60 के दशक की Waris या 80 की मलयालम फिल्म Lal Americayil से इंस्पायर्ड है Housefull 5 की कहानी?
हाल ही में अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख की मचअवेटेड फिल्म 'हॉउसफुल' 5 का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर में दिखाया गया है कि 69 बिलियन डॉलर की जायदाद का वारिश कौन होगा?. जिसमें तीन दावेदार निकलकर आते है. हालांकि कई सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि हॉउसफुल 5 मलयालम फिल्म 'लाल अमेरिकाइल' से मिलती जुलती है.

बॉलीवुड की सबसे मजेदार और पॉपुलर कॉमेडी फिल्मों में से एक 'हाउसफुल' फ्रेंचाइज़ी अब अपनी पांचवी किस्त के साथ वापस आ रही है. 'हाउसफुल' 5 (Housefull) का ट्रेलर हाल ही में रिलीज़ किया गया और यह ट्रेलर इसलिए भी खास था क्योंकि इसके ज़रिए इस पूरी फिल्म सीरीज़ की 15वीं वर्षगांठ मनाई गई. फिल्म का निर्देशन तरुण मनसुखानी ने किया है और इसकी कहानी एक क्रूज शिप पर सवार 14 लोगों के इर्द-गिर्द घूमती है. शिप पर अचानक एक मर्डर हो जाता है और हर कोई संदिग्ध बन जाता है.
इस सस्पेंस से भरी कॉमेडी में एक और मजेदार कहानी है तीन नौजवानों की, जो दावा करते हैं कि वे ‘पापा रंजीत’ की 69 बिलियन डॉलर की जायदाद के असली वारिस हैं. फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने इसकी कहानी को लेकर सवाल उठाने शुरू कर दिए. कई यूज़र्स ने इसे 1989 की मलयालम फिल्म ‘लाल अमेरिकाइल’ से मिलती-जुलती बताया. कुछ लोगों ने यह भी कहा कि फिल्म की कहानी 1969 की हिंदी फिल्म ‘वारिस’ से इंस्पायर्ड लगती है.
क्या है 'लाल अमेरिकाइल' की कहानी
लाल अमेरिकाइल, मशहूर निर्देशक सत्यन एंथिकाड द्वारा बनाई गई फिल्म है, जिसमें मोहनलाल और प्रेम नज़ीर जैसे दिग्गज कलाकार थे. इस फिल्म में एक अमीर आदमी रवि वर्मा (प्रेम नज़ीर) की कहानी दिखाई गई है, जो अमेरिका जाकर अपनी मौत का नाटक करता है. वह अपने पांच साल की उम्र में खोए हुए बेटे को ढूंढने के लिए एक विज्ञापन देता है. इसके बाद तीन लोग सामने आते हैं और सभी दावा करते हैं कि वही असली बेटा हैं. इसके बाद रवि के दोस्त असली वारिस को ढूंढने के लिए कई कोशिशें करते हैं.
From - IMDB
'वारिस' फिल्म की झलक
'वारिस' एक 1969 में आई हिंदी फिल्म है, जिसमें जीतेंद्र, हेमा मालिनी, महमूद और प्रेम चोपड़ा ने अहम भूमिका निभाई थी. यह फिल्म 1967 की तमिल फिल्म ‘नान’ की रीमेक थी. कहानी में एक रानी अपने छोटे बेटे के साथ महल छोड़ देती है. सालों बाद राजा की मौत हो जाती है, और सब लोग खोए हुए राजकुमार को खोजने लगते हैं ताकि वह गद्दी संभाल सके. तभी तीन युवक सामने आते हैं और हर कोई दावा करता है कि वही असली वारिस है. इसके बाद इन तीनों की कई परीक्षाएं ली जाती हैं, और सभी सफल हो जाते हैं. इससे राजमहल में भ्रम की स्थिति पैदा हो जाती है.
From - IMDB
हाउसफुल 5 से उम्मीदें और विवाद
जहां एक ओर दर्शकों को 'हाउसफुल' 5 से भरपूर मनोरंजन की उम्मीद है, वहीं कुछ लोग इसके कथानक की ओर्जिनलिटी पर सवाल उठा रहे हैं. क्या यह फिल्म सिर्फ पुरानी फिल्मों का नया रूप है या इसमें कुछ अलग और नया देखने को मिलेगा? यह तो फिल्म रिलीज़ के बाद ही पता चलेगा. 'हाउसफुल' 5 को लेकर एक्साइटमेंट तो बनी हुई है और फिल्म 6 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है। कॉमेडी, मिस्ट्री और ड्रामा से भरी यह फिल्म एक बार फिर दर्शकों को हँसी से लोटपोट करने का वादा कर रही है.