जोमैटो के CEO दीपेंद्र गोयल ने इंटरव्यू में क्या पहना है? ग्रैविटी और ऐज का कनेक्शन
जोमैटो के सीईओ दीपेंदर गोयल इन दिनों अपने बिजनेस फैसलों से ज्यादा एक खास डिवाइस को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में वे मशहूर यूट्यूबर राज शमानी के पॉडकास्ट में नजर आए, जहां दर्शकों की निगाह उनकी आंख के पास लगे एक छोटे से डिवाइस पर टिक गई. पॉडकास्ट के सामने आते ही सोशल मीडिया पर सवालों की बाढ़ आ गई. आखिर यह डिवाइस क्या है?
जोमैटो के सीईओ दीपेंदर गोयल इन दिनों अपने बिजनेस फैसलों से ज्यादा एक खास डिवाइस को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में वे मशहूर यूट्यूबर राज शमानी के पॉडकास्ट में नजर आए, जहां दर्शकों की निगाह उनकी आंख के पास लगे एक छोटे से डिवाइस पर टिक गई.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
पॉडकास्ट के सामने आते ही सोशल मीडिया पर सवालों की बाढ़ आ गई. आखिर यह डिवाइस क्या है और दीपेंदर गोयल इसे अपनी आंख के पास क्यों लगाए हुए हैं? मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह डिवाइस उनके नए और बेहद चर्चित हेल्थ-टेक वेंचर ‘टेंपल’ से जुड़ा हो सकता है, जिसका टीजर उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया था.
क्या है ये गोल्डन डिवाइस?
रिपोर्ट्स के अनुसार, यह छोटा गोल्डन रंग का डिवाइस ब्रेन ब्लड फ्लो को रियल-टाइम में मॉनिटर करता है. इससे पहले भी दीपेंदर गोयल को इस डिवाइस को अपने माथे पर, दाहिनी आंख के पास लगाए देखा गया है. माना जा रहा है कि यह कोई फैशन एक्सेसरी नहीं, बल्कि एक एडवांस्ड हेल्थ-टेक गैजेट है.
‘टेंपल’ प्रोजेक्ट से जुड़ा है डिवाइस
मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि यह डिवाइस ईटर्नल के अहम प्रोजेक्ट ‘टेंपल’ का हिस्सा हो सकता है. बताया जा रहा है कि टेंपल को इस तरह डिजाइन किया जा रहा है कि इसे रोजमर्रा की जिंदगी में पहना जा सके. यह गैजेट दिमाग में ब्लड सर्कुलेशन को लगातार ट्रैक करने में मदद करता है.
ग्रेविटी एजिंग हाइपोथेसिस पर रिसर्च
यह डिवाइस दीपेंदर गोयल की चर्चित ‘ग्रेविटी एजिंग हाइपोथेसिस’ पर चल रही रिसर्च से भी जुड़ा बताया जा रहा है. इस रिसर्च का उद्देश्य यह समझना है कि इंसानी शरीर में ग्रेविटी यानी गुरुत्वाकर्षण बढ़ती उम्र (एजिंग) को किस तरह प्रभावित करता है. दावा किया जा रहा है कि अगर यह रिसर्च सफल होती है, तो एजिंग की प्रक्रिया को धीमा किया जा सकता है. इसी वजह से दिमाग में बहने वाले खून को रियल-टाइम में मॉनिटर करने के लिए इस डिवाइस का इस्तेमाल किया जा रहा है.





