Ananya Panday ने जीता फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड, बेस्ट फ्रेंड Suhana Khan ने जाहिर की खुशी
अनन्या पांडे और सुहाना खान इंडस्ट्री में बेस्ट फ्रेंड है. दोनों को अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता है. अब बीते रविवार अनन्या को फ़िल्मफ़ेयर बेस्ट एक्टर फीमेल - 'खो गए हम कहां' के लिए अवार्ड जीता.
अनन्या पांडे (Ananya Panday) और सुहाना खान (Suhana Khan) को अक्सर वेकेशन के दौरान स्पॉट किया जाता है. एक्ट्रेस होने के साथ यह दोनों बेस्ट फ्रेंड भी है. अब अनन्या के हालिया फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स जीत लिए सुहाना ने बीते रविवार को सेलिब्रेट किया.
सुहाना ने रविवार रात को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अनन्या की एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह ब्लैक टैंक टॉप में अपनी एल्बो को एक टेबल पर टिकाए हुए हैं और उनके सामने फिल्मफेयर अवार्ड रखा हुआ. वह आंखें बंद करके बहुत खुश लग रही है,मानो उसे कोई सपना साकार हो गया हो. सुहाना ने तस्वीर के साथ लिखा, 'सबसे अच्छी दोस्त और सबसे अच्छी एक्ट्रेस.
Image From Suhana Khan Instagram Story
क्रिटिकस की पसंद
अनन्या ने इसे अपनी स्टोरीज़ पर रीपोस्ट किया और लिखा, 'बेस्टी गर्ल.' इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अनन्या ने भी अपनी कई तस्वीरें शेयर की. जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, फ़िल्मफ़ेयर बेस्ट एक्टर फीमेल - 'खो गए हम कहां' के लिए क्रिटिकस की पसंद'.' एक्ट्रेस ने शाहरुख खान स्टारर फिल्म 'ओम शांति ओम' का आइकॉनिक डयलॉग का इस्तेमाल अपने कैप्शन में किया. उन्होंने लिखा, 'इतनी शिद्दत से मैंने तुम्हें पाने की कोशिश की है, हर जर्रे ने मुझे तुमसे मिलाने की साजिश की है धन्यवाद फिल्मफेयर.'
अवार्ड के साथ सोलो पोज़
अनन्या को बधाई देने वालों में मां भावना पांडे, कथित बॉयफ्रेंड वॉकर ब्लैंको, दोस्त और एंटरप्रन्योर नव्या नंदा और कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा शामिल हैं. अनन्या ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अवार्ड फंशन से अपनी तस्वीरें भी शेयर कीं. जिसमें फिल्मफेयर ट्रॉफी के साथ कई तस्वीरें थीं. जिनमें से एक में वह 'खो गए हम कहां' के डायरेक्टर अर्जुन वरैन सिंह के साथ नजर आ रही हैं. वहीं अनन्या ने अवार्ड के साथ कुछ सोलो पोज़ दिए.
'चांद मेरा दिल' में आएंगी नजर
अनन्या को आखिरी बार विक्रमादित्य मोटवाने की 'CTRL' में देखा गया था. जिसके लिए उन्हें पॉजिटिव रिव्यू मिला था. उनकी वेब सीरीज़ 'कॉल मी बे' भी थी, जो प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हुई थी. वह अगली बार 'चांद मेरा दिल' में लक्ष्य के साथ नजर आएंगी. अनन्या ने 2019 में पुनित मल्होत्रा की निर्देशित फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' 2 से एक्टिंग की शुरुआत की. जहां उन्होंने टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर किया. अपनी पहली फिल्म के लिए मिक्स्ड रिव्यू मिलने के बावजूद। उन्होंने पॉपुलर्टी हासिल की और जल्द ही अपनी अट्रैक्टिव स्क्रीन अपीयरेंस और यंग एनर्जी के लिए जानी जाने लगीं.





