Chandani Bar 2 के लिए पहली पसंद है ये है एक्ट्रेस! दे चुकी हैं कई हिट फिल्में
फिल्म के मेकर्स ने यह भी कहा है कि 'चांदनी बार 2' पूरी तरह से न्यू जनरेशन के लिए री-इमेजिन कहानी होगी. यह सीक्वल मूल फिल्म की कहानी से लगभग 25 साल बाद की बैकग्राउंड पर बेस्ड होगा. सबसे दिलचस्प पहलू यह है कि अभी तक यह साफ नहीं हुआ है.

हाल ही में बॉलीवुड गलियारों से एक बड़ी खबर आई है कि साल 2001 में रिलीज़ हुई चर्चित और बेहद सराही गई फिल्म 'चांदनी बार' का सीक्वल बनने जा रहा है. इस फिल्म के पहले भाग में एक्ट्रेस तब्बू ने 'मुमताज़' नाम की बार डांसर का किरदार निभाकर दर्शकों का दिल जीत लिया था. उनकी एक्टिंग को इतना पसंद किया गया कि उन्हें इसके लिए नेशनल अवार्ड भी मिला. अब, जब 'चांदनी बार 2' की तैयारी हो रही है, तो सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर न्यू लीड रोल कौन निभाएगा?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेकर्स की नज़र इस समय तीन उभरती हुई और दमदार एक्ट्रेस पर है अनन्या पांडे, तृप्ति डिमरी और शरवरी वाघ. फिल्मफेयर की एक हालिया रिपोर्ट में बताया गया कि मेकर्स इस बात पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं कि तीनों में से किसे चुना जाए. इन तीनों एक्ट्रेस ने पिछले कुछ सालों में अपनी एक्टिंग से इंडस्ट्री में मजबूत पहचान बनाई है और अब वे इस भूमिका की दौड़ में बराबरी की टक्कर दे रही हैं.
शरवरी वाघ है पहला नाम
रिपोर्ट में कहा गया है कि शरवरी वाघ का नाम इसलिए आगे बढ़ रहा है क्योंकि वे जटिल और कैरेक्टर-ड्रिवन रोल्स को बखूबी निभाने के लिए जानी जाती हैं. 'चांदनी बार 2' जैसी डेप्थ इमोशन से भरी भूमिका उनके लिए बिल्कुल सही मानी जा रही है. दूसरी तरफ, अनन्या पांडे को लेकर यह चर्चा है. वहीं, तृप्ति डिमरी हाल ही में लगातार पॉपुलर हुई हैं और उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ हुई है. उन्हें नया और स्ट्रांग फेस माना जा रहा है, इसलिए उनका नाम भी बेहद मज़बूत दावेदारी में शामिल है.
क्या तब्बू होंगी सीक्वल का हिस्सा?
फिल्म के मेकर्स ने यह भी कहा है कि 'चांदनी बार 2' पूरी तरह से न्यू जनरेशन के लिए री-इमेजिन कहानी होगी. यह सीक्वल मूल फिल्म की कहानी से लगभग 25 साल बाद की बैकग्राउंड पर बेस्ड होगा. सबसे दिलचस्प पहलू यह है कि अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि तब्बू इस सीक्वल का हिस्सा बनेंगी या नहीं. अगर वे अपनी प्रतिष्ठित भूमिका को दोबारा निभाती हैं, तो यह फिल्म और भी ज्यादा ऑथेंटिक और प्रभावशाली हो जाएगी. उनकी अपीयरेंस अपने आप में दर्शकों के लिए बड़ा आकर्षण होगी. लेकिन फिलहाल यह पूरी तरह से अटकलों पर आधारित है.
अंडरवर्ल्ड और वेश्यावृत्ति को उजागर करती फिल्म
याद दिला दें कि साल 2001 में आई 'चांदनी बार' का निर्देशन मधुर भंडारकर ने किया था. इसमें तब्बू और अतुल कुलकर्णी मुख्य भूमिकाओं में थे, जबकि अनन्या खरे, राजपाल यादव, मीनाक्षी साहनी और विशाल ठक्कर जैसे कलाकारों ने सहायक भूमिकाएं निभाई थी. यह फिल्म मुंबई के अंधेरे सच अंडरवर्ल्ड, वेश्यावृत्ति, डांस बार की दुनिया और अपराध को बेहद संवेदनशील और दिल दहला देने वाले तरीके से पेश करती है.फिल्म 28 सितंबर, 2001 को रिलीज़ हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर भी सफल रही थी. साथ ही, क्रिटिक्स से इसे जबरदस्त तारीफें मिली थी. यही वजह है कि आज, लगभग ढाई दशक बाद भी, लोग इस फिल्म को याद करते हैं और इसके सीक्वल की अनाउंसमेंट ने दर्शकों की एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है.