Raghav Chadha के घर आई खुशियां, मां बनी Parineeti Chopra, बेबी बॉय का किया वेलकम, पोस्ट कर दी खुशखबरी
Parineeti Chopra और राघव चड्ढा के घर किलकारी गूंजी है. जहां एक्ट्रेस ने बेबी बॉय का वेलकम किया है. इस गुडन्यूज को कपल ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. जहां उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा ' अब हमारे पास सब कुछ है.'

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा बॉलीवुड और राजनीति की सबसे प्यारी जोड़ी में से एक है. अब इस कपल के घर खुशखबरी आई है. एक्ट्रेस ने बेबी बॉय का वेलकम किया है. इस गुडन्यूज को कपल ने अपने फैंस के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
जहां फैंस, सेलेब्रिटीज़ और राजनीतिक हस्तियां इस मौके पर उन्हें बधाई दे रही हैं. शादी के दो साल बाद दोनों ने अपने जीवन के इस नए चैप्टर की शुरुआत की है और कहा 'अब हमारे पास सब कुछ है.'
कपल ने सोशल मीडिया पर शेयर की खुशी
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने एक ज्वाइंट पोस्ट के जरिए यह न्यूज शेयक की. उन्होंने एक कार्ड पोस्ट किया, जिसमें लिखा है 'वो आखिरकार आ गया! हमारा नन्हा मेहमान और हमें पहले की ज़िंदगी याद ही नहीं! बाहें भरी हैं, दिल और भी भरे हैं. पहले हम एक-दूसरे के साथ थे, अब हमारे पास सब कुछ है.. आभारी, परिणीति और राघव.
परिणीति और राघव की शादी
परिणीति और राघव की शादी 24 सितंबर 2023 को राजस्थान के उदयपुर में हुई थी. शादी में परिवार और कुछ खास मेहमान ही शामिल हुए थे. शादी के बाद दोनों ने अपने-अपने करियर के साथ ज़िंदगी का नया सफर आगे बढ़ाया, जहां राघव राजनीति में एक्टिव रहे, वहीं परिणीति ने फिल्मों की शूटिंग फिर से शुरू की.
कपल की लव स्टोरी
परिणीति और राघव की पहली मुलाकात लंदन में हुई थी, जहां दोनों अवॉर्ड लेने एक ही कॉलेज पहुंचे थे. यह कहना गलत नहीं होगा कि दोनों को मिलाने में एक्ट्रेस के भाई का बड़ा हाथ है, क्योंकि परिणीति का भाई राघव का बड़ा फैन था, इसलिए वह उसके साथ राघव से मिलने गई. पहली मुलाकात के बाद राघव ने परिणीति से मिलने की बात कही. बस इसके बाद क्या था, दोनों के बीच बॉन्डिंग हुई और फिर प्यार का रिश्ता सात जन्मों के लिए बंध गया.
घर लौटने के बाद परिणीति ने राघव के बारे में इंटरनेट पर खोज की और जब उन्हें पता चला कि राघव सिंगल है, तो उन्होंने मन ही मन कहा – "बस, शादी तो मैं इसी से ही करूंगी