Begin typing your search...

अपने ड्रीम प्रोजेक्ट 'Mahabharat' से डर रहे हैं Aamir Khan, कहा- यह भारतीयों के बेहद करीब है

आमिर खान हाल ही में अपने ड्रीम प्रोजेक्ट 'महाभारत' पर खुलकर बात की. उनका कहना है कि यह भारतीय के बेहद करीब है इसलिए उन्हें इसे बनाने में डर भी लग रहा है.

अपने ड्रीम प्रोजेक्ट Mahabharat से डर रहे हैं Aamir Khan, कहा- यह भारतीयों के बेहद करीब है
X
( Image Source:  x )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 16 Dec 2024 5:31 PM

आमिर खान (Aamir Khan) इन दिनों में अपने प्रोडक्शन में बनी 'लापता लेडीज' (Laapataa Ladies) के प्रमोशन में बिजी हैं क्योंकि यह ऑस्कर 2025 में भारत की ऑफिशियल एंट्री बन गई है. बीबीसी न्यूज़ के साथ एक इंटरव्यू में एक्टर ने अधिक फिल्मों का निर्माण करने, नई टैलेंट को बढ़ावा देने और अपने ड्रीम प्रोजेक्ट 'महाभारत' के बारे में बात की.

जब आमिर खान से पूछा गया कि आने वाले सालों में उनके लिए आगे क्या है, तो उन्होंने कहा, 'मैं सच में बहुत सारी फिल्में बनाना चाहता हूं और यंग टैलेंट को मौका देना चाहता हूं. मैं एक्टिंग जारी रखूंगा. मैं आमतौर पर 2-3 सालों में 1 फिल्म करता हूं. एक एक्टर के रूप में, लेकिन अगले दशक में, मैं हर साल एक फिल्म करने की उम्मीद कर रहा हूं, मुझे उन कहानियों के साथ बहुत सी फिल्में बनाने की उम्मीद है जो मुझे पसंद हैं.'

आमिर का ड्रीम प्रोजेक्ट

उन्होंने आगे 'महाभारत' पर एक फिल्म बनाने के बारे में बात की और कहा, 'ठीक है, यह मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट है और यह एक बहुत ही डरावना प्रोजेक्ट है. इतना बड़ा और मुझे इसके गलत होने का डर है. यह एक बड़ी जिम्मेदारी है क्योंकि भारतीयों के रूप में, यह बहुत करीब है. हम, यह हमारे खून में है, इसलिए मैं इसे सही करना चाहता हूं. मैं दुनिया को यह भी दिखाना चाहता हूं कि भारत के पास क्या है. मुझे नहीं पता कि यह होगा या नहीं, लेकिन यह कुछ ऐसा है जो मैं करना चाहता हूं तो चलो काम करते हैं बाकि देखेंगे'

'सितारे जमीन पर' से आमिर की वापसी

लेखक अंजुम राजाबली ने 2018 में एक इवेंट में मीडिया को बताया था कि आमिर खान 'महाभारत' बेस्ड एक हाई-बजट फिल्म बनाने के विचार पर काम कर रहे थे. दरअसल, उसी साल उन्होंने राकेश शर्मा की बायोपिक छोड़ दी ताकि वह उस फिल्म पर काम कर सकें जिसके बारे में अफवाह थी कि यह फिल्म 1000 करोड़ रुपये के बजट पर बनेगी. इस दौरान आमिर खान ने अपनी आखिरी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म करने में असफल रहने के बाद एक्टिंग से ब्रेक ले लिया. एक्टर अब फिल्म 'सितारे जमीन पर' से वापसी करने के लिए तैयार हैं. फिल्म में आमिर, दर्शील सफारी और जेनेलिया देशमुख लीड रोल में हैं. आरएस प्रसन्ना सीक्वल का निर्देशन कर रहे हैं, जो 2018 की स्पेनिश फिल्म चैंपियंस पर आधारित है. फिल्म फिलहाल पोस्ट-प्रोडक्शन में है और 2025 में रिलीज होने वाली है.

Aamir Khanbollywoodbollywood movies
अगला लेख