Begin typing your search...

क्या बलूचिस्तान पाकिस्तान से अलग? सलमान ने ऐसा क्या कह दिया कि मच गया बवाल- Video देख पाक में हंगामा तय

रियाद में आयोजित जॉय फोरम 2025 में सलमान खान के बयान ने नया बवाल खड़ा कर दिया. उन्होंने कहा, “यहां बलूचिस्तान, अफगानिस्तान और पाकिस्तान के लोग काम कर रहे हैं.” इस बयान में सलमान ने बलूचिस्तान को पाकिस्तान से अलग ज़िक्र किया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया. कई लोगों ने इसे “स्लिप ऑफ टंग” कहा, तो कुछ ने माना कि उन्होंने जानबूझकर बलूच पहचान को अलग दिखाया.

क्या बलूचिस्तान पाकिस्तान से अलग? सलमान ने ऐसा क्या कह दिया कि मच गया बवाल- Video देख पाक में हंगामा तय
X
( Image Source:  beingsalmankhan- instagram )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Published on: 20 Oct 2025 2:52 PM

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपने एक बयान को लेकर चर्चा में हैं. सऊदी अरब के Joy Forum 2025 में उन्होंने मंच से ऐसा कुछ कहा जिसने सोशल मीडिया पर सियासी बहस छेड़ दी. सलमान खान ने अपने भाषण में कहा, 'यहां बलूचिस्तान, अफगानिस्तान और पाकिस्तान के लोग काम कर रहे हैं…' और बस यही एक लाइन लोगों को सोचने पर मजबूर कर गई कि क्या यह महज़ जुबान फिसलना था या इसमें कोई राजनीतिक संकेत छिपा था? कार्यक्रम में शाहरुख खान और आमिर खान भी मौजूद थे. सलमान के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही कई यूजर्स ने इसे 'गेम-चेंजर लाइन' बताया, जबकि कुछ ने इसे गलती करार दिया.

सलमान बोले – सऊदी अरब में हर भाषा की फिल्में सुपरहिट

Joy Forum 2025 के मंच पर सलमान खान ने कहा, 'अभी अगर आप यहां (सऊदी अरब) में कोई हिंदी फिल्म बनाकर रिलीज करते हैं, तो वह सुपरहिट होगी. अगर आप तमिल, तेलुगु या मलयाली फिल्म बनाते हैं, तो वह सैकड़ों करोड़ का कारोबार करेगी, क्योंकि यहां दूसरे देशों से बहुत से लोग आए हैं.

आगे कहा कि, यहां बलूचिस्तान के लोग हैं, अफगानिस्तान के लोग हैं, पाकिस्तान के लोग हैं... सब यहां काम कर रहे हैं.' उनका मकसद खाड़ी देशों में काम करने वाले दक्षिण एशियाई समुदायों की विविधता को दिखाना था, लेकिन 'बलूचिस्तान' को 'पाकिस्तान' से अलग बताने पर राजनीतिक हलचल मच गई.

सोशल मीडिया पर उठी बहस - Slip of Tongue या राजनीतिक संकेत?

वीडियो सामने आने के बाद पत्रकार स्मिता प्रकाश ने X (पूर्व ट्विटर) पर लिखा कि 'मुझे नहीं पता यह जुबान फिसलना था या नहीं, लेकिन यह कमाल है! सलमान खान ने 'बलूचिस्तान के लोगों' को 'पाकिस्तान के लोगों' से अलग बताया है. एक अन्य यूजर ने लिखा कि क्या सलमान खान की जुबान फिसली थी या ये जानबूझकर दिया गया इशारा था कि बलूचिस्तान एक स्वतंत्र क्षेत्र है? वो भी तब, जब आमिर खान और शाहरुख खान मंच पर मौजूद थे?"

इस पर सोशल मीडिया पर बंटे हुए विचार देखने को मिले. कुछ लोगों ने कहा यह बस जुबान फिसलना था, जबकि कुछ ने दावा किया कि सलमान खान ने “जानबूझकर” बलूच पहचान को अलग से रेखांकित किया. कई बलूच अकाउंट्स ने इसे “सच बोलने वाला बयान” बताया और कहा कि सलमान खान ने “दुनिया के सामने हमारी पहचान को मान्यता दी.”

बलूचिस्तान का इतिहास और अलग पहचान

बलूचिस्तान पाकिस्तान का सबसे बड़ा प्रांत है, लेकिन लंबे समय से यहां आत्मनिर्णय और स्वायत्तता को लेकर आंदोलन चल रहा है.इस क्षेत्र में कई बार बगावतें और हिंसक झड़पें हो चुकी हैं. यह इलाका न केवल ग्वादर पोर्ट और चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (CPEC) के कारण रणनीतिक रूप से अहम है, बल्कि देश के गैस उत्पादन में भी इसकी बड़ी भूमिका है.बावजूद इसके, स्थानीय लोग खुद को पाकिस्तान की बाकी आबादी से अलग मानते हैं और शिकायत करते हैं कि केंद्र सरकार ने उनके विकास की अनदेखी की है.

तीन देशों में बंटा है बलूचिस्तान

ऐतिहासिक रूप से बलूचिस्तान सिर्फ पाकिस्तान तक सीमित नहीं है.इसका एक हिस्सा अफगानिस्तान में और दूसरा हिस्सा ईरान (सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत) में आता है.यही वजह है कि बलूच समुदाय अक्सर अपनी पहचान को स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में देखता है.

salman khan
अगला लेख