Begin typing your search...

Sabyasachi's 25th Anniversary: आलिया की साड़ी ने चुराया दिल, तो दीपिका का दिखा अनोखा अंदाज, देखें फोटोज

सब्यसाची के 25 साल पुरे हो चुके हैं. इस खास मौके पर ज्यादातर स्टार्स ब्लैक आउटफिट में नजर आए. वहीं, दीपिका पादुकोण के रैंप वॉक और लुक ने खूब सुर्खियां बटोरी. उनके लुक को एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा के पुराने लुक से कंपेयर किया जा रहा है.

Sabyasachis 25th Anniversary: आलिया की साड़ी ने चुराया दिल, तो दीपिका का दिखा अनोखा अंदाज, देखें फोटोज
X
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 26 Jan 2025 11:21 AM IST

डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी के लेबल को 25 साल पूरे हो चुके हैं. इस खास मौके पर उन्होंने पार्टी दी, जिसमें तमाम सेलेब्स शामिल हुए. दीपिका, बल्कि सोनम कपूर, आलिया भट्ट, अदिति राव हैदरी, सिद्धार्थ, अनन्या पांडे, शबाना आज़मी, शोभिता धुलिपाला और बिपाशा बसु जैसे स्टार्स ने इस पार्टी में चार चांद लगाए.

आलिया से लेकर सोनम तक ने ब्लैक आउटफिट पहना था. वहीं, सोशल मीडिया पर इस पार्टी से दीपिका का लुक काफी वायरल हो रहा है. चलिए एक नजर डालते हैं सेलेब्स के आउटफिट्स पर.

दीपिका पादुकोण का लुक

इस खास मौके पर उन्होंने एक स्पेशल शो में दीपिका पादुकोण ने रैंप वॉक किया. जहां वह व्हाइट ट्राउजर, शर्ट और ट्रेंच कोट पहनें नजर आईं. एक्ट्रेस ने अपने लुक को ब्लैक लेदर के ग्लव्स और शानदार ज्वेलरी के साथ कंप्लीट किया.

ब्लैक साड़ी में आलिया भट्ट

इस इवेंट में आलिया भट्ट ने भी शिरकत की. इस पार्टी में आलिया के लुक ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. आलिया ने ब्लैक कलर की साटिन के साथ हैवी स्टोन वर्क वाले डीप नेकलाइन ब्लाउज कैरी किया.साड़ी के साथ मिनिमनल ज्वेलरी और बन हेयरस्टाइल में वह बला की खूबसूरत लग रही थीं.

सोनम कपूर का फेदर ड्रेस लुक

यू हीं सोनम कपूर को फैशन डीवा नहीं कहा जाता है. वह सब्यसाची की पार्टी में अलग ही अंदाज में नजर आईं. इस पार्टी के लिए उन्होंने ड्रेस के साथ फेदर जैकेट पहनी थी. आउटफिट के साथ स्टोन नेकलेस ने उनके लुक को इन्हांस किया.

रेट्रो लुक में अनन्या पांडे

रेट्रो लुक दोबारा से ट्रेंड कर रहा है. सब्यसाची के इस इवेंट पर अनन्या पांडे का रेट्रो लुक देखने को मिला.अनन्या पोल्का डॉट डिजाइन आउटफिट में बेहद सुंदर लग रही थीं. सिंपल मेकअप के साथ एक्ट्रेस ने उन्होंने साइड पार्टीशन के साथ पफ बनाया था.

ट्रेडिशनल आउटफिट में अदिति राव हैदरी

अदिति राव हैदरी भी इस पार्टी का हिस्सा थीं. उन्होंने भी ब्लैक कलर का ट्रेडिशनल आउटफिट चुना. अदिती काले रंग के अनारकली सूट में नजर आईं. लाइट मेकअप, हैवी इयररिंग्स के साथ ओपन हेयर लुक में सभी की नजरें अदिती पर टिक गई थीं.


अगला लेख