बिना इंटरनेट काम करता है UPI X lite, कैसे करें अपने फोन में सेट; जानें पूरी डिटेल
UPI X lite के जरिए आप छोटी-मोटी ट्रांजेक्शन बिना इंटरनेट के भी कर सकते हैं. NFC (Near-field communication) टेक्नोलॉजी पर काम करता है. UPI X lite आपके फोन की वॉलेट के जरिए पेमेंट को सीधे प्रोसेस करता है.
भारत में करोड़ों लोग UPI का इस्तेमाल करके पैसे का लेन-देन करते हैं. हालांकि UPI से ट्रांजेक्शन करने के लिए आपके पास इंटरनेट भी होना चाहिए. लेकिन आज हम आपको UPI के एक ऐसे एडवांस वर्जन के बारे में जानकारी देने वाले हैं जिसके द्वारा आप बिना इंटरनेट के भी ट्रांजेक्शन कर सकेंगे. जी हां हम बात कर रहे हैं UPI X lite की.
जो NFC (Near-field communication) टेक्नोलॉजी पर काम करता है. UPI X lite आपके फोन की वॉलेट के जरिए पेमेंट को सीधे प्रोसेस करता है. इसके लिए आपको हर बार बैंक से कनेक्ट होने की भी जरूरत नहीं पड़ने वाली है. इसका इस्तेमाल आप छोटी-मोटी ट्रांजेक्शन के लिए आसानी से कर सकते हैं.
कैसे काम करता है UPI X lite ?
इसके लिए आपको सबसे पहले अपने UPI ऐप में UPI X lite को एक्टिवेट करना है. इसके बाद आपको अपने वॉलेट में पैसे डालने है और फिर आप बिना इंटरनेट के भी UPI से ट्रांजेक्शन कर सकेंगे. ध्यान रहे जिसको आप पैसे भेज रहे हैं उसके पास भी ये UPI X lite वाला फीचर एक्टिवेट होना चाहिए. इसके जरिए आप बिना इंटरनेट के 500 रुपये तक की ट्रांजेक्शन कर सकते हैं. बता दें, जिसको भी आप पैसे भेजेंगे उसको वे पैसे इंटरनेट से कनेक्ट होने के बाद ही मिलेंगे. इसके लिए 4 दिन की समय सीमा होती है.
क्या है UPI X lite के फायदे?
UPI X lite का मुख्य फायदा ये है कि आप खराब इंटरनेट वाले इलाके या जहां पर आपका इंटरनेट ही नहीं चल रहा हो, वहां पर भी बिना इंटरनेट के पेमेंट कर सकते हैं. इसके अलावा रोजाना के छोटे-मोटे खर्चों के लिए भी ये फीचर काफी उपयोगी है. वहीं इसका यूज करने के लिए आपको बार-बार पिन डालने की भी जरूरत नहीं होगी. बता दें, हर एक ट्रांजेक्शन की लिमिट 500 रुपये होगी.
अपने मोबाइल में कैसे करें UPI X lite को सेट?
- सबसे पहले आपको BHIM या किसी भी बैंक का ऐप डाउनलोड करें जो UPI X lite को सपोर्ट करता हो, वहीं आपका फोन भी NFC टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करने वाला होना चाहिए.
- फिर आपको UPI वाला ऐप खोलना है और अपना बैंक अकाउंट लिंक करना है. इसके बाद UPI पिन को कंफर्म करना है, जिससे आपकी पेमेंट एक्टिवेट होगी.
- इसके बाद आपको फोन की सेटिंग्स में जाकर UPI X lite या Tap & Pay पर क्लिक करना है. जो टर्म्स आपके सामने आए उनको स्वीकार करके इस फीचर को ऑन कर लें.
- UPI X lite के वॉलेट में पैसे डाले, जिसमें आप अधिकतम 2000 रुपये डाल सकते हैं.
- आखिर में Tap & Pay को चुनना है और NFC-enabled टर्मिनल या साउंडबॉक्स पर फोन टैप करना है, इसके बाद आपकी पेमेंट बिना इंटरनेट के भी हो जाएगी.





