Begin typing your search...

'देहाती कॉमेडी...' Kapil Sharma ने पूछा 'Jawaan' फेम Atlee Kumar से ऐसा सवाल की भड़के डायरेक्टर के फैंस

नेटफ्लिक्स शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में डायरेक्टर-प्रोड्यूसर एटली कुमार के साथ वरुण धवन, वामिका गब्बी और कीर्ति सुरेश अपनी फिल्म 'बेबी जॉन' का प्रमोशन करने पहुंचे थे. इस बीच कपिल शर्मा ने एटली से ऐसा सवाल पूछ लिया जिससे उनके फैंस नाराज हो गए.

देहाती कॉमेडी... Kapil Sharma ने पूछा Jawaan फेम Atlee Kumar से ऐसा सवाल की भड़के डायरेक्टर के फैंस
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 16 Dec 2024 5:00 PM IST

कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) को इस बीच कई बार अपने नेटफ्लिक्स शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में अपनी अपीयरेंस से संबंधित चुटकुलों के लिए अक्सर ट्रोल किया जाता है. हाल ही में कॉमेडियन के शो में डायरेक्टर-प्रोड्यूसर एटली कुमार (Atlee Kumar) के साथ वरुण धवन, वामिका गब्बी और कीर्ति सुरेश अपनी फिल्म 'बेबी जॉन' का प्रमोशन करने पहुंचे थे. लेकिन सीज़न के ग्रैंड फिनाले एपिसोड के दौरान कपिल ने एटली कुमार से ऐसा सवाल पूछ लिया जो न सिर्फ डायरेक्टर-प्रोड्यूसर को अजीब लगा बल्कि कॉमेडियन के सवाल से सोशल मीडिया यूजर्स भी नाराज हुए.कपिल ने पहले यह कहा कि कैसे एटली एक बड़े निर्देशक और निर्माता बन गए हैं, खासकर शाहरुख खान स्टारर फिल्म 'जवान' की सफलता के बाद.

कॉमेडियन ने एटली से पूछा, 'आप इतने यंग है इतने बड़े डायरेक्टर-प्रोड्यूसर बन गए हैं क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है कि कोई बड़ा स्टार आपसे मिलने आया हो और उन्होंने पूछा हो कि एटली कहां है?.' एटली ने जवाब देते हुए कहा, 'एक तरह से मैं आपका सवाल समझ गया. मैं जवाब देने की कोशिश का करूंगा. मैं सच में एआर मुरुगादॉस सर का बहुत आभारी हूं क्योंकि उन्होंने मेरी पहली फिल्म का प्रोड्यूस किया. उन्होंने एक स्क्रिप्ट मांगी, लेकिन उन्होंने यह नहीं देखा कि मैं कैसी दिख रहा हूं या मैं इसके लिए योग्य हूं या नहीं. लेकिन, उन्हें मेरी कहानी पसंद आई. मुझे लगता है कि दुनिया को यह देखना चाहिए. हमें दिखावे से आकलन नहीं करना चाहिए. आपको अपने दिल से फैसला लेना होगा.'

चापलूस व्यक्ति की देहाती कॉमेडी

एपिसोड की क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और कपिल को अब ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. वायरल क्लिप पर कुछ यूजर्स ने अपना रिएक्शन दिया है. एक ने लिखा, 'कपिल शर्मा का मुख्य सेंस ऑफ ह्यूमर बॉडी शेमिंग है। इस पर किसी को कोई आपत्ति नहीं होती और वह पैसा कमाता रहता है. उन्होंने कई साल पहले एसपी बालासुब्रमण्यम का भी अपमान किया था और भाग्यशाली थे कि वह इससे बच गए.' एक सबसे ज्यादा चापलूस व्यक्ति की देहाती कॉमेडी, जिसकी हमेशा टिपिकल नॉर्थ भारतीय देहाती और नस्लवादी मानसिकता होती है. उनका शो और कुछ नहीं बल्कि नई फिल्मों का प्रमोशनल टीवी शो है. समझ में नहीं आता कि लोग अब भी इस शो को कैसे देखते हैं?' एक अन्य ने इसे अब तक का सबसे खराब शो बताया.'

मैं कुछ नहीं जानता

इसके अलावा हमेशा की तरह कपिल शर्मा ने अर्चना पूरन सिंह पर भी तंज कसा. एटली उनका पक्ष लेने से नहीं कतराए और उन्होंने कॉमेडियन से उनका मजाक न उड़ाने का अनुरोध किया और अर्चना को उनके लिए शो का रक्षक बताया। कपिल ने निर्देशक का उनसे इंट्रो कराया और कहा, 'उनका नाम अर्चना पूरन सिंह है क्योंकि वह डाकू मोहन सिंह की बहुत बड़ी फैन हैं. उनके गैंग में एक आदमी था जिससे प्रेरित होकर उसका नाम रखा गया. जिसके बाद सभी लोग हंस पड़े. हालांकि एटली ने कहा, 'उनकी टांग मत खींचो, वह मेरे लिए शो की एकमात्र रक्षक है. जब भी वह हंसती है, मैं हंसने लगता हूं, क्योंकि मैं कुछ नहीं जानता, मैं उसके इशारे का इंतजार कर रहा हूं. अर्चना ने तुरंत जवाब दिया, 'सही कहा एटली, आप और मैं अब एक टीम हैं.'

25 दिसंबर को रिलीज होगी 'बेबी जॉन'

एटली कुमार, वरुण धवन की अपकमिंग फिल्म 'बेबी जॉन' के को-प्रोड्यूसर है. अनजान लोगों के लिए 'बेबी जॉन' थलपति विजय के साथ उनकी सुपरहिट फिल्म 'थेरी' की रीमेक है. कैलीज़ द्वारा निर्देशित, एक्शन ड्रामा में वरुण धवन, कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी लीड रोल में हैं. यह फिल्म 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

अगला लेख