Begin typing your search...

'अल्लू अर्जुन जिम्मेदार...', Pushpa - The Rule के प्रीमियर में मची भगदड़ पर भड़के सोशल मीडिया यूजर्स

हैदराबाद में 'पुष्पा 2' के प्रीमियर में अल्लू अर्जुन के फैंस की भारी भीड़ उमड़ी। इसके तुरंत बाद भगदड़ मच गई, जिससे एक महिला की मौत हो गई. अब महिला की मौत पर कुछ लोगों का रिएक्शन सामने आया है.

अल्लू अर्जुन जिम्मेदार..., Pushpa - The Rule के प्रीमियर में मची भगदड़ पर भड़के सोशल मीडिया यूजर्स
X
( Image Source:  X )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 5 Dec 2024 12:28 PM IST

बीते बुधवार की रात हैदराबाद में 'पुष्पा : द रूल' का प्रीमियर हुआ. जहां लाखों की तादाद में फैंस संध्या थिएटर के बाहर मौजूद रहे. लेकिन इस दौरान वहां ऐसी भगदड़ मची जिससे लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई और इस भीड़ में एक महिला की जान चली गई. यह भगदड़ उस वक्त हुई जब वहां सुपस्टार अल्लू अर्जुन पहुंचे। वह इस दर्दनाक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

एक एक्स यूजर द्वारा शेयर किए गए ट्वीट में लिखा, 'दुखद मां की मृत्यु हो गई और उनके दो बच्चे आईसीयू में है. यह घटना तब हुई जब जब संध्या70एमएम थिएटर में अल्लू अर्जुन के सैकड़ों फैंस उन्हें देखने के लिए उमड़ पड़े.' यूजर ने महिला की जानकारी देते हुए आगे लिखा कि दिलसुखनगर की रहने वाली रेवती (39) अपने पति भास्कर और 2 बच्चों श्री तेज (9), सांविका (7) के साथ 'पुष्पा 2: द रूल' प्रीमियर शो देखने के लिए आरटीसी रोड्स स्थित संध्या थिएटर पर आई थीं. अफरा-तफरी के कारण रेवती और उसके बच्चे बेहोश हो गए और उन्हें दुर्गाभाई देशमुख अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया. जहां रेवती की तो मौत हो गई जबकि बच्चों की हालत गंभीर है. सोशल मीडिया में वायरल हुए वीडियो में पुलिसकर्मी लाठियां मारते दिखाई दे रहे हैं.

अल्लू अर्जुन जिम्मेदार हैं

अब भगदड़ के चलते महिला की हुई मौत पर सोशल मीडिया यूजर्स का रिएक्शन सामने आया है. एक यूजर ने अल्लू अर्जुन के प्रति अपना गुस्सा व्यक्त किया. उसने वायरल वीडियो के कॉमेंट्स सेक्शन में लिखा, 'अल्लू अर्जुन आप इसके जिम्मेदार हैं तुम्हें शर्म आनी चाहिए, इस रेवती को मासूम बच्चों के पास वापस लाओ.' दूसरे यूजर का कहना है कि कहीं न कहीं ऐसी भगदड़ के लिए ऑर्गनाइजर जिम्मेदार है.' एक ने कहा, 'इन वीडियो में किसी भी पुलिसकर्मी को सुरक्षा, फर्स्ट एड और संबंधित पहलुओं पर सही ट्रेनिंग नहीं मिली है. सीपीआर देना अच्छा है लेकिन बेसिक फर्स्ट एड प्रोटोकॉल का पालन करना जरुरी है.' एक अन्य का कहना है कि इस तरह की घटना देखकर लगता है कि ह्यूमन लाइफ दिन पर दिन चीप होती जा रही है.'

एडवांस बुकिंग में 100 करोड़ का कलेक्शन

अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल 'पुष्पा: द राइज' के सीक्वल में अपनी भूमिकाओं को फिर से दोहराते नजर आ रहे हैं. पहला भाग 2021 में ब्लॉकबस्टर साबित हुआ जिसने अल्लू अर्जुन को पैन इंडिया लेवल पर स्टार बना दिया. 'पुष्पा 2: द रूल' ने पहले ही एडवांस बुकिंग में 100 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. बता दें कि 'कल्कि 2898 एडी' के बाद यह 2024 की दूसरी भारतीय फिल्म बन गई है, जिसने पहले दिन दुनिया भर में एडवांस बुकिंग के साथ 100 करोड़ की कमाई की.

अगला लेख