'चुप रहो...' बहू-बेटे के तलाक की अटकलों के बीच Amitabh Bachachan का फूटा गुस्सा, शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट
काफी समय से ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन के बीच तलाक की अटकलें हैं. लेकिन अभी तक बच्चन परिवार से किसी ने चुप्पी नहीं तोड़ी है. वहीं अब दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन का इन अटकलों के प्रति गुस्सा फूटा है.
काफी समय से अटकलें लगाई जा रही हैं कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की शादी में सब कुछ ठीक नहीं है. इससे पहले, अमिताभ बच्चन ने अपने परिवार से जुड़ी अटकलों के बारे में एक लंबा क्रिप्टिक नोट शेयर किया था. अब अभिषेक और ऐश्वर्या के तलाक की अफवाहों के बीच उनका ताजा ट्वीट वायरल हो गया है. जिसमें उन्होंने गुस्से में कहा 'चुप.'
2 दिसंबर, 2024 के शुरुआती घंटों में, अमिताभ बच्चन ने अपने एक्स हैंडल पर लाल गुस्से वाली इमोजी के साथ लिखा, 'टी 5210 - चुप (चुप रहो)...' अब नेटिज़न्स ने अमिताभ बच्चन के ट्वीट पर तुरंत प्रतिक्रिया दी और जानना चाहा कि आखिर इस क्रिप्टिक पोस्ट का क्या मतलब है. एक यूजर ने पूछा, 'ये क्या था.' एक अन्य कॉमेंट्स सेक्शन में लिखा, 'यह एक शब्द हर जगह काम करता है....बेस्ट वर्ड.' एक अन्य ने कहा, 'आखिर किस को चुप करवाया जा रहा है.'
अटकलें झूठ हैं
बीते 21 नवंबर को, अमिताभ बच्चन ने टम्बलर पर अपने ब्लॉग पर लिखा और शेयर किया कि उन्होंने अपने परिवार के बारे में ज्यादा कुछ क्यों नहीं करते। उन्होंने कहा, 'अलग होने और जीवन में इसकी उपस्थिति पर विश्वास करने के लिए बहुत हिम्मत, दृढ़ विश्वास और ईमानदारी की जरूरत होती है... मैं परिवार के बारे में बहुत कम कहता हूं, क्योंकि यह मेरा डोमेन है और इसकी प्राइवेसी मेरे जरिए बनाए रखी जाती है...' अटकलों की बात करें तो उन्होंने आगे कहा, 'अटकलें तो अटकलें हैं... वे अटकलें बिना वेरिफिकेशन के झूठ हैं..'
शादी में तलाक की नौतब
बता दें कि पिछले कुछ समय से ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की शादी में तनाव बने रहने की खबरें सामने आ रही है. फैंस और मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि इस 17 साल की शादी में तलाक की नौतब चल रही है. इस स्टार कपल को सार्वजानिक तौर से कहीं भी साथ स्पॉट नहीं किया जाता। जिससे अटकलों को और भी हवा मिल जाती है. वहीं हल ही में एक दुबई इवेंट में पहुंची ऐश्वर्या राय के नाम से बच्चन सरनेम भी हटा मिला। जिससे उनके फैन काफी चिंतित हो गए थे. हालांकि ऐश और अभि ने अब तक इस मामले में चुप्पी बनाए रखी है. बता दें कि लंबी डेटिंग के बाद साल 2007 में ऐश्वर्या राय ने अभिषेक बच्चन से शादी रचाई। दोनों ने साल 2011 में अपनी बेटी आराध्य का स्वागत किया.





