफवाहों के बीच शादीशुदा पुरुषों को एक सलाह दी है.

अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने हाल ही में एक अवार्ड शो में भाग लिया, जिसमें उन्होंने हालिया फिल्मों में अपनी परफॉरमेंस के बारे में बात करते हुए एक्टर ने मैरिड मैन के लिए एडवाइस शेयर की. जो अब ऐश्वर्या राय के साथ अलगाव की अफवाहों के बीच सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स 2024 में अपनी अपीयरेंस के दौरान, अभिषेक बच्चन से सवाल किया गया कि वह बैक-टू-बैक शानदार परफॉरमेंस कैसे करते हैं. इसका जवाब देते हुए एक्टर ने कहा, 'यह बहुत आसान है. इसका हमसे कोई लेना-देना नहीं है. हम वही करते हैं जो डायरेक्टर हमें करने को कहते हैं. चुप चाप काम करके घर आते हैं.'
पत्नी जो कहे करना होगा
जब होस्ट ने ह्यूमरस्ली जवाब का कम्पैरिजन पत्नी के इंट्रक्शंस को फॉलो करने से की, तो अभिषेक बच्चन ने एग्री करते में अपने कंधे ऊपर किए और चुटकी ली, 'हां... सभी मैरिड मैन को ऐसा करना होगा... जैसा आपकी पत्नी कहती है वैसा ही करें. बता दें कि यह बयान ऐश्वर्या राय बच्चन से उनके तलाक की अफवाहों के बीच आया है. काफी समय से अटकलें लगाई जा रही हैं कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की शादी में सब कुछ ठीक नहीं है.
बेटी के बर्थडे से गायब थे अभिषेक
हाल ही में आराध्या ने अपना 13वां बर्थडे सेलिब्रेट किया जिसमें उनकी मां ऐश्वर्या और नानी नजर आई. लेकिन पिता अभिषेक बेटी के बर्थडे सेलिब्रेशन से गायब रहे. यह तलाक की अफवाहें भी तक आनी शुरू हुई. जब ऐश्वर्या अनंत अंबानी की शादी में बिना अभिषेक के पहुंची. वहीं हल ही में एक दुबई इवेंट में पहुंची ऐश्वर्या राय के नाम से बच्चन सरनेम भी हटा मिला. जिससे उनके फैन काफी चिंतित हो गए थे. वहीं सोमवार को अमिताभ बच्चन ने एक क्रिप्टिक पोस्ट अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया. जिसमें उन्होंने गुस्से में कहा 'चुप.'. अब अभिषेक और ऐश्वर्या के तलाक की अफवाहों के बीच उनका ताजा ट्वीट वायरल हो गया है.
'बी हैप्पी' में दिखाई देंगे अभिषेक
बता दें कि लंबी डेटिंग के बाद साल 2007 में ऐश्वर्या राय ने अभिषेक बच्चन से शादी रचाई. दोनों ने साल 2011 में अपनी बेटी आराध्य का स्वागत किया. अभिषेक बच्चन ने हाल ही में शूजित सिरकार की फिल्म 'आई वांट टू टॉक' में एक ऐसे पिता की भूमिका निभाई है, जो कैंसर से पीड़ित है और जीवन बदल देने वाली सर्जरी का सामना कर रहा है और साथ ही बचपन से ही अपनी बेटी के साथ एक जटिल रिश्ते को निभा रहा है. जहां फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी परफॉरमेंस करने में असफल रही, वहीं अभिषेक के परफॉरमेंस ने क्रिटिक्स के साथ-साथ दर्शकों को भी प्रभावित किया. वह अगली बार फिल्म 'बी हैप्पी' में दिखाई देंगे और उनके पास पाइपलाइन में शाहरुख खान-स्टारर 'किंग' और अक्षय कुमार-स्टारर 'हाउसफुल 5' भी है.