Begin typing your search...

इस दिन थिएटर में होगी अक्षय-कैटरीना की फिल्म Namastey London री-रिलीज

थिएटर्स में फिल्मों के री-रिलीज का सिलसिला जारी है. हाल ही में सनम तेरी कसम थिएटर्स पर लगी, जिसने अपने मेन रन से ज्यादा कमाई की. अब इसके बाद अक्षय कुमार की आइकॉनिक फिल्म Namastey London भी री-रिलीज की जाएगी.

इस दिन थिएटर में होगी अक्षय-कैटरीना की फिल्म Namastey London री-रिलीज
X
( Image Source:  imdb )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 5 March 2025 12:15 PM IST

साल 2007 में अक्षय और कैटरीना कैफ की फिल्म नमस्ते लंदन रिलीज हुई थी. अब रांझणा और गैंग्स ऑफ वासेपुर के बाद यह फिल्म थिएटर पर दोबारा से रिलीज की जाएगी. इस फिल्म के गाने से लेकर स्कार कास्ट तक हर एक चीज परफेक्ट थी. फिल्म में अक्षय और कैटरीना के अलावा ऋषि कपूर, उपने पटेल और पूनम ढिल्लों जैसे कई बेहतरीन स्टार्स ने काम किया है.

वहीं, इस फिल्म में अक्षय और कैटरीना की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था. यह फिल्म एक कॉम्प्लिकेटेड लव स्टोरी है, जिसमें कल्चर को भी बेहतरीन तरीके से दिखाया गया है. चलिए ऐसे में जानते हैं थिएटर्स में कब देख पाएंगे यह फिल्म?

अक्षय ने शेयर की खबर

अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर इस फिल्म की री-रिलीज के बारे में पोस्ट किया है. अपनी पोस्ट में अक्षय ने लिखा 'इस होली 14 मार्च को बड़े पर्दे पर #NamasteyLondon के फिर से रिलीज़ होने की अनाउंसमेंट करते हुए एक्साइटेड हूं!

फिल्म का कहानी

कहानी जसमीत जैज मल्होत्रा (कैटरीना कैफ) ​​की है, जिसके पिता उसकी मर्जी के बगैर एक पंजाबी (अक्षय कुमार से शादी करवा देते हैं. हालांकि, शादी के बाद जब वह वे लंदन लौटते हैं, तो जसमीत अपने ब्वॉयफ्रेंड चार्ली ब्राउन से शादी करने का इरादा जाहिर करती है. इसके बाद असली कहानी शुरू होती है. कैसे अक्षय कैटरीना को अपने प्यार का भरोसा दिलाते हैं.

फिल्म का कलेक्शन

नमस्ते लंदन की गाने भी चार्टबस्टर हिट थे. वहीं, बॉक्स ऑफिस की बात करें, तो इस रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ने दुनिया भर में 71.40 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इसके चलते यह फिल्म साल 2007 की नौवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी.

अक्षय-कैटरीना का वर्कफ्रंट

हाल ही में अक्षय कुमार फिल्म स्काई फोर्स में नजर आए थे. इस फिल्म में बॉक्स ऑफिस पर एवरेज कलेक्शन किया. इसके अलावा, अक्षय के पास कई प्रोजेक्ट हैं. वहीं, कैटरीना कैफ को आखिरी बार सलमान खान के साथ फिल्म टाइगर 3 में देखा गया था.

bollywoodakshay kumar
अगला लेख