Saif Ali Khan के बाद Kareena Kapoor पर भी हुआ था हमला, Ronit Roy ने बताई सच्चाई
रोनित ने यह भी बताया कि जब उन्होंने सैफ की बिल्डिंग का सुरक्षा ऑडिट (रेकी) किया, तो उन्हें कई कमियां नज़र आईं. उन्होंने कहा, 'मैंने देखा कि सुरक्षा के इंतजाम बेहद कमज़ोर थे. मैंने उन्हें कुछ बदलाव सुझाए, जिन्हें उन्होंने तुरंत लागू किया.

बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान पर हुए चाकू हमले की घटना ने फिल्म इंडस्ट्री ही नहीं, पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था. इस भयानक हमले के बाद न केवल सैफ गंभीर रूप से घायल हुए, बल्कि उनकी सुरक्षा को लेकर भी कई बड़े सवाल उठ खड़े हुए. हाल ही में एक्टर और सिक्योरिटी स्पेशलिस्ट रोनित रॉय ने इस घटना से जुड़े कुछ चौंकाने वाले तथ्य उजागर किए हैं, जो अब तक सार्वजनिक रूप से सामने नहीं आए थे. घटना 16 जनवरी की तड़के की है, जब एक अज्ञात व्यक्ति मुंबई के बांद्रा स्थित सैफ अली खान के घर में घुस आया.
हैरानी की बात यह थी कि हमलावर घर के उस हिस्से से घुसा जहां सैफ के छोटे बेटे जेह का कमरा है. सुरक्षा में इस चूक ने सभी को हैरान कर दिया. हमलावर ने सैफ पर हमला करने के लिए 2.5 इंच लंबा चाकू इस्तेमाल किया. डॉक्टर्स के मुताबिक, सैफ को छह बार चाकू मारा गया, जिनमें से दो घाव बेहद गंभीर थे, क्योंकि वे रीढ़ की हड्डी के नजदीक थे. किसी तरह खुद को बचाते हुए सैफ ने हमलावर को मात दी, लेकिन गंभीर चोटें खाकर उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
रोनित रॉय ने किया बड़ा खुलासा
इस घटना के बाद जब सैफ को अस्पताल से छुट्टी मिली, तो घर लौटते समय मीडिया और फैंस की भारी भीड़ उनके निवास स्थान पर मौजूद थी. इसी दौरान एक और घटना घटी, जिसे अब तक सीक्रेट रखा गया था. रोनित रॉय, जिनकी सिक्योरिटी एजेंसी को सैफ के परिवार की देखरेख की ज़िम्मेदारी सौंपी गई थी, उन्होंने एक इंटरव्यू में हिंदी रश से बातचीत करते हुए बताया कि सैफ के बाद करीना कपूर की कार पर भी हल्का हमला हुआ था.
करीना के कार के पास लग गई थी भीड़
उन्होंने कहा, 'जब सैफ को अस्पताल से छुट्टी मिली और वह घर लौट रहे थे, तभी करीना भी उनके पीछे घर आ रही थी. चारों ओर बहुत भीड़ और मीडिया मौजूद था. लोगों की संख्या और एक्साइटमेंट इतनी बढ़ गई कि वे कार के बहुत पास आ गए और उनकी कार थोड़ी हिल गई. इससे करीना डर गईं और उन्होंने मुझसे कहा कि मैं खुद सैफ को घर ले जाऊं.' इसके बाद रोनित रॉय ने व्यक्तिगत रूप से सैफ को अस्पताल से उनके घर छोड़ा. उन्होंने बताया कि उस समय उनकी सिक्योरिटी टीम पहले से तैयार थी और स्थानीय पुलिस प्रशासन का भी पूरा सहयोग मिला, जिससे सिचुएशन को कंट्रोल में लाया गया.
रोनित ने आगे आकर संभाली थी कमान
रोनित ने यह भी बताया कि जब उन्होंने सैफ की बिल्डिंग का सुरक्षा ऑडिट (रेकी) किया, तो उन्हें कई कमियां नज़र आईं. उन्होंने कहा, 'मैंने देखा कि सुरक्षा के इंतजाम बेहद कमज़ोर थे. मैंने उन्हें कुछ बदलाव सुझाए, जिन्हें उन्होंने तुरंत लागू किया. अब वहां सुरक्षा पहले से कहीं बेहतर है.' जहां यह घटना सैफ के पर्सनल लाइफ में गहरा असर डालने वाली थी, वहीं प्रोफेशनल वर्क फ्रंट पर भी वे काफी व्यस्त रहे हैं. हाल ही में उन्हें नेटफ्लिक्स की थ्रिलर फिल्म 'ज्वेल थीफ' में देखा गया था. इससे पहले उन्होंने साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के साथ फिल्म 'देवरा: पार्ट 1' में खलनायक की भूमिका निभाई.