आखिर क्यों अलग हुए Tamannaah Bhatia और Vijay Varma? कुछ ऐसी थी दोनों की लव स्टोरी
करीब 2 साल एक-दूसरे को डेट करने के बाद विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया की राहें जुदा हो गई हैं. दोनों बॉलीवुड के पावरफुल कपल थे. हाल ही में कपल को आज़ाद फिल्म की स्क्रीनिंग पर एक-साथ देखा गया. इस दौरान सभी की निगाहें दोनों एक्टर्स पर थीं.

तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा काफी लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. अब कहा जा रहा है कि दोनों की राहें जुदा हो गई हैं. ये खबर तब आई है, जब कहा जा रहा था कि कपल इस साल शादी करने वाला है. पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, तमन्ना और विजय भले ही अलग हो गए हों, लेकिन इसके चलते दोनों के बीच रिस्पेक्ट कम नहीं होगी. साथ ही, दोनों के बीच दोस्ती का रिश्ता रहेगा.
तमन्ना और विजय कुछ हफ्तों पहले ही रिलेशनशिप खत्म कर चुके हैं. वहीं, विजय वर्मा ने अपने इंस्टाग्राम से दोनों की फोटोज भी डिलीट कर दी हैं. अब ऐसे में चलिए जानते हैं आखिर कैसे हुई दोनों के प्यार की शुरुआत. साथ ही, क्यों टूटा रिश्ता?
कैसे शुरू हुई लव स्टोरी?
साल 2023 में लस्ट स्टोरीज 2 फिल्म रिलीज हुई थी. इस फिल्म में विजय और तमन्ना भाटिया ने एक-साथ काम किया था. फिल्म के दौरान ही दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी. इसके बाद धीरे-धीरे प्यार हो गया. हालांकि, फिल्म रिलीज से पहले ही कपल ने गोवा में न्यू ईयर सेलिब्रेट किया था. इसके बाद से बॉलीवुड गलियारे में दोनों की डेसाल 2023 में लस्ट स्टोरीज 2 फिल्म रिलीज हुई थी. इस फिल्म में विजय और तमन्ना भाटिया ने एक-साथ काम किया था. फिल्म के दौरान ही दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी. इसके बाद धीरे-धीरे प्यार हो गया. हालांकि, फिल्म रिलीज से पहले ही कपल ने गोवा में न्यू ईयर सेलिब्रेट किया था. इसके बाद दोनों के डेटिंग की अफवाहें उड़ने लगी.
तमन्ना ने किया था कंफर्म
अटकलों के बाद तमन्ना भाटिया ने 2023 के जून में फिल्म कम्पैनियन के साथ एक इंटरव्यू में बताया था कि वह विजय को डेट कर रही हैं. इसके बाद, दोनों अक्सर कई मौकों पर स्पॉट हुए. साथ ही, वह एक-दूसरे के पोस्ट पर भी कमेंट करते थे.
जल्द होने वाली थी शादी
हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में तमन्ना ने उन खबरों पर रिएक्शन दिया था, जिसमें कहा गया कि यह कपल अगले साल शादी करने वाला है. इस पर एक्ट्रेस ने कहा था कि ''मैं अभी अपनी जिंदगी में बहुत खुश हूं. शादी भी हो सकती है, क्यों नहीं?'
क्यों टूटा रिश्ता?
मीडिया रिपोर्ट की मानें, तो दोनों कपल अभी अपने करियर पर फोकस करना चाहता है. इसके चलते इस रोमांस का एंड हुआ है. हालांकि, अभी तक दोनों में से किसी ने भी ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया है.