क्या Shakti Kapoor की होने वाली थी किडनैपिंग? बिजनौर के इस गैंग ने की थी प्लानिंग
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में हाल ही में हुए कॉमेडियन मुश्ताक खान के अपहरण ने सनसनी मचा दी. इस घटना के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस की जांच में पता चला कि मुश्ताक खान के बाद अगला टार्गेट शक्ति कपूर थे लेकिन वह बच गए. पुलिस का कहना है कि वे इस गैंग के अन्य सदस्यों की भी तलाश में जुटी हैं.

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में फिल्मी कलाकार और कॉमेडियन मुश्ताक खान के अपहरण मामले ने सनसनी मचा दी. मुश्ताक खान को एक इवेंट के बहाने बुलाकर 20 नवंबर को दिल्ली-मेरठ हाईवे से किडनैप कर लिया गया था. किडनैपरों ने उन्हें गाजियाबाद से मेरठ के रास्ते बिजनौर ले जाकर बंधक बनाया.
मुख्य आरोपी लवी पाल और उसके साथियों ने प्लानिंग के तहत एयरपोर्ट से मुश्ताक खान को लेने के लिए कैब बुक की. अभिनेता को अक्षरधाम मंदिर के पास से उठाया गया और स्कॉर्पियो में बैठाकर बिजनौर ले जाया गया. अभिनेता को रास्ते में पता भी नहीं चला कि वह किडनैप हो चुके हैं.
कैसे निकाले गए पैसे?
किडनैपरों ने मुश्ताक खान से मोबाइल, बैंक अकाउंट डिटेल और पासवर्ड जबरन ले लिया. उनके यूपीआई अकाउंट से करीब 2 लाख 20 हजार रुपये हड़प लिए .यह रकम मुजफ्फरनगर और जानसठ की दुकानों पर खर्च की गई.
21 नवंबर को मुश्ताक खान किडनैपरों को चकमा देकर मुंबई भाग गए. इसके बाद उनके इवेंट मैनेजर शिवम यादव ने बिजनौर थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चार आरोपियों- सार्थक चौधरी, सबीउद्दीन, अजीम, और शशांक को गिरफ्तार कर लिया गया.
पकड़े गए आरोपियों का कनेक्शन
मुख्य आरोपी लवी पाल, जो अभी फरार है, ने इस घटना की योजना बनाई थी. पकड़े गए आरोपियों में से एक, सार्थक, नगर पालिका का पूर्व सभासद है. गाजियाबाद में शशांक ने अपहरण की योजना को अंजाम देने में मदद की थी.
शक्ति कपूर को किडनैप करने का था प्लान
पुलिस की जांच में यह भी सामने आया कि आरोपियों ने अभिनेता शक्ति कपूर को भी इवेंट के बहाने किडनैप करने की साजिश रची थी. हालांकि, इवेंट की बड़ी रकम की वजह से यह योजना सफल नहीं हो पाई. इवेंट की रकम 5 लाख थी.
क्या है पुलिस की अगली कार्रवाई?
पुलिस ने बताया कि इस गिरोह के छह सदस्य अभी भी फरार हैं. मुख्य आरोपी लवी पाल की तलाश जारी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. यह घटना प्रदेश में बढ़ते अपराधों और फिल्मी हस्तियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है. पुलिस का कहना है कि वे इस गैंग के अन्य सदस्यों की भी तलाश में जुटी हैं.