Begin typing your search...

VIDEO: Bigg Boss 19 में Farhana Bhatt के Viral स्मोकिंग दावे का सच क्या? सोशल में मचा हल्ला

बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट फरहाना भट्ट इस वक्त सोशल मीडिया पर सुर्खियों में हैं. दरअसल, शो से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि फरहाना स्मोकिंग करती हैं. वीडियो में उन्हें स्मोकिंग ज़ोन से बाहर आते और फिर चेहरा छुपाते हुए देखा गया. इसी के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें "सुट्टा बाज फरहाना" कहकर ट्रोल करना शुरू कर दिया. हालांकि, वीडियो की सच्चाई पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन ऑनलाइन बहस लगातार बढ़ रही है.

VIDEO: Bigg Boss 19 में Farhana Bhatt के Viral स्मोकिंग दावे का सच क्या? सोशल में मचा हल्ला
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 3 Oct 2025 8:54 PM IST

Bigg Boss 19 के इस सीज़न में ड्रामा अपने चरम पर है. घर के अंदर कैप्टेंसी टास्क और जंगल थीम के असाइनमेंट ने प्रतियोगियों के बीच तूफ़ानी मुकाबला पैदा कर दिया है. इस हफ्ते फरहाना भट्ट को घर का कैप्टन चुना गया, लेकिन उनका समय इतना भी शांतिपूर्ण नहीं रहा. हाल ही में सोशल मीडिया पर फरहाना भट्ट का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि फरहाना स्मोकिंग जोन से बाहर निकलती हैं और मुंह छुपाते हुए नजर आती हैं. यूजर्स वीडियो शेयर कर उन्हें 'सुट्टा बाज' बता रहे हैं और मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं. इन किसी दावे की पुष्टि स्टेट मिरर हिंदी नहीं करता है यह सोशल मीडिया में वायरल हो रहे दावे और वीडियो मीम्म के आधार पर है.

बिग बॉस में कैप्टेंसी का ड्रामा

इस हफ्ते फरहाना भट्ट को घर का कैप्टन चुना गया था. उनके मुकाबले अधिकतर घरवालों ने गौरव खन्ना की बजाय फरहाना को पसंद किया. कैप्टेंसी टास्क में जंगल थीम वाले असाइनमेंट ने खेल को और रोमांचक बना दिया. प्रतियोगियों को कैप्टन बनने के लिए एक-दूसरे को एलिमिनेट करना था. अभिषेक बाजाज और अमाल मलिक के बीच टास्क के दौरान बड़ा altercation हुआ. अमाल मलिक ने कहा कि उन्हें अश्नूर की बातें समझ नहीं आ रही और वह भौंक रही हैं.इस पर अभिषेक क्रोधित हो गए और दोनों के बीच टकराव बढ़ गया.

सोशल मीडिया में फरहाना की वायरल वीडियो

वीडियो में फरहाना को स्मोकिंग जोन से बाहर निकलते हुए और मुंह छुपाते हुए देखा जा सकता है.सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे जमकर शेयर किया और फरहाना को ‘सुट्टा बाज’ के रूप में मजाकिया अंदाज़ में पेश किया. सोशल प्लेटफॉर्म पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.यूजर्स ने कमेंट में फरहाना के इस अंदाज़ पर मजेदार रिएक्शन दिए और कई ने इसे मीम्स के रूप में भी शेयर किया.

फरहाना के स्मोकिंग पर क्या बोले यूजर्स?

SatyavadiLadki नाम के एक यूजर ने वीडियो शेयर कर लिखा कि, Farhana to day 1 se sutta marti hai esme etna shock hone wali kia bat hai Maine jab first time expose kia tha that farhana smokes Kuch log bhoukne aa gae the lol, अमन नाम के एक यूजर ने लिखा कि, तो क्या हुआ सुट्टा मारता है तो? Shubham नाम के एक यूजर ने लिखा कि, Farhana, Nehal, Zeeshan, Shehbaz, Baseer, Amaal... these 6 are suttebaaz of the #BB19 house and nobody else. And I noticed all of them in LF in early weeks.

bigg boss 19
अगला लेख