Begin typing your search...

Dolly Singh बनीं इंस्टाग्राम गोल्डन रिंग अवॉर्ड जीतने वाली पहली भारतीय कंटेंट क्रिएटर, दुनिया भर के 25 विजेताओं में शामिल

इस अचीवमेंट पर अपनी फीलिंग्स शेयर करते हुए डॉली ने कहा, 'यह मेरे लिए अब तक के सबसे बड़े पलों में से एक है. रिंग्स अवॉर्ड से सम्मानित होना इतना अनरियल है कि आज भी मुझे यकीन नहीं होता.

Dolly Singh बनीं इंस्टाग्राम गोल्डन रिंग अवॉर्ड जीतने वाली पहली भारतीय कंटेंट क्रिएटर, दुनिया भर के 25 विजेताओं में शामिल
X
( Image Source:  Instagram : dollysingh )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 19 Oct 2025 10:09 AM

भारतीय कंटेंट क्रिएटर और एक्ट्रेस डॉली सिंह ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि मेहनत और मौलिकता के बल पर कोई भी वैश्विक मंच पर अपनी पहचान बना सकता है. डॉली ने इंस्टाग्राम का गोल्डन रिंग अवॉर्ड जीतकर इतिहास रच दिया है, और ऐसा करने वाली वह भारत की पहली क्रिएटर बन गई हैं. यह प्रतिष्ठित अवॉर्ड इंस्टाग्राम द्वारा दुनिया भर के उन 25 क्रिएटर्स को दिया गया है, जिन्होंने अपने कंटेंट के ज़रिए नई सोच, ब्रेवरी और क्रिएटिविटी की मिसाल पेश की. इस साल के 'Instagram Rings Awards 2025' में भारत से केवल डॉली सिंह को चुना गया, जो भारतीय डिजिटल कंटेंट स्पेस के लिए गर्व का पल है.

इंस्टाग्राम ने हाल ही में यह नया पुरस्कार शुरू किया है, ताकि उन क्रिएटर्स को सम्मानित किया जा सके जो प्लेटफॉर्म पर सीमाओं को तोड़ते हुए कुछ नया और यूनिक पेश करते हैं. विनर्स को एक रियल गोल्डन रिंग और उसका एक डिजिटल वर्जन दिया जाता है. यह डिजिटल रिंग उनकी इंस्टाग्राम प्रोफ़ाइल पर दिखाई देती है. जब वे स्टोरी पोस्ट करते हैं, तो उनकी स्टोरी के चारों ओर एक स्पेशल गोल्डन रिंग दिखाई देती है, जो उन्हें बाकी यूज़र्स से अलग पहचान देती है. इसके अलावा, इन क्रिएटर्स को नई क्रिएटिव सुविधाएं (Creative Tools) भी मिलती हैं- जैसे प्रोफ़ाइल के बैकग्राउंड का रंग बदलने या 'लाइक' बटन को पर्सनलाइज़ करने की सुविधा.

डॉली सिंह ने शेयर की अपनी खुशी

इस अचीवमेंट पर अपनी फीलिंग्स शेयर करते हुए डॉली ने कहा, 'यह मेरे लिए अब तक के सबसे बड़े पलों में से एक है. रिंग्स अवॉर्ड से सम्मानित होना इतना अनरियल है कि आज भी मुझे यकीन नहीं होता. जब भी मैं इसके बारे में सोचती हूं, तो मेरे रोंगटे खड़े हो जाते हैं. यह मेरे करियर का गोल्डन चैप्टर है.' उन्होंने आगे कहा, 'इस अवॉर्ड की जूरी बेहद प्रतिष्ठित और क्रिएटिव लोगों से बनी थी, और यह जानकर बहुत इंस्पिरेशन मिलती है कि उन्होंने मेरे काम को देखा और सराहा. मुझे उम्मीद है कि मैं आगे भी अपने कंटेंट से दर्शकों को प्राउड करती रहूंगी.'

डॉली सिंह का इंस्टाग्राम सफर

उन्होंने बताया कि इंस्टाग्राम मेरे लिए हमेशा एक खेल का मैदान रहा है. यहां मैंने फैशन से शुरुआत की, फिर कॉमेडी की तरफ बढ़ी और अब कहानी कहने (Storytelling) के ज़रिए खुद को नए रूप में पेश कर रही हूं. यह वो जगह है, जहां मैं प्रयोग कर सकती हूं, जोखिम उठा सकती हूं और अपनी सच्ची पहचान शेयर कर सकती हूं.' डॉली को उनके कॉमिक कैरेक्टर 'राजू की मम्मी' और 'साउथ दिल्ली गर्ल्स' जैसे स्केचेस से बड़ी पहचान मिली. उनकी ये वीडियो न केवल मज़ेदार होती हैं, बल्कि समाज की बारीकियों पर सरकास्टिक जोक भी करती हैं. बाद में उन्होंने बॉलीवुड में भी कदम रखा 'डबल एक्सएल' में उन्होंने अपनी एक्टिंग का परिचय दिया और 'थैंक यू फॉर कमिंग' में भी शानदार परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीता. 2024 में डॉली ने अपनी माइक्रो-ड्रामा सीरीज़ 'बेस्ट वर्स्ट डेट' बनाई, जिसमें वे खुद मुख्य भूमिका में थी. इस सीरीज़ का तीसरा सीज़न हाल ही में इंस्टाग्राम पर रिलीज़ हुआ और इसे खूब पसंद किया गया.

अगला लेख