इस मिस्ट्री गर्ल के प्यार में पड़े Kartik Aaryan, कौन हैं उनकी लेडी लव?
हाल ही में कार्तिक आर्यन को मिस्ट्री गर्ल के साथ स्पॉट किया गया जिसके साथ वह पार्टी करते नजर आ रहे हैं. अब फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि हमेशा से डेटिंग अफवाहों को खारिज करने वाले कार्तिक को उनकी लाइफ में लेडी लव मिल गई है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में फैंस उस मिस्ट्री गर्ल को पहचानने की कोशिश कर रहे हैं

कार्तिक आर्यन ने एक बार फिर एक मिस्ट्री गर्ल के साथ आउटिंग पर स्पॉट हुए हैं. जिसके बाद से वह लाइमलाइट में आ गए हैं. हमेशा से खुद को सिंगल बताने वाले कार्तिक की लाइफ में एक लेडी लव की एंट्री हो चुकी है. ‘भूल भुलैया 3’ के स्टार को हाल ही में मुंबई में एक मिस्ट्री गर्ल के साथ देखा गया.
जब फैंस उन्हें पहचानने की कोशिश की तो वह कोई और नहीं बल्कि साउथ एक्ट्रेस श्रीलीला हैं. जो कार्तिक की पार्टी में पहुंची थी, यह पार्टी कार्तिक की बहन किकी के लिए एक जश्न था, जिसने हाल ही में अपनी मेडिकल डिग्री पूरी की है और अब वह एक ऑथराइज्ड डॉक्टर है. पार्टी से दोनों की कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई है. जिसके बाद उनके फैंस डेटिंग की अटकलें लगा रहे हैं. वहीं कुछ फैंस का कहना है कि जोड़ी अच्छी है.
अनुराग बासु की फिल्म में आएंगी नजर
बता दें कि हाल ही में अनुराग बासु की अनटाइटल्ड फिल्म का टीजर रिलीज हुआ जिसमें कार्तिक और श्रीलीला नजर आए. हालांकि फिल्म का नाम 'आशिकी 3' हो सकता है. टीजर ने कार्तिक 90 के दशक में आई 'आशिकी' का हिट सॉन्ग 'तू मेरी जिंदगी' है गाते नजर आ रहे थे. बता दें कि इस फिल्म से श्रीलीला का बॉलीवुड डेब्यू है. एक्ट्रेस को 'गुंटूर कारम त्रिविक्रम', 'भगवंत केसरी' और 'किस' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है. महेश बाबू के बाद श्रीलीला 'पुष्पा 2' में आइटम सॉन्ग 'किस्सिक' के बाद बॉलीवुड में छा गई.
सारा अली के साथ रिलेशनशिप
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब कार्तिक का नाम किसी एक्ट्रेस से जुड़ा है. इससे पहले उनका नाम सारा अली खान के साथ जुड़ चुका है. 'लव आजकल 2' के दौरान दोनों की डेटिंग की अफवाहें उड़ी. लेकिन फिल्म रिलीज के कुछ हफ्ते पहले दोनों के ब्रेकअप की खबरें आने लगी है. भले ही कार्तिक और सारा ने अपने रिश्ते की पुष्टि ना की हो, लेकिन 'कॉफी विद करण' के होस्ट और फिल्म प्रोड्यूसर करण ने दोनों के रिलेशनशिप को कंफर्म कर दिया था. जिसके बाद करण को लंबे समय के लिए कार्तिक की नाराजगी झेलनी पड़ी थी.