Begin typing your search...

स्पेन में बेस्ट फ्रेंड की शादी एंजॉय करती दिखी Alia Bhatt, 'लंदन ठुमकदा' पर किया धमाकेदार डांस; Video Viral

इस रॉयल वेडिंग के लिए आलिया ने बेहद स्टाइलिश आउटफिट्स चुने. एक फंक्शन में उन्होंने वाइट कलर की एम्बेलिश्ड ब्रालेट, मैचिंग ब्लेज़र और क्रीम रंग की स्कर्ट पहनी. इसके साथ उन्होंने स्ट्रेट नेकलेस, स्टाइलिश सनग्लासेस और एक शानदार हैंडबैग कैरी किया.

स्पेन में बेस्ट फ्रेंड की शादी एंजॉय करती दिखी Alia Bhatt, लंदन ठुमकदा पर किया धमाकेदार डांस; Video Viral
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 29 May 2025 2:00 PM

बॉलीवुड स्टार आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल ज़िंदगी दोनों को खूब एंजॉय कर रही हैं. हाल ही में आलिया ने 2025 के कान फिल्म फेस्टिवल में अपनी शानदार मौजूदगी से इंटरनेशनल मंच पर अपनी चमक बिखेरी. वहीं, अब वह अपने करीबी दोस्तों के साथ स्पेन में अपने बेहद करीबी दोस्त की शादी के जश्न में पूरी तरह डूबी हुई नज़र आ रही हैं.

आलिया स्पेन में हैं, जहां वह अपनी सबसे अच्छी दोस्त तान्या साहा गुप्ता की शादी का हिस्सा बनी. तान्या, जो कि एक फैशन-टेक ब्रांड की फाउंडर और फॉर्मर इन्वेर्स्टर बैंकर ने डेविड एंजेलोव से शादी की है. यह शादी एक डेस्टिनेशन वेडिंग थी, जो स्पेन की खूबसूरत वादियों में ऑर्गनाइज की गई. जिसमें आलिया भट्ट ने भी शिरकत की और वह शादी के सभी फंक्शनों में दिल खोलकर शामिल हुईं.

ढोल, डांस और आलिया का दिलकश अंदाज़

सोशल मीडिया पर अब इस शादी के कई वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें आलिया भट्ट को ढोल की थाप पर डांस करते हुए देखा जा सकता है. एक वायरल क्लिप में वह 'लंदन ठुमकदा' और 'हाई हील' जैसे बॉलीवुड गानों पर अपनी सहेलियों के साथ नाचती नजर आ रही हैं. फैंस को आलिया का यह बिंदास अंदाज़ बेहद पसंद आ रहा है. एक वीडियो में वह ढोल की बीट्स पर खुशी से झूमती दिख रही हैं, तो दूसरे में अपनी सहेलियों के साथ ग्रुप में झूमती हुई कैमरे की ओर मुस्कुरा रही हैं. आलिया का हर लुक और स्टाइलिश अंदाज़ शादी की चमक में चार चांद लगा रहा है.

आलिया का वेडिंग लुक

इस रॉयल वेडिंग के लिए आलिया ने बेहद स्टाइलिश आउटफिट्स चुने. एक फंक्शन में उन्होंने वाइट कलर की एम्बेलिश्ड ब्रालेट, मैचिंग ब्लेज़र और क्रीम रंग की स्कर्ट पहनी. इसके साथ उन्होंने स्ट्रेट नेकलेस, स्टाइलिश सनग्लासेस और एक शानदार हैंडबैग कैरी किया. उनकी यह लुक बेहद मॉडर्न और एलिगेंट थी, जो सोशल मीडिया पर खूब सराही जा रही है. एक अन्य प्री-वेडिंग फंक्शन में आलिया कलरफुल लहंगे और मस्टर्ड येलो ब्लाउज़ में दिखाई दी. उन्होंने बालों पर पर्पल कलर का बंदाना और आँखों पर डार्क सनग्लासेस पहन रखा था. वह इस ट्रडिशनल और ट्रेंडी लुक में भी बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

कांन्स फेस्टिवल के बाद सीधे शादी

गौरतलब है कि आलिया इससे पहले कान फिल्म फेस्टिवल 2025 में हिस्सा लेने फ्रांस गई थी. वहां उन्होंने रेड कार्पेट पर अपनी ग्लैमरस मौजूदगी से सबका ध्यान खींचा था. कांन्स से लौटते ही उन्होंने बिना कोई ब्रेक लिए स्पेन की ओर रुख किया, जिससे पता चलता है कि अपने दोस्तों और निजी रिश्तों को लेकर आलिया कितनी डेडिकेटेड हैं.

फिल्मों में भी बिज़ी हैं आलिया

पर्सनल लाइफ में मस्ती के साथ-साथ आलिया प्रोफेशनल फ्रंट पर भी काफी एक्टिव हैं. वह जल्द ही संजय लीला भंसाली की मचअवेटेड फिल्म 'लव एंड वॉर' में नजर आएंगी, जिसमें उनके साथ रणबीर कपूर और विक्की कौशल भी होंगे. इसके अलावा, आलिया यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स में बन रही फिल्म 'अल्फा' में भी लीड रोल निभा रही हैं. इस फिल्म का निर्देशन शिव रवैल कर रहे हैं और इसमें शरवरी भी अहम भूमिका में हैं. यह फिल्म 25 दिसंबर 2025 को रिलीज़ होगी, आलिया को आखिरी बार फिल्म 'जिगरा' में देखा गया था, जिसमें वह वेदांग रैना के साथ नजर आई थी.

Alia Bhattbollywood
अगला लेख