Begin typing your search...

वो राक्षस आतंकवादी... Farhana Bhatt को लेकर ये क्या बोल गई Amaal Mallik की आंटी, नेटिज़न्स ने लगाई क्लास

‘बिग बॉस 19’ की कंटेस्टेंट फरहाना भट्ट को लेकर सिंगर अमाल मलिक की आंटी रोशन गैरी का बयान सोशल मीडिया पर बवाल मचा रहा है. एक इंटरव्यू के दौरान रोशन गैरी ने फरहाना को 'राक्षस' और 'आतंकवादी' कह दिया, जिसके बाद नेटिज़न्स ने उन्हें आड़े हाथों ले लिया. वीडियो वायरल होने के बाद लोग उनकी भाषा और सोच पर सवाल उठा रहे हैं.

वो राक्षस आतंकवादी... Farhana Bhatt को लेकर ये क्या बोल गई Amaal Mallik की आंटी, नेटिज़न्स ने लगाई क्लास
X
( Image Source:  instagram-@farrhana_bhatt )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 21 Oct 2025 4:56 PM IST

टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ इन दिनों सिर्फ घर के अंदर नहीं, बल्कि बाहर भी सुर्खियों में है. वजह हैं कंटेस्टेंट फरहाना भट्ट. शो में अपने बेबाक अंदाज़ और तीखे तेवरों के लिए जानी जाने वाली फरहाना भट्ट एक बार फिर लाइमलाइट में आ गई हैं. दरअसल अमाल की आंटी ने फरहाना को आतंकवादी कहा है.

रोशन गैरी ने एक इंटरव्यू में फरहाना को आतंकवादी के साथ-साथ राक्षस भी बोला है. उनके इस बयान ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी है, और लोग इसे सांप्रदायिक रंग देने का आरोप लगा रहे हैं.

फरहाना और अमाल की लड़ाई

फरहाना भट्ट ‘बिग बॉस 19’ की शुरुआत से ही विवादों में रही हैं. नीलम गिरी से उनकी तनातनी तो लगभग हर एपिसोड में देखने को मिलती है. उन्होंने अभिषेक बजाज, शहबाज बदेशा और हाल ही में अमाल मलिक से भी झगड़ा किया. पिछले हफ्ते फरहाना और अमाल के बीच हुई तीखी बहस के दौरान दोनों ने एक-दूसरे को अपशब्द कहे. मामला तब और बिगड़ गया जब फरहाना ने सिंगर के परिवार को लेकर टिप्पणी कर दी, जिससे अमाल की आंटी रोशन गैरी भड़क उठीं.

फरहाना को बताया आतंकवादी

एक वायरल वीडियो में अमाल मलिक की आंटी रोशन गैरी फरहाना भट्ट को “आतंकवादी” कहते हुए नजर आ रही हैं. उनका कहना था, “जो खून पीने के बाद हंसते हैं, वे राक्षस होते हैं… वह ऐसी ही है.” हालांकि कुछ ही देर बाद उन्होंने अपने शब्दों के लिए माफी मांगी, लेकिन तब तक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका था. लोगों ने इस बयान को नफरत फैलाने वाला और बेहद गैर-जिम्मेदाराना बताया.

कौन हैं फरहाना भट्ट?

फरहाना भट्ट एक एक्ट्रेस बैं, जिन्हें फिल्मों ‘लैला मजनूं’ (2018) और ‘नोटबुक’ (2019) में उनके अभिनय के लिए जाना जाता है. उन्होंने साल 2016 में सनी कौशल के साथ फिल्म ‘एसएमटीटी’ से बॉलीवुड में कदम रखा था. फरहाना ने अब तक एसकेएफ, बालाजी टेलीफिल्म्स, यशराज फिल्म्स, फ्राइडे फिल्मवर्क्स और धर्मा प्रोडक्शंस जैसे बड़े प्रोडक्शन हाउस के साथ काम किया है. फरहाना ने मास कम्युनिकेशन और जर्नलिज्म में ऑनर्स डिग्री ली है और अनुपम खेर के ‘एक्टर प्रिपेयर्स’ से एक्टिंग का डिप्लोमा किया है. फिल्मों के अलावा, फरहाना ने टी-सीरीज़, स्पीड रिकॉर्ड्स और ज़ी म्यूज़िक जैसे म्यूज़िक लेबल्स के साथ कई म्यूज़िक वीडियो में भी काम किया है.

bigg boss 19salman khan
अगला लेख