Begin typing your search...

Janhvi Kapoor और Sidharth Malhotra की रोमांटिक फिल्म 'Param Sundari' की पहली झलक, फैंस हुए दीवाने

'परम सुंदरी' एक रूमानी नार्थ-साउथ लव स्टोरी है, जिसे देश की सुरम्य लोकेशनों पर शूट किया गया है. फिल्म में रोमांस, इमोशन्स और ड्रामा का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिलेगा. टीज़र की शुरुआत में सिद्धार्थ मल्होत्रा को बिना शर्ट के उनके शानदार एब्स दिखाते हुए देखा जा सकता है.

Janhvi Kapoor और Sidharth Malhotra की रोमांटिक फिल्म Param Sundari की पहली झलक, फैंस हुए दीवाने
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 29 May 2025 3:18 PM IST

जहान्वी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की मचअवेटेड फिल्म ‘परम सुंदरी’ का पहला लुक आखिरकार सामने आ गया है और सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. यह दोनों पहली बार किसी फिल्म में साथ नज़र आ रहे हैं, और उनके बीच की केमिस्ट्री ने फैंस को अभी से ही इस रोमांटिक फिल्म का दीवाना बना दिया है. ‘परम सुंदरी’ का पहला लुक राजकुमार राव और वामीका गब्बी की हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म ‘भूल चुक माफ़’ के साथ सिनेमाघरों में दिखाया गया.

हालाँकि, दर्शकों ने मूवी स्क्रीन से इसका वीडियो फोन पर रिकॉर्ड कर एक्स हैंडल पर शेयर कर दिया, जिससे फिल्म का पहला झलक इंटरनेट पर वायरल हो गया. कुछ दिनों बाद, इस मचअवेटेड फिल्म के मेकर्स मैडॉक फिल्म्स और निर्देशक तुषार जलोटा ने फिल्म का ऑफिशियल टीज़र वीडियो रिलीज़ कर दिया.

क्या फर्स्ट लुक में

'परम सुंदरी' एक रूमानी नार्थ-साउथ लव स्टोरी है, जिसे देश की सुरम्य लोकेशनों पर शूट किया गया है. फिल्म में रोमांस, इमोशन्स और ड्रामा का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिलेगा. टीज़र की शुरुआत में सिद्धार्थ मल्होत्रा को बिना शर्ट के उनके शानदार एब्स दिखाते हुए देखा जा सकता है. उसके तुरंत बाद, जहान्वी कपूर एक पारंपरिक साड़ी में एक मजबूत महिला की इमेज प्रेजेंट करती हैं. दोनों की जोड़ी पर्दे पर बेहद स्टाइलिश और अट्रैक्टिव नजर आती है. उनकी रियल केमिस्ट्री और स्क्रीन प्रेजेंस दर्शकों को पहली झलक में ही बांध लेती है.

BTS तस्वीरें और दिलचस्प किस्से

22 अप्रैल को फिल्म की कोरियोग्राफर बृंदा परमेश्वर ने शूटिंग के दौरान की कुछ बीहाइंड द सीन (BTS) तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं। उन्होंने पोस्ट में लिखा, 'सिद्धार्थ और जहान्वी दोनों शूटिंग के दौरान बेहद मेहनती, डेडिकेटेड और एनर्जेटिक से भरपूर थे. उनके साथ काम करना एक शानदार अनुभव रहा.' उन्होंने निर्देशक तुषार जलोटा की भी तारीफ की और कहा, 'वो इतने डेडिकेटेड हैं कि शूटिंग से पहले खाना भी नहीं खाते! साथ ही, सिनेमैटोग्राफर संथाना कृष्णन को भी धन्यवाद कहा, जिनकी कैमरा वर्क ने फिल्म को विजुअली शानदार बना दिया है.

जहान्वी और सिद्धार्थ की कैंडिड तस्वीरें

कुछ दिन पहले जान्हवी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर केरल में शूटिंग के दौरान की कुछ कैंडिड तस्वीरें शेयर की थी. इन तस्वीरों में वह स्कूटर चलाते हुए दिख रही हैं, जबकि सिद्धार्थ मल्होत्रा उन्हें संभालने में मदद कर रहे हैं. उन्होंने इन तस्वीरों को मज़ेदार कैप्शन देते हुए लिखा, 'परम को बहुत अच्छा लगता है जब मैं उसे घुमाने ले जाती हूं.' #ParamaSundari

ये भी पढ़ें :स्पेन में बेस्ट फ्रेंड की शादी एंजॉय करती दिखी Alia Bhatt, 'लंदन ठुमकदा' पर किया धमाकेदार डांस; Video Viral

कब रिलीज़ होगी फिल्म?

'परम सुंदरी' 25 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है। इसकी स्टाइलिश कहानी, मजबूत एक्टिंग, शानदार लोकेशन्स और मधुर म्यूज़िक को देखते हुए फैंस को यह फिल्म एक शानदार सिनेमाई अनुभव देने का वादा करती है.

bollywood movies
अगला लेख