Begin typing your search...

Thamma की स्क्रीनिंग पर रूमर्ड मंगेतर Rachit Singh के साथ पहुंची Huma Qureshi, फैंस बोले- बेस्ट जोड़ी

दिवाली के सीज़न की इस चमक के बीच हुमा कुरैशी और रचित सिंह ने अपने एक साथ आने से फैंस को एक नई चर्चा का विषय दे दिया है. अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या यह जोड़ी जल्द ही अपने रिश्ते को आधिकारिक रूप से स्वीकार करेगी या नहीं.

Thamma की स्क्रीनिंग पर रूमर्ड मंगेतर Rachit Singh के साथ पहुंची Huma Qureshi, फैंस बोले- बेस्ट जोड़ी
X
( Image Source:  Instagram : iamhumaq )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 19 Oct 2025 10:42 AM

एक्ट्रेस हुमा कुरैशी इन दिनों अपनी फिल्मों से ज़्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. दिवाली के सीज़न में जहां एक तरफ बॉलीवुड सितारों के पार्टियों और इवेंट्स की भरमार है, वहीं हुमा की हालिया झलक ने सोशल मीडिया पर खूब हलचल मचा दी है. शनिवार शाम मुंबई में फिल्म 'थामा' की स्क्रीनिंग ऑर्गनाइज की गई थी, जिसमें हुमा कुरैशी बेहद ख़ूबसूरत अंदाज़ में पहुंची. लेकिन उनकी इस शाम की सबसे बड़ी खासियत यह रही कि वह अकेली नहीं थी. उनके साथ उनके कथित मंगेतर, एक्टर और एक्टिंग कोच रचित सिंह भी नज़र आए.

यह पहली बार था जब दोनों किसी पब्लिक इवेंट में साथ दिखाई दिए, खासकर तब जब पिछले महीने उनकी सगाई की अफवाहें मीडिया में छाई हुई थी. दोनों ने इवेंट में एक-दूसरे से मिलते-जुलते कपड़े पहने थे हुमा ने शालीन लेकिन ग्लैमरस ऑउटफिट चुनी, वहीं रचित ने भी अपने लुक को हुमा के साथ ट्यूनिंग में रखा. रेड कार्पेट पर पहुंचते ही दोनों ने हाथों में हाथ डाले मुस्कुराते हुए कैमरों के लिए पोज़ दिए. पैपराज़ी द्वारा लिए गए इन पलों के वीडियो और तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

फैंस को पसंद आ रही है जोड़ी

फैंस ने उनकी जोड़ी की जमकर तारीफ़ की और कहा कि दोनों के बीच की केमिस्ट्री बहुत नैचुरल और प्यारी लग रही है. एक यूज़र ने लिखा, 'हुमा और रचित साथ में बहुत अच्छे लग रहे हैं, दोनों की स्माइल एकदम रियल है.' जबकि दूसरे ने कमेंट किया,'अगर अफवाहें सही हैं तो ये बॉलीवुड की नई और सबसे खूबसूरत जोड़ी होगी.' हुमा कुरैशी और रचित सिंह के रिश्ते को लेकर पिछले कुछ समय से लगातार चर्चाएं हो रही हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को जानते हैं और करीब भी हैं. हालांकि, दोनों ने अब तक अपने रिश्ते या सगाई की अफवाहों पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. फिल्म 'थामा' की स्क्रीनिंग के दौरान हुमा बेहद कॉन्फिडेंस से भरी और खुश नज़र आईं. उनके चेहरे की मुस्कान देखकर यह साफ था कि वह इस खास पल का पूरा आनंद ले रही हैं. रचित भी उनके साथ बेहद सहज दिखे और दोनों ने इवेंट के दौरान मीडिया के साथ गर्मजोशी से बातचीत की.

कौन हैं हुमा के रूमर्ड मंगेतर रचित सिंह

रचित सिंह हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट बताती है कि रचित सिंह इंडस्ट्री में काफी नामी एक्टिंग कोच हैं. उन्होंने आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, वरुण धवन, विक्की कौशल, अनुष्का शर्मा और सैफ अली खान जैसे बड़े सितारों के साथ काम किया है. यही नहीं, हाल ही में वह रवीना टंडन और वरुण सूद की वेब सीरीज़ 'कर्मा कॉलिंग' में वेदांत का किरदार निभाते हुए भी नजर आए थे.

दो साल से कर रहे हैं एक दूसरे को डेट

एक साल से डेट कर रहे दोनों डेटिंग रिपोर्ट्स यह भी कहती हैं कि हुमा और रचित करीब एक साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों को कई खास मौकों पर साथ देखा गया है. कभी पार्टियों में, कभी दोस्तों की गेदरिंग्स में दोनों की बॉन्डिंग साफ झलकती रही है. उदाहरण के तौर पर, गौरी खान के रेस्टोरेंट 'तोरी' के उद्घाटन पर हुमा और रचित साथ पहुंचे थे. इतना ही नहीं, शाहरुख खान और गौरी खान द्वारा ऑर्गनाइज एड शीरन की पार्टी में भी दोनों साथ दिखाई दिए थे. दोनों का साथ सिर्फ पार्टियों तक सीमित नहीं रहा. सोनाक्षी सिन्हा और ज़हीर इकबाल की शादी के जश्न के दौरान भी हुमा और रचित मैचिंग आउटफिट पहनकर पहुंचे थे, जिससे उनके रिश्ते की चर्चा और तेज हो गई.

bollywood
अगला लेख