मुंबई में अपना घर और... जानें कितनी है अंग्रेजों के जमाने के जेलर 'असरानी' की नेटवर्थ, नहीं है अपनी संतान
बॉलीवुड के लोकप्रिय कॉमेडियन और ‘अंग्रेजों के जमाने के जेलर’ के रूप में पहचाने जाने वाले गोवर्धन असरानी ने दशकों तक दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान बिखेरी. फिल्मों में उनकी कॉमिक टाइमिंग और यादगार डायलॉग्स ने उन्हें हमेशा खास जगह दी. असरानी ने अपने फिल्मी करियर में ‘गुड्डी’, ‘शोले’, ‘भूल भुलैया’, ‘धमाल’, ‘वेलकम’ जैसी हिट फिल्मों में अभिनय किया और आज भी फैंस उन्हें इसी अंदाज में याद करते हैं.

‘अंग्रेजों के ज़माने के जेलर’ यह डायलॉग सुनते ही दिमाग में गोवर्धन असरानी की तस्वीर सामने आ जाती है, लेकिन अब आवाज खामोश हो गई है. बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर गोवर्धन असरानी अब इस दुनिया में नहीं रहे. सोमवार शाम करीब चार बजे उन्होंने अंतिम सांस ली.
असरानी जी के जाने की खबर सुनकर पूरा फिल्म जगत और उनके चाहने वाले सदमे में हैं. वो शख्स जिसने पर्दे पर हंसी-ठिठोली के ज़रिए सबको खुश किया, खुद खामोशी में अलविदा कह गया. असरानी ने एक्ट्रेस मंजू से शादी रचाई थी. चलिए जानते हैं एक्टर की कितनी है नेट वर्थ.
जयपुर से मुंबई तक का सफर
असरानी जयपुर के सिंधी हिंदू परिवार में पैदा हुए थे. बचपन से ही उन्हें एक्टिंग का शौक था. यही शौक उन्हें एफटीआईआई (FTII) पुणे तक ले गया, जहां उन्होंने अभिनय की बारीकियां सीखीं. उनकी खासियत थी कि वे हर किरदार में जान डाल देते थे, चाहे वह गंभीर हो या मज़ेदार. ‘गुड्डी’, ‘शोले’, ‘धमाल’, ‘भूल भुलैया’ और ‘वेलकम’ जैसी फिल्मों में उन्होंने कॉमेडी को ज़िंदगी की सच्चाई से जोड़ा. उनका अंदाज़ दर्शकों को हमेशा अपनेपन से भर देता था.
असरानी की नेट वर्थ
असरानी ने एक्ट्रेस मंजू बंसल से शादी रचाई थी. यह बॉलीवुड का सबसे प्यारा कपल था, हालांकि, इस शादी से दोनों की कोई औलाद नहीं है. ऐसे में रिपोर्ट्स के मुताबिक, असरानी अपनी पत्नी के लिए 48 करोड़ रुपये की संपत्ति छोड़कर गए हैं.
एक्टर की अंतिम इच्छा
असरानी की अंतिम इच्छा थी कि उनके निधन के बाद कोई शोरगुल या भीड़ न हो. इसलिए मुंबई के सांताक्रूज श्मशान घाट पर उनके अंतिम संस्कार में केवल परिवार और कुछ करीबी दोस्त मौजूद थे. वो चले गए, लेकिन उनकी मुस्कान, उनके डायलॉग और उनकी कॉमिक टाइमिंग सदियों तक लोगों के चेहरों पर वही पुरानी हंसी लौटाती रहेगी.
असरानी की आखिरी फिल्म
असरानी को आखिरी बार फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ में देखा गया था. इस फिल्म में भी उन्होंने हमेशा की तरह अच्छा काम किया. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो इस फिल्म के लिए एक्टर ने 45 लाख रुपये चार्ज किए थे. यह उनके आम फीस 50 लाख रुपये के करीब थी. यह कहना गलत नहीं होगा कि बॉलीवुड में उन्होंने हमेशा सपोर्टिंग रोल्स को भी दमदार बनाया.