Begin typing your search...

पापा Chunky Panday की फिल्म देखकर Ananya Panday हो जाती थी ट्रॉमाटाइज

अनन्या पांडे ने बताया कि उन्होंने बचपन में अपने पिता चंकी पांडे की फिल्में देखना बंद कर दिया था. एक्ट्रेस को आखिरी बार CTRL में देखा गया था अब वह अपनी अपकमिंग फिल्म 'चांद मेरा दिल' में नजर आएंगी.

पापा Chunky Panday की फिल्म देखकर Ananya Panday हो जाती थी ट्रॉमाटाइज
X
( Image Source:  Instagram : ananyapanday )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 1 Dec 2024 7:53 AM

अनन्या पांडे (Ananya Panday) छोटी उम्र से ही अपने पिता चंकी पांडे की फिल्में देखने से बचती थीं. ऐसा खुद एक्ट्रेस अपने एक नए इंटरव्यू में कह रही है. वी आर युवा के साथ एक नए इंटरव्यू में, अनन्या ने खुलासा किया कि बचपन में उनकी कई फिल्में देखने से उन्हें ट्रॉमाटाइज हुआ था और इसी वजह से, उन्होंने अपनी पापा की ज्यादातर फिल्में नहीं देखी.

इंटरव्यू के दौरान अनन्या ने कबूल किया, 'मैं पापा की फिल्में ज्यादा नहीं देखती थी क्योंकि मुझे बहुत डर लगता था कि आप फिल्म में मरने वाले हैं. मुझे याद है जब मैं छोटी थी और डी कंपनी देखी थी और अचानक आपको गोली लग गई और फिल्म में उनकी मौत हो गई. मुझे लगा कि यह रियल में हो रहा है, भले ही पापा मेरे ठीक बगल में बैठे थे. लेकिन मैं सदमे में था, इसलिए मैंने पापा की बहुत सारी फिल्में नहीं देखीं क्योंकि मुझे लगा कि पापा उन सभी में मरने वाले थे.'

यह शायद मेरे डीएनए में है

अनन्या ने आगे कहा, 'जब मैं एक एक्टर बनना चाहती थी, तो मैंने पापा के जैसा ही सोचा क्योंकि मैंने जिस तरह की फिल्में देखीं, वे बड़े पैमाने पर कमर्शियल थीं. मैं अब भी उनसे प्यार करती हूं. मैं बस इतना ही देख पाई मुझे नहीं पता था कि करने को कुछ और है. यह शायद मेरे डीएनए में है. यहां तक ​​कि अपनी पहली तीन फिल्मों में भी, मुझे नहीं पता था कि मैं किरदार के लिए कुछ योगदान दे सकती हूं या नहीं. जब मैंने 'गहराइयां' की तो शकुन बत्रा ने मुझे सच में एक एक्टर की तरह सोचने के लिए मजबूर किया. मैंने उस प्रोसेस को बहुत एन्जॉय किया.'

'चांद मेरा दिल' आएंगी नजर

अनन्या को आखिरी बार विक्रमादित्य मोटवाने की 'CTRL' में देखा गया था. जिसके लिए उन्हें पॉजिटिव रिव्यू मिला था. उनकी वेब सीरीज़ 'कॉल मी बे' भी थी, जो प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हुई थी. वह अगली बार 'चांद मेरा दिल' में लक्ष्य के साथ नजर आएंगी. अनन्या ने 2019 में पुनित मल्होत्रा की निर्देशित फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' 2 से एक्टिंग की शुरुआत की. जहां उन्होंने टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर किया. अपनी पहली फिल्म के लिए मिक्स्ड रिव्यू मिलने के बावजूद। उन्होंने पॉपुलर्टी हासिल की और जल्द ही अपनी अट्रैक्टिव स्क्रीन अपीयरेंस और यंग एनर्जी के लिए जानी जाने लगीं.

अगला लेख