16 फ्लॉप फिल्में, प्रोड्यूसर ने की थी बेइज्जती, फिर बना सुपरस्टार, 2700 करोड़ है नेटवर्थ
एक ऐसा एक्टर जिसने बॉलीवुड की फिल्मों में खतरनाक स्टंट्स किए. सिर्फ एक्शन ही नहीं वह अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए भी जाने जाते हैं. आज भले ही वह सुपरस्टार हों, लेकिन एक दौर था जब उन्होंने बैक टू बैक 16 फ्लॉप फिल्में दी थीं.

बॉलीवुड का एक ऐसा एक्टर, जिसे बॉलीवुड का टॉम क्रूज कहा जाता है. इस एक्टर का चांदनी चौक से मुंबई तक का सफर आसान नहीं था. डेब्यू फिल्म जनता को ज्यादा पसंद नहीं आई, लेकिन एक फिल्म ने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया, लेकिन कुछ सालों के बाद एक्टर ने 16 फ्लॉप फिल्मों में काम किया. इतना ही नहीं, इस एक्टर को प्रोड्यूर ने बेइज्जत भी किया था. कहते हैं न चमकते सितारे को आसमान में जगह मिल ही जाती है. कुछ ऐसा ही इस एक्टर के साथ हुआ.
हम अक्षय कुमार की बात कर रहे हैं. 'ना हम अमिताभ ना दिलीप कुमार ना किसी हीरो के बच्चे, हम हैं सीधे-साधे अक्षय-अक्षय'... यह गाना अक्षय पर एकदम सूट करता है. किसी फिल्मी खानदान से तालुक्क न रखने के बावजूद आज भी बॉलीवुड के सबसे फेमस एक्टर्स में से एक हैं. चलिए जानते हैं उनका बॉलीवुड करियर कैसा रहा.
इस फिल्म से किया था डेब्यू
ज्यादातर लोगों को लगता है कि अक्षय कुमार ने सौगंध फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, लेकिन उन्हें पहली बार 1987 में आज फिल्म से ब्रेक मिला था. इस फिल्म में उनका रोल महज कुछ सेकंड का था. सौगंध के बाद उन्हें अब्बास-मस्तान की फिल्म खिलाड़ी में काम करने का मौका मिला, जिससे वह बॉलीवुड का उभरता सितारा बन गए.
प्रोड्यूसर ने किया था बेइज्जत
अक्षय कुमार को एक प्रोड्यूसर ने बेइज्जत भी किया था. एक इंटरव्यू में प्रोड्यूसर सुनील दर्शन ने इस बारे में बताया. उन्होंने कहा कि एक बार जब 'अक्षय मेरे पास आए थे, तो उनकी आंखों में आंसू थे. इतना ही नहीं, अक्षय ने उन्हें बताा था कि एक प्रोड्यूसर ने उनसे पूछा था कि उन्होंने उनकी फिल्म के लिए बैनर क्यों नहीं लगाया और उन्होंने कहा कि 'तुम्हारी औकात नहीं है कि तुम्हारी फिल्म का बैनर लग जाए.
दी 16 फ्लॉप फिल्में
खिलाड़ी के रिलीज होने के कुछ साल बाद अक्षय कुमार का करियर डूबने लगा. उन्होंने 3-5 नहीं बल्कि 16 फ्लॉप फिल्मों में काम किया. इनमें दीदार, कायदा कानून, वक्त हमारा है जैसी कई फिल्में शामिल हैं, लेकिन 2000 में रिलीज हुई फिल्म धड़कन ने दोबारा से उनकी किस्मत बदल दी.
बने कॉमेडी किंग
अक्षय कुमार को बॉलीवुड में कॉमेडी किंग भी कहा जाता है. उन्होंने बॉलीवुड की कई कॉमेडी फिल्मों में काम किया है. फिल्म 'फिर हेरा फेरी से लेकर भूल भुलैया' तक, आज भी इन फिल्मों को अक्षय कुमार के नाम से ही जाना जाता है.
अक्षय कुमार की नेट वर्थ
वअक्षय कुमार सबसे ज़्यादा कमाई करने वाले बॉलीवुड एक्टर्स में से एक हैं और उन्होंने स्काई फोर्स फिल्म के साथ यह साबित कर दिया है कि वह किसी से कम नहीं हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2024 में अक्षय कुमार 2700 करोड़ रुपये के मालिक हैं. akshay kumar had 16 flops then become superstar has net worth of Rs 2700 crore