Begin typing your search...

Shahrukh Khan के 60वें बर्थडे का जश्न, PVR Inox में मनाया जाएगा किंग खान फिल्म फेस्टिवल; दिखाई जाएंगी ये खास फिल्में

यह दो हफ्ते तक चलने वाला शाहरुख खान फिल्म फेस्टिवल 31 अक्टूबर से शुरू होकर 75 सिनेमाघरों और 30 से ज़्यादा शहरों में ऑर्गनाइज किया जाएगा. इसमें फैंस को मौका मिलेगा कि वे अपनी पसंदीदा फिल्मों को फिर से थिएटर की रौशनी और तालियों के बीच देख सकें.

Shahrukh Khan के 60वें बर्थडे का जश्न, PVR Inox में मनाया जाएगा किंग खान फिल्म फेस्टिवल; दिखाई जाएंगी ये खास फिल्में
X
( Image Source:  IMDB )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 18 Oct 2025 12:15 PM

बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान अगले महीने 60 साल के होने जा रहे हैं. इस मौके को यादगार बनाने के लिए भारत की सबसे बड़ी सिनेमा चेन पीवीआर आईनॉक्स ने एक शानदार योजना बनाई है शाहरुख के बर्थडे को सेलिब्रेट करने के लिए एक स्पेशल फिल्म फेस्टिवल का ऑर्गनाइज किया जा रहा है, जिसमें उनकी कुछ सबसे पॉपुलर और यादगार फिल्मों को फिर से बड़े पर्दे पर दिखाया जाएगा.

इस फेस्टिवल में शामिल की गई फिल्मों की लिस्ट किसी भी शाहरुख फैन के लिए भावनाओं से भरी है. इनमें उनकी शुरुआती और दिल छू लेने वाली फिल्म 'कभी हां कभी ना' शामिल है, जिसे खुद शाहरुख अपनी सबसे पसंदीदा फिल्म बताते हैं. इसके अलावा, फराह खान द्वारा निर्देशित उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्में 'मैं हूँ ना' और 'ओम शांति ओम' भी दिखाई जाएंगी, जिन्होंने उनके करियर को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया था.

दिखाई जाएंगी ये फ़िल्में

फेस्टिवल में संजय लीला भंसाली की क्लासिक और भावनात्मक फिल्म 'देवदास' भी होगी, जिसमें शाहरुख ने दर्द और प्रेम को एक नई गहराई दी थी. साथ ही मणिरत्नम की टाइमलेस फिल्म 'दिल से' और हाल ही की सुपरहिट 'जवान' भी इस लिस्ट में शामिल हैं. 'जवान' वह फिल्म है, जिसने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया, बल्कि शाहरुख को उनका पहला नेशनल अवार्ड भी दिलाया.

दर्शकों को दिखेगा दशकों का जादू

इस मौके पर शाहरुख खान ने अपनी भावनाएं भी शेयर की. उन्होंने कहा, 'सिनेमा हमेशा मेरा घर रहा है. इन फिल्मों को फिर से बड़े पर्दे पर देखना ऐसा लगता है जैसे पुराने दोस्तों से दोबारा मुलाकात हो रही हो. ये फिल्में सिर्फ मेरी नहीं हैं, बल्कि उन दर्शकों की भी हैं जिन्होंने पिछले 33 सालों से इन्हें प्यार दिया है. मैं पीवीआर आईनॉक्स का शुक्रगुज़ार हूं जिन्होंने इस सफ़र को इतने प्यार से मनाया, और रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट का भी, जो मेरे क्रिएटिव परिवार का हिस्सा हैं मुझे उम्मीद है कि जो भी दर्शक इन फिल्मों को फिर से देखने आएंगे, वे उसी जादू, म्यूजिक, और फीलिंग्स को फिर महसूस करेंगे जिन्हें हमने मिलकर रचा था.'

'किंग' की तैयारी में किंग खान

यह दो हफ्ते तक चलने वाला शाहरुख खान फिल्म फेस्टिवल 31 अक्टूबर से शुरू होकर 75 सिनेमाघरों और 30 से ज़्यादा शहरों में ऑर्गनाइज किया जाएगा. इसमें फैंस को मौका मिलेगा कि वे अपनी पसंदीदा फिल्मों को फिर से थिएटर की रौशनी और तालियों के बीच देख सकें. वहीं वर्क फ्रंट की बात करें तो, शाहरुख अब अपने अगले बड़े प्रोजेक्ट 'किंग' की तैयारी में हैं. यह फिल्म सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही है और इसमें शाहरुख की बेटी सुहाना खान भी नज़र आएंगी. फिल्म में दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, जयदीप अहलावत, अरशद वारसी, राघव जुयाल और अभय वर्मा जैसे कलाकार भी शामिल हैं. खबरों के मुताबिक, 'किंग' का पहला लुक शाहरुख के 60वें जन्मदिन पर जारी किया जाएगा, जो उनके फैंस के लिए किसी तोहफ़े से कम नहीं होगा'

shah rukh khanbollywood
अगला लेख