BB19 Weekend Ka Vaar: दिवाली एपिसोड में Thamma फिल्म की स्टार कास्ट के साथ मस्ती, इमोशंस और ड्रामे की भरपूर रात!
BB19 Weekend Ka Vaar: बिग बॉस-19 दिवाली स्पेशल एपिसोड में कंटेस्टेंट्स को उनके परिवारों से मिले स्पेशल वीडियो मैसेज ने कई को भावुक कर दिया. शो में पहुंचे सिंगर शान ने बिग बॉस की तरफ से कंटेस्टेंट्स को दिवाली का तोहफा देते हुए 'नो एविक्शन' का ऐलान किया.

BB 19 Weekend Ka Vaar: बिग बॉस 19 सीजन (BB 19) जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, शो मजेदार होता जा रहा है. हर एपिसोड में नया ड्रामा और हंगामा देखने को मिलता है. इस बार का वीकेंड का वार दिवाली स्पेशल रहा. सभी कंटेस्टेंट्स और शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) ट्रेडिशनल लुक में नजर आएं. मस्ती मजाक के साथ सलमान ने सबकी क्लास भी लगाई.
BB 19 के दिवाली स्पेशल एपिसोड को सलमान खान की जगह अपकमिंग फिल्म 'थामा' की स्टार कास्ट ने होस्टिंग की जिम्मेदारी संभाली. एपिसोड की शुरुआत सिंगर जैस्मीन सैंडल्स की धमाकेदार एंट्री से हुई, जिन्होंने अपने लेटेस्ट एल्बम 'लीगल रॉबरी' के गाने गाए.
मस्ती से भरा रहा वीकेंड एपिसोड
दिवाली के एपिसोज में सिंगर शान भी मंच पर पहुंचे, जिससे वीकेंड का वार और खास हो गया. इस दौरान, 'थामा' फिल्म के सितारे आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने भी शो में पहुंचे. उन्होंने घरवालों के साथ दिवाली का जश्न मनाया. सभी ने गेम खेले और सवाल-जवाब हुए.
नहीं हुआ एविक्शन
इस सप्ताह 'Bigg Boss 19' के घर में चार कंटेस्टेंट्स गौरव खन्ना, मृदुल तिवारी, नीलम गिरी और मालती चहर नॉमिनेटेड थे, लेकिन शो में पहुंचे सिंगर शान ने बिग बॉस की तरफ से कंटेस्टेंट्स को दिवाली का तोहफा देते हुए 'नो एविक्शन' का ऐलान किया. इसका मतलब है कि इस सप्ताह घर से कोई भी सदस्य बेघर नहीं हुआ, जिससे सभी कंटेस्टेंट्स सेफ हो गए.
गिफ्ट देख इमोशनल हुए कंटेस्टेंट्स
दिवाली स्पेशल एपिसोड में कंटेस्टेंट्स को उनके परिवारों से मिले स्पेशल वीडियो मैसेज ने कई को भावुक कर दिया. नेहल चूड़ासमा ने जब अपने भाई का वीडियो देखा, तो वह फूट-फूटकर रो पड़ीं. फरहाना भट्ट भी अपनी मां की बातें सुनकर इमोशनल हो गईं. वहीं शहबाज गिल के लिए उनकी बहन शहनाज गिल ने प्यार भेजा और उन्हें सलाह दी कि वह अपने गेम पर फोकस करें, जिसे सुनकर शहबाज भी भावुक हो गए.
मालती ने खोली तान्या की पोल
बिग बॉस 19 के घर से एक नया वीडियो सामने आया, जिसमें मालती सभी घरवालों के सामने तान्या मित्तल की पोल खोलते नजर आ रही है. उन्होंने कहा कि तान्या पर इतने मीम क्यों बन रहे हैं. वह बहुत सती सावित्री बनती है ना. अभिषेक ने कहा, वह साड़ी पहनती है ना. मालती कहती है, तुम्हें बस एक साइड पता है. तान्या के कई वीडियो हैं, जिसमें वह मिनी स्कर्ट में भी नजर आई है. अब पता चला कि वो मीम मटेरियल क्यों है.