इन स्टार्स के Viral Dance Video ने यूजर्स का किया मूड ऑफ, 'अहम से रहम' की अपील, 'गोपी बहू' को दिखाया रसोई का रास्ता
सोशल मीडिया पर कई बार सेलेब्स अपने फैंस के लिए डांस वीडियो शेयर करते है. जहां कुक यूजर्स को उनका डांस पसंद आता है वहीं कुछ यूजर्स ने इन सेलेब्स के डांस को अत्याचार बताया है. हालांकि वहीं साथ निभाना साथिया में अहम का किरदार निभाने वाले मोहम्मद नजीम को रहम करने जैसी अपील की गई है.

आजकल सेलेब्स अगर स्क्रीन पर नहीं दिखते, तो सोशल मीडिया पर ज़रूर एक्टिव रहते हैं. इंस्टाग्राम, रील्स और वायरल ट्रेंड्स इन सबका ज़िम्मेदार इस्तेमाल कभी तारीफें बटोरता है तो कभी… मीम्स और ट्रोल्स की बरसात करवा देता है. लेकिन बात जब अजीबो-गरीब डांस वीडियो की हो, तो कई सितारे ऐसे हैं.
जिन्होंने डांस के नाम पर ऐसी-ऐसी हरकतें की हैं कि फैंस ने सिर पकड़ लिया और कहा – 'भाई, बस कर दो अब. तो चलिए, जानते हैं उन स्टार्स की लिस्ट जिनके वायरल डांस वीडियो बने ट्रोलिंग का टॉपिक. ये सारे उदाहरण बताते हैं कि सोशल मीडिया पर वायरल होना अब सिर्फ टैलेंट से नहीं, ट्रोलिंग से भी तय होता है! सेलेब्स अगर डांस करें, तो ट्रेंड बन सकता है – या #CringeAlert भी बन सकता है.
दीपिका सिंह
‘दिया और बाती हम’ की संध्या बींदड़ी यानी दीपिका सिंह जब क्लासिकल डांस करती हैं, तो फैंस तारीफों के पुल बांधते हैं. लेकिन जब वह ट्रेंडिंग रील्स के चक्कर में वेस्टर्न स्टाइल में थिरकती हैं, तो फैंस कमेंट करके कहते हैं. 'आपसे एक्टिंग ही ठीक लगती है बहनजी.'
अहम उर्फ़ मोहम्मद नज़ीम
‘साथ निभाना साथिया’ में कोकिलाबेन के लाडले बेटे अहम यानी मोहम्मद नज़ीम, टीवी से तो दूर हैं, लेकिन इंस्टा पर खूब एक्टिव रहते हैं. डांस वीडियो पोस्ट करते हैं और बदले में फैंस कहते हैं – 'अहम जी, रहम कीजिए! ये डांस नहीं, हम पर अत्याचार है!.'
देवोलीना भट्टाचार्जी
देवोलीना उर्फ गोपी बहू ने जब बेली डांस सीखने की कोशिश की, तो सोशल मीडिया पर उनके मूव्स की चर्चा खूब हुई पर तारीफों से ज़्यादा मीम्स की शक्ल में! फैंस बोले – 'गोपी बहू, रसोई में ही ठीक थीं.'
सलमान खान
एक दौर था जब सलमान के डांस स्टेप्स हर पार्टी में कॉपी किए जाते थे, लेकिन 'किसी का भाई किसी की जान' के एक गाने में उन्होंने ऐसा डांस किया कि लोग बोले – 'भाईजान, जिम में वर्कआउट ठीक है, फिल्म में क्यों ले आए?.
उर्वशी रौतेला
उर्वशी की डांसिंग स्किल्स काफी अच्छी हैं, लेकिन फिल्म ‘डाकू महाराज’ के गाने ‘दबिदि दिबिदि’ में उन्होंने नंदमुरी बालकृष्णा संग जो किया, वो सोशल मीडिया यूज़र्स को इतना अजीब लगा कि उनकी एक्टिंग छोड़कर उसी गाने की वजह से उनका नाम वायरल हो गया.
तृप्ति डिमरी
नेशनल क्रश बनीं तृप्ति डिमरी ने ‘मेरे महबूब’ गाने पर ऐसा एक्सपेरिमेंटल डांस किया कि लोग बोले - 'ये डांस था या कॉमेडी एक्ट?" एक यूज़र ने लिखा, 'नोरा फतेही बनने के चक्कर में आपने खुद का क्रश स्टेटस खत्म कर दिया.