इस शो में एक-साथ नजर आएंगे परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा, सुनने को मिलेंगे मजेदार किस्से
रजत शर्मा अपने शो आप की अदालत में सेलेब्स से तीखे सवाल पूछते हैं. इस बार शादी के बाद पहली बार परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा शो का हिस्सा बनेंगे, जहां वह अपनी जिंदगी और लव लाइफ से जुड़े किस्से सुनाएंगे.

इस बार इंडिया टीवी के सबसे हिट शो आप की अदालत में परिणीति चोपड़ा और आप सांसद राघव चड्ढा नजर आएंगे. शुक्रवार को एक्स पर एंकर रजत शर्मा ने शो से कपल का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा- 'आप की अदालत' में इस बार फिल्म स्टार परिणीति चोपड़ा आईं. एमपी राघव चड्ढा भी आये. दोनों ने अपनी लव स्टोरी सुनाई. और जब परी ने अपने राघव के लिए गाना गाया, दर्शक बोले "महफिल लूट ली".
इस छोटे से क्लिप में परिणीति ने अपनी शादी का गाना ओ पिया गाया. वहीं, राघव चड्ढा ने कुछ देर के लिए उनका साथ दिया. जैसे ही परिणीति ने गाना जारी रखा, राघव ने मुस्कुराते हुए उनकी तरफ देखते हुए नजर आ रहे हैं. परिणीति ने पोस्ट को कैप्शन के साथ शेयर किया "यह सम्मान की बात है, सर. हमें बुलाने के लिए शुक्रिया. @रजतशर्मालीवे @raghav_chadha #AapKiAdalat"
फैंस ने किए कमेंट
पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए एक फैन ने कहा "मैं इस एपिसोड को देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता, पावर कपल गोल सेट करते हैं" वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा"बिल्कुल शानदार!! भगवान आपको खुशियां दें." एक ट्वीट में लिखा था, "इसका इंतज़ार नहीं कर सकता हूं. @ParineetiChopra @raghav_chadha Parizaade हमेशा प्यार #ParineetiChopra." "वह बहुत प्यारे हैं, जिस तरह से वह परिणीति को देख रहे हैं. "
परिणीति और राघव की लव स्टोरी
साल 2023 में राजस्थान के उदयपुर के लीला पैलेस होटल में परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में शादी रचाई थी. इस शादी में कई बॉलीवुड स्टार और पॉलिटिशियन ने शिरकत की थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने लंदन में साथ-साथ पढ़ाई की है. वह काफी लंबे समय से दोस्त हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, परिणीति और राघव की मुलाकात फिर से ‘चमकीला’ के सेट पर हुई थी, जिसके लिए अभिनेता पंजाब में शूटिंग कर रहे थे। दोनों सेट पर और उसके बाद अक्सर मिलने लगे. यहीं से दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई. YouTuber रणवीर इलाहाबादिया के साथ एक इंटरव्यू में राघव ने कहा था कि जिस भी तरह से वे मिले, यह सब नैचुरल था. वे दोनों एक-दूसरे के प्यार में पागल हैं.