Begin typing your search...

'फिल्म का टाइटल अंग्रेजी में क्यों?...' रिपोर्टर के सवाल पर नाराज हुए Kichcha Sudeep, एक्टर ने दिया करारा जवाब

एक रिपोर्टर ने एक्टर से पूछा कि उन्होंने अपनी अगली फिल्म 'मैक्स' के लिए अंग्रेजी टाइटल क्यों चुना, जबकि यह एक कन्नड़ फिल्म है.

फिल्म का टाइटल अंग्रेजी में क्यों?... रिपोर्टर के सवाल पर नाराज हुए Kichcha Sudeep, एक्टर ने दिया करारा जवाब
X
( Image Source:  Instagram : kichchasudeepa )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 22 Dec 2024 7:28 PM

किच्चा सुदीप अपनी अपकमिंग फिल्म मैक्स की रिलीज के लिए तैयार हैं. कन्नड़ सुपरस्टार ने 25 दिसंबर को फिल्म की रिलीज से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जब उनसे पूछा गया कि कन्नड़ भाषा की फिल्म का टाइटल अंग्रेजी में क्यों है, तो एक्टर ने रिपोर्टर का सामना किया और तार्किक तर्क के साथ उससे सवाल किया.

बातचीत के दौरान, एक रिपोर्टर ने एक्टर से पूछा कि उन्होंने अपनी अगली फिल्म 'मैक्स' के लिए अंग्रेजी टाइटल क्यों चुना, जबकि यह एक कन्नड़ फिल्म है. जवाब में, उन्होंने कहा, 'सभी न्यूज चैनलों के नाम अंग्रेजी में क्यों हैं, जबकि दर्शक और मेरे जैसे इंटरव्यूवर कन्नडिगा हैं? हम कर्नाटक में हैं, इंग्लिश मीडियम स्कूल हैं, और वहां जाने वाले बच्चे कन्नडिगा हैं! इसके बाद उन्होंने रिपोर्टर से पूछा, 'क्या आपके पास एप्पल है? आप कन्नड़ में एप्पल कहने की कोशिश क्यों नहीं करते? तो वास्तव में समस्या क्या है?.'

पैन इंडिया लेवल पर रिलीज होगी फिल्म

विजय कार्तिकेय द्वारा निर्देशित, 'मैक्स' में सुनील और वरलक्ष्मी सरथकुमार भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. फिल्म के टीज़र में सुदीप के किरदार को एक ऐसे व्यक्ति के रूप में पेश किया गया जो छुरी चलाने में तेज़ है. वॉयसओवर ने हिंट दिया कि वह उन लोगों के पीछे जा रहा है जिन्होंने उसके साथ गलत किया है. इसका अंत एक स्थानीय मंदिर उत्सव में उनके डांस के एक सीन के साथ होता है, जब लोग ढोल बजाते हैं और देवी-देवताओं के वेश में सजे लोग उनके साथ डांस करते हैं. मैक्स को तेलुगु, तमिल, मलयालम और हिंदी में भी रिलीज़ किया जाएगा. मैक्स के अलावा, सुदीप के पास बिल्ला रंगा बाशा और कब्ज़ा 2 के अलावा दो फिल्में हैं, जिनका टाइटल अभी तय नहीं हुआ है.

इस साल हुआ मां का निधन

वर्क फ्रंट की बात करें तो इसी साल की अक्टूबर में एक्टर की मां सरोजा संजीव का उम्र संबंधी बीमारियों के कारण निधन हो गया. जिसपर उन्होंने एक इमोशनल नोट शेयर किया था,' मेरे पास उस दर्द को व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं जो मैं अभी महसूस कर रहा हूं, मैं शून्य को स्वीकार करने में असमर्थ हूं और न ही जो कुछ हुआ है उसे स्वीकार करने में असमर्थ हूं। 24 घंटों में सब कुछ बदल गया,'' उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा.'

अगला लेख