Begin typing your search...

Sobhita Dhulipala के पैर छूने पर Naga Chaitanya हुए ट्रोल, यूजर्स ने कहा- खुद को भगवान समझ रहा है

इस साल शादी के बंधन में बंधे नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें एक्ट्रेस अपने पति नागा का पैर छू रही है. लेकिन इस वीडियो को देखने के बाद कई यूजर्स ने एक्टर को ट्रोल किया है.

Sobhita Dhulipala के पैर छूने पर Naga Chaitanya हुए ट्रोल, यूजर्स ने कहा- खुद को भगवान समझ रहा है
X
( Image Source:  Instagram : sobhitad )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 16 Dec 2024 1:59 PM

नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) और शोभिता धूलिपाला (Sobhita Dhulipala) ने 4 दिसंबर को हैदराबाद में शादी के बंधन में बंध गए हैं. कपल की शादी के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए. एक अनदेखे वीडियो में, जो अब इंटरनेट पर सामने आया है, शोभिता को नागा चैतन्य के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लेते देखा जा सकता है.इस वीडियो ने इंटरनेट सभी का दिल छू लिया है.

हाल ही में नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला की शादी का एक आसीन वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया. वीडियो में कपल साथ बैठा हुआ था, हालांकि बाद में जब नागा चैतन्य खड़े हुए तो शोभिता ने उनके पैर छुए और आशीर्वाद लिया. इस वीडियो को देखने जहां कुछ लोग एक्ट्रेस के संस्कारों की तारीफ कर रहे है. वहीं कुछ लोगों ने नागा को ट्रोल किया है.

वह बहुत सुंदर दुल्हन है

एक फैन ने कॉमेंट्स सेक्शन में लिखा, 'आख़िरकार उसे कोई ऐसा मिल गया जो उसके पूर्वजों की संपत्ति का सम्मान करेगा.' दूसरे ने लिखा, 'वह उसे रोक भी नहीं रहा है, बल्कि वह सोचता है कि वह कोई भगवान है और आशीर्वाद देने का एक्टिंग कर रहा है.' तीसरे ने लिखा, 'केवल दो बार ही क्यों तीन बार पैर छूना चाहिए.' एक अन्य ने लिखा, 'वह बहुत सुंदर दुल्हन है. परंपराओं का पालन देखकर अच्छा लगा.' वह सबसे अच्छी पत्नी साबित होगी.' एक यूजर ने कपल के सपोर्ट में कहा, 'परंपरा, रूट्स और कल्चर.. शादी सम्मान और विश्वास के बारे में है.. मुझे बहुत सारे क्लासिक रिचुअल के साथ यह शादी पसंद आई है.' जबकि कुछ ने एक्टर का बचाव भी किया मजाक करने की कोई बात नहीं. यह शादी में एक रस्म है. उसने पूरे दिल से शादी की पूरी रस्म का पालन किया. पत्नी को लक्ष्मी माना जाता है और पति को विष्णु माना जाता है. इसलिए उसके पैर छूने की परंपरा और उसके माथे को छूने का इशारा उसके जैसा है.'

नागार्जुन ने शेयर की थी पहली तस्वीरें

नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी 4 दिसंबर को हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में हुई. नागार्जुन ने पहली तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी. वहीं नागार्जुन ने अपने ऑफिशियल अकाउंट में तस्वीरें शेयर करने के लिए एक्स का सहारा लिया. जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'शोभिता और चाय को एक साथ इस खूबसूरत अध्याय की शुरुआत करते देखना मेरे लिए एक खास और इमोशनल पल रहा है. मेरी प्यारी चाय को बधाई, और प्रिय शोभिता का परिवार में स्वागत है-आप पहले ही हमारे जीवन में बहुत सारी खुशियां ला चुकी हैं.' उन्होंने आगे लिखा, 'यह सेलिब्रेशन और भी गहरा नाता रखता है क्योंकि इसमें एएनआर गरू का आशीर्वाद शामिल है. उनकी प्रतिमा को उनके सेंच्युरी ईयर के सेलिब्रेशन में स्थापित किया गया था. ऐसा महसूस होता है मानो इस यात्रा के हर कदम पर उनका प्यार और मार्गदर्शन हमारे साथ मौजूद है. मैं आज हम पर मिले अनगिनत आशीर्वादों के लिए कृतज्ञतापूर्वक धन्यवाद देता हूं.'

सामंथा से चार साल बाद तलाक

नागा चैतन्य की पहली शादी सामंथा रुथ प्रभु से हुई थी, हालांकि, शादी के चार साल बाद दोनों अलग हो गए. चैतन्य और शोभिता धुलिपाला ने दो साल तक एक-दूसरे को डेट किया और 2024 में अपनी सगाई के साथ इसे आधिकारिक बनाने तक अपने रिश्ते के बारे में चुप्पी साधे रखी। बाद में इस जोड़े ने इस महीने हैदराबाद में एक भव्य विवाह समारोह में शादी कर ली.

अगला लेख