Begin typing your search...

जब 'Pyaar Ka Punchnama' के ऑडिशन में रिजेक्ट हो गई थी Rajkummar Rao की वाइफ Patralekha

'प्यार का पंचनामा' में कार्तिक आर्यन, नुसरत भरुचा, सनी सिंह, दिव्येंदु, ओमकार कपूर, इशिता राज शर्मा और सोनाली सेगल शामिल थे. हालांकि एक और चेहरा इस कास्ट में शामिल हो सकता था. लेकिन लव रंजन ने पत्रलेखा को रिजेक्ट कर दिया.

जब Pyaar Ka Punchnama के ऑडिशन में रिजेक्ट हो गई थी Rajkummar Rao की वाइफ Patralekha
X
( Image Source:  Instagram : patralekhaa )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 30 Nov 2024 7:53 PM

2014 में 'सिटीलाइट्स' से डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस पत्रलेखा ने प्यार का 'पंचनामा' के लिए ऑडिशन दिया था. अब एक नए इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया है कि डायरेक्टर लव रंजन ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया था. मशबला इंडिया के साथ एक इंटरव्यू में, पत्रलेखा ने अपने अनुभव पर बात की और बताया कि उन्होंने रिजेक्शन को कैसे संभाला.

पत्रलेखा ने कहा, 'सिटीलाइट्स से पहले 'मैं प्यार का पंचनामा' 2 के लिए ऑडिशन दे रही थी. लव सर ऑडिशन ले रहे थे, और उनके ऑडिशन हमेशा बहुत डिटेलिंग होते हैं. वहां नुसरत, कार्तिक, ओमकार, सनी और कई अन्य लड़कियां थीं. ये तीन-चार लोग फाइनल हो चुके थे और इन्हें 2 और नए चेहरे चाहिए थे.' एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'मैंने ऑडिशन दिया और मुझे लगा कि ये रोल मुझे मिलेगा. जब मैं जिम में थी तब मुझे लव रंजन का फोन आया और उन्होंने मुझे अपने ऑफिस आने को कहा. मैं बहुत एक्साइटेड हो गई. मैं वहां खूब अच्छे से तैयार होकर गई.

मुझे बहुत बुरा लगा

उन्होंने आगे कहा, 'उन्होंने मुझे बैठाया और वहां कोई नहीं था, सिर्फ मैं और वो थे. मैंने मन में सोचा कि वह खुशखबरी सुनाएंगे और लोग फूल, चॉकलेट और केक लेकर आएंगे। लेकिन उन्होंने मुझसे कहा कि यह जाने दो.... यह सुनकर मुझे बहुत बुरा लगा. मैंने सोचा वह मुझे कैसे बुला सकते हैं और मेरे सामने यह कह सकते हैं कि यह अच्छा नहीं है.' एक्ट्रेस का कहना है कि इसके बाद वह बाहर आ गई और बेहद परेशान थी क्योंकि उन्हें एहसास हुआ कि एक कलाकार के तौर पर लव रंजन ने उन्हें काम रिस्पेक्ट दी. एक्ट्रेस ने कहा, 'वह मुझे अपने ऑफिस बुलाते हैं और कहते हैं बेटा नहीं होपाया, लेकिन हम आगे जाके काम करेंगे.'

इन प्रोजेक्ट्स में किया है काम

उन्होंने कहा कि यह काफी था इसलिए आज उन्हें फिल्म 'वाइल्ड वाइल्ड पंजाब' मिली है. पत्रलेखा ने अपना वेब डेब्यू 'बोस: डेड/अलाइव' (2017) से किया. उन्होंने 'लव गेम्स', 'नानू की जानू', 'बदनाम गली', 'वाइल्ड वाइल्ड पंजाब', 'चीयर्स', 'तीरंदाज़' और 'आईसी 814: द कंधार हाईजैक' जैसी प्रोजेक्ट्स में काम किया है. पत्रलेखा बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव की पत्नी हैं. दस डेटिंग करने के बाद दोनों ने साल 2021 में शादी रचाई.

अगला लेख