Diljit Dosanjh के बाद खराब मैनजमेंट और बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर के सुधार में बोलीं Monali Thakur, बीच शो में छोड़ा मंच
'सवार लूं', और 'मोह मोह के धागे' जैसे हिट सॉन्ग को अपनी आवाज देने वाली सिंगर मोनाली ठाकुर वाराणसी में अपने कॉन्सर्ट में खराब मैनजमेंट से बेहद नाराज हो गई.

खराब मैनजमेंट के कारण वाराणसी में अपना शो बंद करने के बाद सिंगर मोनाली ठाकुर ने अपने फैंस से माफी मांगी. डालिम्स न्यूज द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर की गई एक क्लिप में, मोनाली ने बुनियादी ढांचे की आलोचना की और कहा कि वह इवेंट में गड़बड़ी से निराश थी. उन्होंने मैनजमेंट को बेकार, अनैतिक और गैर-जिम्मेदार भी कहा.
मोनाली ने कहा, 'मैं निराश हूं कि मैं और मेरी टीम यहां परफॉर्म करने के लिए इतने एक्साइटेड थे. आइए बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर और उसकी स्थिति के बारे में बात न करें, क्योंकि यह ऑर्गनाइजर की जिम्मेदारी है. मैं यह नहीं बता सकती कि उन्होंने मंच पर क्या किया है ताकि वे पैसे चुरा सकें.' उन्होंने आगे कहा, 'मैंने बार-बार कहा है कि मैं यहां अपने टखने को घायल कर सकती हूं. मेरे डांसर मुझसे शांत रहने के लिए कह रहे थे, लेकिन सब कुछ गड़बड़ था. हम कोशिश कर रहे थे क्योंकि मैं आप सभी के प्रति जवाबदेह हूं, और आप मेरे लिए आते हैं, है ना? तो, आप मुझे इस सब के लिए जवाबदेह ठहराएंगे.' इस बीच सिंगर बीच में ही म्यूजिक कॉन्सर्ट को छोड़कर चली गई. सिर्फ इतना ही नहीं जब प्रेस उनसे बात करने के लिए उनके होटल में पहुंची तो उन्होंने बात करने से इंकार कर दिया.
यह लाइव परफॉरमेंस है
अब क्लिप पर प्रतिक्रिया देते हुए, एक व्यक्ति ने कहा, 'वह सही है, मुद्दा यह है कि यह लाइव परफॉरमेंस है, और हम जानते हैं कि इससे लोगों को चोट लग सकती है और नुकसान हो सकता है.' एक फैन ने कहा, 'अपने लेवल को कम न होने देने के लिए मैं सच में उनकी तारीफ करता हूं! वरना, वे उन्हें हल्के में लेना शुरू कर देंगे...मुझे उनका रवैया और रियलिटी पसंद है.' एक अन्य इंस्टाग्राम यूजर ने कहा, 'यही कारण है कि बड़े कलाकार ऐसी जगह नहीं आना चाहते.' मोनाली को 'सवार लूं', 'करले प्यार करले', 'मोह मोह के धागे', 'ढोल बाजे', 'छम छम', 'धनक', 'लैला मजनू', 'बद्री की दुल्हनिया', और 'खोल दे बाहें' जैसे हिट गानों के लिए जाना जाता है.
यह सिंगर भी उठा चुके है अपनी आवाज
हाल ही में दिलजीत दोसांझ ने चंडीगढ़ कॉन्सर्ट में बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार लाने को कहा था. सिंगर और एक्टर ने कि जब तक सरकार भारत में कॉन्सर्ट के लिए बुनियादी ढांचे में सुधार नहीं करती, तब तक वह भारत में कोई कॉन्सर्ट नहीं करेंगे। कॉन्सर्ट के दौरान उन्होंने देश में खराब बुनियादी ढांचे पर निराशा व्यक्त की.