Begin typing your search...

कौन थे बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता असरानी? 84 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा, दिवाली पर दिए थे ये शुभकामनाएं

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और हास्य कलाकार गोवर्धन असरानी का सोमवार को निधन हो गया. 84 वर्षीय असरानी ने पांच दशक से अधिक लंबे करियर में 350 से ज्यादा फिल्मों में काम किया और अपने बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों के दिलों में अमिट छाप छोड़ी. राजस्थान के जयपुर में ब्रिटिश शासन काल के दौरान जन्मे असरानी ने हिंदी सिनेमा में एक ऐसी जगह बनाई, जहां उनकी पहचान सिर्फ एक अभिनेता नहीं बल्कि “कॉमेडी के बादशाह” के रूप में हुई.

कौन थे बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता असरानी? 84 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा, दिवाली पर दिए थे ये शुभकामनाएं
X
( Image Source:  Social Media )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 20 Oct 2025 9:01 PM IST

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और हास्य कलाकार गोवर्धन असरानी का सोमवार को निधन हो गया. 84 वर्षीय असरानी ने पांच दशक से अधिक लंबे करियर में 350 से ज्यादा फिल्मों में काम किया और अपने बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों के दिलों में अमिट छाप छोड़ी. राजस्थान के जयपुर में ब्रिटिश शासन काल के दौरान जन्मे असरानी ने हिंदी सिनेमा में एक ऐसी जगह बनाई, जहां उनकी पहचान सिर्फ एक अभिनेता नहीं बल्कि “कॉमेडी के बादशाह” के रूप में हुई.

उनके निधन से ठीक कुछ घंटे पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों को दिवाली की शुभकामनाएं दी थीं. लंबे समय से बीमार चल रहे असरानी का मुंबई के सांताक्रूज़ श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया. न्यूज़ एजेंसी ANI ने उनके अंतिम संस्कार की तस्वीरें साझा कीं, जिसमें परिवार और करीबी मौजूद थे.

70 के दशक में मिली थी पहचान ‘मेरे अपने’ से

असरानी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1970 के दशक में फिल्म ‘मेरे अपने’ से की थी. इसके बाद उन्होंने ‘शोले’, ‘चुपके चुपके’, ‘आबंरा’, ‘गोलमाल’ और ‘छोटी बहू’ जैसी अनगिनत फिल्मों में अपनी अदाकारी से लोगों को हंसाया और रुलाया.उनकी डायलॉग डिलीवरी, मासूमियत भरा चेहरा और टाइमिंग ने उन्हें भारतीय सिनेमा के सबसे प्यारे कॉमेडियन में शामिल कर दिया.

परिवार और प्रशंसकों में शोक की लहर

असरानी के निधन की खबर से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है. कई कलाकारों ने सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. अभिनेता परेश रावल ने लिखा, “हमने एक सच्चे कलाकार को खो दिया, जिन्होंने अपनी कॉमेडी से जीवन में खुशियां भर दीं.” फैंस ने भी असरानी के पुराने क्लासिक डायलॉग्स शेयर करते हुए उन्हें “एवरग्रीन कॉमेडी आइकॉन” बताया.

सोशल मीडिया पर आखिरी पोस्ट बनी याद

निधन से कुछ घंटे पहले असरानी ने दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए लिखा था- “रोशनी और खुशियां सबके जीवन में बनी रहें.” कुछ ही समय बाद उनकी मृत्यु की खबर आने से फैंस स्तब्ध रह गए. पांच दशकों के इस यादगार सफर में असरानी ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में हास्य का एक अलग अध्याय लिखा. वे न सिर्फ अभिनेता बल्कि निर्देशक और थिएटर कलाकार के रूप में भी सक्रिय रहे. उनकी कमी हिंदी सिनेमा को लंबे समय तक महसूस होगी.

कौन थे बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता असरानी?

गोवर्धन असरानी, जिन्हें दुनिया भर में सिर्फ "असरानी" के नाम से जाना जाता है, हिंदी सिनेमा के सबसे प्यारे और प्रतिभाशाली हास्य अभिनेताओं में से एक थे. 1 जनवरी 1940 को जयपुर (राजस्थान) में जन्मे असरानी ने अपने करियर में 350 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया. वे ऐसे अभिनेता थे जिन्होंने गंभीर से लेकर हास्य तक हर किरदार में जान डाल दी.

bollywood
अगला लेख