Begin typing your search...

PhysicsWallah IPO की आज शेयर बाजार में लिस्टिंग: ग्रे मार्केट में धूम, पहले दिन ही मजबूत प्रीमियम पर खुलने के संकेत

PhysicsWallah का IPO आज BSE और NSE पर लिस्ट हो रहा है, और ग्रे मार्केट में मिले ज़बरदस्त रिस्पॉन्स से पहले दिन करीब 13% प्रीमियम पर खुलने के संकेत हैं. GMP ₹14 तक पहुंच गया है, जबकि अनुमानित लिस्टिंग प्राइस ₹123 माना जा रहा है. IPO को कुल 1.81 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जिसमें QIB की हिस्सेदारी सबसे मजबूत रही. तेज़ रेवेन्यू ग्रोथ के बावजूद कंपनी अभी घाटे में है, पर एनालिस्ट्स इसे लंबी अवधि का विजन-आधारित दांव मान रहे हैं.

PhysicsWallah IPO की आज शेयर बाजार में लिस्टिंग: ग्रे मार्केट में धूम, पहले दिन ही मजबूत प्रीमियम पर खुलने के संकेत
X
( Image Source:  X/@PhysicswallahAP )
प्रवीण सिंह
Edited By: प्रवीण सिंह

Updated on: 18 Nov 2025 8:58 AM IST

भारत की सबसे चर्चित एडटेक कंपनियों में से एक PhysicsWallah मंगलवार को शेयर बाजार में अपनी ऐतिहासिक एंट्री कर रही है. ग्रे मार्केट में मिल रही तेज़ प्रतिक्रिया और एनालिस्ट्स के पॉज़िटिव संकेत बताते हैं कि PW का IPO पहले ही दिन निवेशकों को बेहतर रिटर्न दे सकता है.

लाइव मिंट की रिपोर्ट के अनुसार भारत की लोकप्रिय एडटेक कंपनी PhysicsWallah (PW) आज भारतीय शेयर बाजार में लिस्ट होने जा रही है. 18 नवंबर 2025 को कंपनी के शेयर्स BSE और NSE, दोनों एक्सचेंजों पर ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध होंगे. कंपनी का IPO सब्सक्रिप्शन 11 से 13 नवंबर तक खुला था और 14 नवंबर को अलॉटमेंट फाइनल कर दिया गया. अब बाजार की निगाहें पूरी तरह इस बात पर टिकी हैं कि PW शेयर किस प्रीमियम पर लिस्ट होता है और निवेशकों को किस स्तर तक मुनाफा दे पाता है.

BSE ने जारी किया नोटिस: आज सुबह 10 बजे से ट्रेडिंग शुरू

BSE की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि PhysicsWallah के शेयर्स आज से ‘B’ ग्रुप सिक्योरिटीज में शामिल किए जाएंगे. खास बात यह है कि यह सिक्योरिटी Special Pre-Open Session (SPOS) का हिस्सा भी होगी. यानी ट्रेडिंग के शुरुआती मिनटों में ही वोलैटिलिटी अधिक रहने की संभावना है. नोटिस में कहा गया है कि PW के शेयर्स सुबह 10:00 बजे से बाजार में उपलब्ध रहेंगे.

ग्रे मार्केट में जबरदस्त प्रतिक्रिया - GMP पहुंचा ₹14

लिस्टिंग से पहले ग्रे मार्केट में PhysicsWallah के शेयर्स की खूब मांग दिखाई दे रही है. मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, PhysicsWallah IPO का GMP यानी ग्रे मार्केट प्राइस ₹14 प्रति शेयर तक पहुंच गया. इसका मतलब है कि अनलिस्टेड मार्केट में PW का शेयर अपने इश्यू प्राइस से ₹14 अधिक पर ट्रेड हो रहा है.

अनुमानित लिस्टिंग प्राइस - करीब 13% प्रीमियम

GMP के आधार पर PW का अनुमानित लिस्टिंग प्राइस लगभग ₹123 प्रति शेयर बैठ रहा है. यह उसके ऊपरी इश्यू प्राइस ₹109 की तुलना में लगभग 13% का प्रीमियम दर्शाता है. बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि PW की ब्रांड वैल्यू, एडटेक मार्केट में उसकी पकड़ और तेजी से बढ़ती रेवेन्यू ग्रोथ निवेशकों को आकर्षित कर रही है, जिसके चलते लिस्टिंग पर बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है.

एनालिस्ट्स बोले - यह IPO केवल वैल्यू नहीं, 'विजन पर दांव' है

INVasset PMS के बिजनेस हेड भाविक जोशी के अनुसार PhysicsWallah का IPO भारतीय एडटेक सेक्टर में एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हो सकता है. जोशी कहते हैं: “PhysicsWallah IPO भारत के एडटेक सेक्टर की परिपक्वता का संकेत है - वायरल वीडियो से लेकर संस्थागत स्तर तक का सफर अनोखा है. कंपनी की रेवेन्यू FY23 के ₹772 करोड़ से बढ़कर FY25 में ₹3,000 करोड़ से भी अधिक हो गई है. यह मार्केट में उसकी मजबूत पकड़ दिखाता है. हालांकि लाभ (profit) के मोर्चे पर कंपनी अभी पीछे है और FY23–FY25 के बीच कुल नुकसान ₹1,400 करोड़ से भी अधिक रहा है. ऐसे में यह IPO तुरंत मुनाफे के बजाय लंबी अवधि के विजन पर आधारित दांव है.”

रेवेन्यू तेज़, लेकिन प्रॉफिट अभी दूर

कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ ने पिछले दो वर्षों में मार्केट को चौंकाया है. जहां FY23 में आय लगभग ₹772 करोड़ थी, वहीं FY25 में यह ₹3,000 करोड़ पार कर गई. हालांकि इतने बड़े विस्तार के बावजूद एडटेक सेक्टर में कड़ी प्रतिस्पर्धा और भारी खर्चों के कारण कंपनी अभी मुनाफा नहीं कमा पाई है और लगातार तीन वित्त वर्षों में नुकसान ₹1,400 करोड़ से अधिक रहा है. IPO के सब्सक्रिप्शन आंकड़े - QIB ने दिखाया सबसे ज्यादा भरोसा PhysicsWallah IPO को मार्केट से मध्यम लेकिन स्थिर प्रतिक्रिया मिली. NSE के अनुसार इसका कुल सब्सक्रिप्शन 1.81 गुना रहा.

सब्सक्रिप्शन ब्रेकअप इस प्रकार है:

  • QIB (Qualified Institutional Buyers): 2.70 गुना
  • Retail Investors (RII): 1.06 गुना
  • Non-Institutional Investors (NII): 48% सब्सक्रिप्शन

सबसे अधिक विश्वास संस्थागत निवेशकों (QIBs) ने दिखाया, जो यह संकेत देता है कि कंपनी के दीर्घकालिक बिजनेस मॉडल पर बड़े निवेशकों की पकड़ मजबूत है.

IPO का स्ट्रक्चर - ₹3,480.71 करोड़ का बड़ा इश्यू

PhysicsWallah का IPO कुल ₹3,480.71 करोड़ का था, जिसमें दो हिस्से शामिल थे:

  • Fresh Issue: 28.45 करोड़ नए शेयर
  • कुल मूल्य ₹3,100.71 करोड़
  • Offer-for-Sale (OFS): 3.49 करोड़ शेयर
  • कुल राशि ₹380 करोड़

IPO का प्राइस बैंड ₹103–₹109 प्रति शेयर तय किया गया था. IPO का प्रबंधन Kotak Mahindra Capital ने किया, जबकि इसका रजिस्ट्रेशन MUFG Intime India Pvt. Ltd. ने संभाला.

क्यों है PW का IPO सबसे चर्चा में?

एक यूट्यूब चैनल से शुरू होकर ₹3,000 करोड़ टर्नओवर वाली कंपनी बनाने का सफर ही इसे बाकी IPO से अलग बनाता है. PW की ऑफलाइन कोचिंग, डिजिटल कंटेंट और परीक्षा-आधारित तैयारी ने उसे बड़े प्लेयर्स जैसे Byju’s और Unacademy के मुकाबले मजबूती दी है. छोटे शहरों में उसकी बढ़ती पहुंच और कम कीमत पर उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा ने उसे छात्रों के बीच लोकप्रिय बनाया है.

आज लिस्टिंग पर क्या असर डाल सकते हैं ये फैक्टर्स?

  • उच्च GMP (₹14)
  • QIB की मजबूत बुकिंग
  • ब्रांड इमेज और पॉपुलैरिटी
  • एडटेक सेक्टर में तेजी से ग्रोथ

ये सभी संकेत PW शेयर की सकारात्मक लिस्टिंग की ओर इशारा करते हैं. हालांकि कंपनी के घाटे और हाई वैल्यूएशन को देखते हुए एनालिस्ट्स निवेशकों को सावधानी की सलाह भी दे रहे हैं.

PhysicsWallah का IPO भारत की एडटेक इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा मील का पत्थर है. ग्रे मार्केट में शानदार प्रतिक्रिया, संस्थागत निवेशकों का भरोसा और मजबूत रेवेन्यू ग्रोथ इसके शेयर को पहले दिन अच्छी लिस्टिंग दिला सकती है. हालांकि कंपनी अभी लाभ में नहीं है, लेकिन उसके तेजी से बढ़ते बिजनेस मॉडल और विशाल छात्र बेस को देखते हुए PW लंबे समय का आकर्षक प्ले बन सकता है.

अगला लेख