'घर में घुसकर मारेंगे..' Elvish Yadav के लोगों से परेशान हुए Purav Jha, मजबूरन छोड़ा X
हाल ही में यूट्यूबर पूरव झा ने शेयर किया कि उन्हें बिग बॉस ओटीटी सीजन वन के विनर एल्विश यादव के लोगों से इतना तंग आ गए कि उन्हें मजबूरन अपना एक्स अकाउंट अनइंस्टाल करना पड़ा. यूट्यूबर पूरव झा, जो सिंगर, एक्टर्स और इन्फ्लुएंसर की नकल करने के लिए जाने जाते हैं. पूरव ने कहा कि एल्विश के लोग एक्स हैंडल पर बहुत ज्यादा एक्टिव है.

यूट्यूबर पूरव झा, जो सिंगर, एक्टर्स और इन्फ्लुएंसर की नकल करने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि साथी यूट्यूबर एल्विश यादव के फैंस से परेशान करने वाली धमकियां मिलने के बाद उन्हें एक्स से दो महीने का ब्रेक लेने के लिए मजबूर होना पड़ा. यह सब तब शुरू हुआ जब एल्विश के फैंस ने पूरव से एल्विश की एक्टिंग की नकल करने का अनुरोध किया.
जवाब में, भारत के ह्यूमन एआई कहे जाने वाले पूरव ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस पर रिएक्शन देते हुए कहा कि वह एल्विश यादव नहीं हैं. इसके बाद, उन्हें सोशल मीडिया पर एल्विश के फैंस से काफी नफ़रत मिली. एबीपी लाइव से इंटरव्यू के दौरान पूरव ने कहा कि एल्विश के फैंस ने उन्हें इस हद तक ट्रोल किया कि उन्हें अपने एक्स अकाउंट से ब्रेक लेना पड़ा.
तेरे को घर आके मारेंगे
उन्होंने कहा, 'एल्विश के सपोर्टर एक्स पर बहुत ज्यादा एक्टिव है इसलिए मुझे उनके द्वारा ज्यादा से ज्यादा ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा और मैंने एक्स हैंडल अनइंस्टॉल कर दिया था. पहले मैं निगेटिव चीज़ों पर ध्यान देता था, लेकिन लाइफ में अगर आगे बढ़ना है और काम करना है, तो लोग बोलेंगे. अगर आप चल रहे हो, बढ़ रहे हो, लोग बोलेंगे... उसको इग्नोर करो. अपना काम और कला पर ध्यान दो. मैंने देखा था कि मेरा ट्विटर हमेशा नोटिफिकेशन से बज रहा है-बोल के, 'ये कर देंगे, वो कर देंगे, तेरे को घर आके मारेंगे, तू दोगला है', ऐसी चीजें बोलकर मुझे बहुत ट्रोल किया गया है. वे ट्विटर पर बहुत एक्टिव हैं, इसलिए मैंने ट्विटर को पूरी तरह से अनइंस्टॉल कर दिया.' पूरव ने आगे कहा, 'शुरू में, मैं निगेटिव चीजों पर ध्यान देता था लेकिन अब मैं ऐसी चीजों को इग्नोर करते हुए आगे बढ़ने की कोशिश करता हूं.
नहीं दिया अभी तक रिएक्शन
पूरव ने कहा कि एल्विश के फैंस दो महीने बाद ट्विटर को फिर से इंस्टॉल करने के बाद शांत हो गए. उन्होंने कहा, 'ये लोग ऐसा करते हैं, अगर काम करना है तो इग्नोर करना सीखो. इस बीच, एल्विश ने अभी तक पूरव के दावों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. बता दें कि 'बिग बॉस' ओटीटी सीजन वन के विनर एल्विश यादव एक भारतीय यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं, जो खासतौर पर अपनी रैप म्यूजिक और वीडियो के' लिए पॉपुलर हैं. वह अपने ट्रेंडिंग और एंटरटेनिंग कंटेंट के लिए जाने जाते हैं.