Begin typing your search...

Bigg Boss 19 : घरवालों की इन धमकियों से भड़के 'बिग बॉस', याद दिलाई कंटेस्टेंट को उनकी हदें; रद्द होगा कैप्टेंसी का टास्क!

बिग बॉस 19 का नया प्रोमो सामने आया है जहां कैप्टनशिप का टास्क के दूसरे दिन में अशनूर कौर घरवालों को खरी-खोटी सुनाती है. वहीं अमाल मलिक उनकी बातें सुनकर कहते है कि भौंक रही है. जिसके बाद बजाज को इतना गुस्सा आता है कि वह सिंगर को मारने चढ़ जाते है.

Bigg Boss 19 : घरवालों की इन धमकियों से भड़के बिग बॉस, याद दिलाई कंटेस्टेंट को उनकी हदें; रद्द होगा कैप्टेंसी का टास्क!
X
( Image Source:  X : @BiggBoss )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 3 Oct 2025 11:36 AM IST

सलमान खान के होस्ट किए जाने वाले विवादित शो 'बिग बॉस 19' को लेकर इन दिनों खूब चर्चा हो रही है. हर सीज़न की तरह इस बार भी शो जमकर सुर्खियां बटोर रहा है. जैसे-जैसे शो आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे इसमें झगड़े, गाली-गलौज और ड्रामा भी बढ़ता जा रहा है. अब यह घर पूरी तरह से युद्ध का मैदान बन चुका है जहां हर कोई सिर्फ और सिर्फ जीत के लिए लड़ रहा है. शुरुआत में झगड़े केवल घर के पुरुष कंटेस्टेंट्स तक सीमित थे, लेकिन अब घर की महिलाएं भी पीछे नहीं हैं. पहली बार इस सीज़न में स्थिति इतनी बिगड़ गई कि सिर्फ सलमान खान ही नहीं बल्कि खुद 'बिग बॉस' भी गुस्से में नज़र आए.

हाल ही में रिलीज़ हुए प्रोमो में देखा गया कि घरवाले बार-बार अपने माइक उतारने की धमकी दे रहे थे. इस पर गौरव खन्ना ने बिग बॉस का ध्यान इस ओर दिलाया. फिर बिग बॉस गुस्से में बोले- बात-बात पर माइक उतारने की धमकी देना, आप किसको धमका रहे हैं? आप लोग भले पहली बार शो कर रहे हों, लेकिन मैं पहली बार नहीं कर रहा. अपनी धमकियां आप अपने पास ही रखें तो बेहतर है.' यह साफ है कि आने वाले वीकेंड का वार में सलमान खान भी इस मुद्दे पर घरवालों की क्लास लगाने वाले हैं.

अब तक कौन-कौन बाहर हुआ?

इस सीज़न से सबसे पहले नतालिया जानोसजेक और नगमा मिराजकर को बाहर किया गया था. इसके बाद हाल ही में आवेज़ दरबार भी एलिमिनेट हो चुके हैं. इस समय घर में फरहाना भट्ट, गौरव खन्ना, बसीर अली, अशनूर कौर, अभिषेक बजाज, तान्या मित्तल, नेहल चुडासमा, अमाल मलिक, आईजी प्रणित मोरे, कुनिका सदानंद, जीशान कादरी, नीलम गिरी, मृदुल तिवारी और शहबाज बदेशा जैसे कंटेस्टेंट्स बचे हुए हैं.

कैप्टेंसी टास्क बना महाभारत

'बिग बॉस' का कैप्टेंसी टास्क हमेशा घर में नया बवाल खड़ा करता है. इस हफ्ते फरहाना भट्ट कैप्टन बनी, लेकिन ज्यादातर घरवाले उन्हें नाकाम कैप्टन मान रहे हैं. अब नए कैप्टन का चुनाव होना था, जिसके लिए घरवालों को जंगल थीम टास्क दिया गया. इस टास्क में उन्हें एक-दूसरे को बाहर करना था. कल के एपिसोड में इस टास्क की शुरुआत हो चुकी थी और आज के एपिसोड में इसका अगला लेवल दिखाया जाएगा.

अमाल-अभिषेक की भिड़ंत

नए प्रोमो के मुताबिक, अशनूर कौर के पास यह ताकत होगी कि वह तय करें कि कौन सा पिंजरा पहले खुलेगा. इसी दौरान उन्होंने फरहाना भट्ट की कैप्टनशिप पर तंज कसते हुए कहा कि यह कप्तानी पूरी तरह से फ्लॉप रही. इस पर अमाल मलिक ने ताना मारते हुए कहा, 'समझ नहीं आया, भौंक रही थी.' अमाल की यह बात अभिषेक बजाज को इतनी बुरी लगी कि उन्होंने पूरी ताकत से पलटकर जवाब दिया. धीरे-धीरे बहस इतनी बढ़ी कि दोनों के बीच हाथापाई की नौबत आ गई. गुस्सा इस कदर बढ़ा कि वे एक-दूसरे पर टूट पड़े. सौभाग्य से, घरवालों ने बीच-बचाव कर लिया, बसीर अली ने अभिषेक को रोक लिया, जबकि गौरव खन्ना ने अमाल मलिक को पकड़ लिया.

टास्क रद्द होने की चर्चा

रिपोर्ट्स की मानें तो यह झगड़ा इतना बड़ा हो गया कि 'बिग बॉस' ने टास्क को ही रोक दिया. कंटेस्टेंट्स भी चाहते हैं कि इस मुद्दे पर बिग बॉस खुद हस्तक्षेप करें. माना जा रहा है कि यह टास्क रद्द हो जाएगा और नतीजतन, फरहाना भट्ट दूसरी बार कैप्टन बन सकती हैं.

bigg boss 19salman khan
अगला लेख