मंजू असरानी से ‘नमक हराम’ के सेट पर हुआ था प्यार, भतीजा है संपत्ति का वारिस; जानें असरानी के परिवार में कौन-कौन?
Asrani Family Tree: बॉलीवुड एक्टर असरानी सोमवार को 84 साल की उम्र में निधन हो गया. वह लंबे समय से सांस संबंधी समस्या से जूझ रहे थे. एक्टर के परिवार ने कल ही उनका अंतिम संस्कार कर दिया और फिर जानकारी मीडिया को दी.

Asrani Family Tree: बॉलीवुड एक्टर असरानी, जिनका असली नाम गोवर्धन असरानी था अब इस दुनिया में नहीं रहे. सोमवार दिवाली के मौके पर उनका 84 साल की उम्र में मुंबई में निधन हो गया. इस खबर से पूरी फिल्म इंडस्ट्री, उनके परिजन-दोस्त सभी दुखी है. परिवार ने असरानी का अंतिम संस्कार उसी दिन कर दिया, फिर मीडिया में एक्टर की मृत्यु के बारे में बताया.
असरानी के जाने से उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है. परिवार के सदस्य त्योहारों के मौके पर आंखों में आंसू लिए बैठे हैं. एक्टर के फैंस और चाहने वाले उनकी आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं. आज हम आपको असरानी की फैमिली में कौन-कौन हैं उनके बारे में बताने वाले हैं.
असरानी का परिवार
असरानी का जन्म जयपुर में 1 जनवरी 1941 को हुआ था. उनके परिवार में उनके माता-पिता, चार बहनें और तीन भाई (दो बड़े और एक छोटे) थे. उनके पिता एक कालीन व्यापारी थे. असरानी ने एक्ट्रेस मंजू से शादी की, जो 1970 और 80 के दशक में फिल्मों में काम करती थीं.
मंजू से पहली मुलाकात और शादी
उनकी शादी के बाद भी मंजू फिल्मों में काम करती रहीं और बाद में 1990 के दशक में फिल्म निर्देशन में भी हाथ आजमाया. असरानी और मंजू की कोई संतान नहीं थी. असरानी का फिल्मी करियर 1960 के दशक में शुरू हुआ था. उन्होंने 350 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया. उनकी सबसे प्रसिद्ध भूमिका 1975 की फिल्म 'शोले' में जेलर की थी, जिसे दर्शकों ने बेहद सराहा. उन्होंने राजेश खन्ना के साथ भी कई फिल्मों में काम किया.
असरानी और मंजू असरानी की प्रेम कहानी बॉलीवुड के सेट पर शुरू हुई थी. दोनों की मुलाकात फिल्म 'नमक हलाल' के सेट पर हुई थी, जहां उनकी दोस्ती धीरे-धीरे गहरी होती गई. इस फिल्म में असरानी कॉमेडियन एक्टर का रोल निभा रहे थे जबकि मंजू भी एक अभिनेत्री के रूप में काम कर रही थी.
क्या थी अंतिम इच्छा?
असरानी की अंतिम इच्छा थी कि उनकी मृत्यु के बाद, उनका अंतिम संस्कार सांताक्रूज श्मशान घाट पर उनके परिवार के करीबी सदस्यों की उपस्थिति में हो और परिवार ने ऐसा ही किया. असरानी ने अपनी पत्नी मंजू से कहा था, सब शांति से खत्म करना है, किसी को कुछ नहीं बताना.
अनुपम खेर की आंखें नम
असरानी के निधन पर बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने X पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, प्रिय असरानी जी! आपकी शख्सियत ने दुनिया को बेहतर बनाया, पर्दे पर और पर्दे के बाहर भी! हम आपको मिस करेंगे, लेकिन सिनेमा और आपकी हंसी की कला हमें हमेशा जिंदा रखेगी. ओम शांति!
अनुपम खेर ने आगे बताया कि अभी थोड़ी देर पहले मुझे असरानी जी के निधन की खबर मिली, और मेरा मन बहुत उदास हो गया. पिछले हफ्ते ही उनसे बात हुई थी. वह मेरे एक्टिंग स्कूल में मास्टर क्लास लेना चाहते थे. वह यात्रा कर रहे थे और कह रहे थे कि मैं शूटिंग कर रहा हूं.