Begin typing your search...

रईसी में शाहरुख खान से भी आगे निकल गए Alakh Pandey, जानें किसके पास कितनी है नेटवर्थ

अलख पांडे ने शाहरुख खान को पीछे छोड़ते हुए संपत्ति के मामले में नया रिकॉर्ड बनाया है. Hurun India Rich List 2025 के अनुसार, पांडे की नेटवर्थ 223% बढ़कर ₹14,510 करोड़ हो गई, जबकि शाहरुख खान की संपत्ति ₹12,490 करोड़ रही. Physics Wallah के सह-संस्थापक प्रतीक महेश्वरी की नेटवर्थ भी ₹14,520 करोड़ पहुंची. यह वृद्धि कंपनी के तेजी से बढ़ते मूल्यांकन और घटते नुकसान के बावजूद हुई है.

रईसी में शाहरुख खान से भी आगे निकल गए Alakh Pandey,  जानें किसके पास कितनी है नेटवर्थ
X
( Image Source:  Social Media )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Published on: 5 Oct 2025 5:58 PM

भारत के एडटेक यूनिकॉर्न Physics Wallah के संस्थापक Alakh pandey ने केवल एक साल में अपनी संपत्ति में जबरदस्त छलांग लगाई है. Hurun India Rich List 2025 के अनुसार Alakh pandey की नेट वर्थ ₹14,510 करोड़ तक पहुंच गई है, जो कि बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (₹12,490 करोड़) से भी ज्यादा है. अलाहाबाद के इस युवा उद्यमी की यह उपलब्धि उन्हें देश के सबसे तेज़ी से संपत्ति बनाने वाले लोगों में शामिल करती है.

Alakh pandey का सफर अकेले नहीं रहा. उनके को-फाउंडर प्रतीक महेश्वरी ने भी 223% की वृद्धि के साथ अपनी संपत्ति ₹14,520 करोड़ तक पहुंचाई, जो Physics Wallah की तेजी से बढ़ती वैल्यूएशन को दर्शाता है. कंपनी FY25 में नेट लॉस में कमी के बावजूद यह उपलब्धि हासिल हुई. FY24 में ₹1,131 करोड़ के नुकसान के मुकाबले FY25 में यह घटकर ₹243 करोड़ रह गया, जबकि रेवेन्यू ₹1,940 करोड़ से बढ़कर ₹2,886 करोड़ हो गया.

Physics Wallah की सफलता का रहस्य

Hurun रिपोर्ट में कहा गया, 'इस जोड़ी की संपत्ति में उछाल Physics Wallah की मजबूत ग्रोथ ट्रैजेक्टरी को दिखाता है, जो अलाहाबाद और अजमेर से शुरू हुई. Physics Wallah का मॉडल एक यूट्यूब चैनल से शुरू होकर अब एक बहु-अरब डॉलर की एडटेक कंपनी में तब्दील हो चुका है, जिसमें ऑफलाइन सेंटर यानी Vidyapeeths भी शामिल हैं.

शाहरुख खान ने भी बनाया इतिहास

हालांकि पांडे ने संपत्ति के मामले में शाहरुख खान को पीछे छोड़ दिया, लेकिन किंग खान ने भी अपनी तरह का रिकॉर्ड बनाया. उनकी कंपनी Red Chillies Entertainment ने FY23 में ₹85 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया. फिल्म Jawan की ब्लॉकबस्टर सफलता ने उनके वित्तीय स्तर को और बढ़ाया.

IPO की तैयारी

Physics Wallah जल्द ही ₹3,820 करोड़ के इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) की योजना बना रही है. इसमें ₹3,100 करोड़ की नई पूंजी और ₹720 करोड़ के ऑफ़र फॉर सेल शामिल हैं. फाउंडर्स अलख पांडे और प्रतीक बूबस अपने-अपने ₹360 करोड़ के शेयर बेचेंगे. IPO का प्रबंधन Kotak Mahindra Capital, JP Morgan India, Goldman Sachs India, और Axis Capital कर रहे हैं.

अलख पांडे की कहानी

हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी, कानपुर के ड्रॉपआउट पांडे ने 2016 में यूट्यूब पर फिजिक्स पढ़ाना शुरू किया. कुछ ही सालों में यह चैनल Physics Wallah बन गया, जो आज भारत के सबसे बड़े एडटेक प्लेटफॉर्म में शामिल है. आज सिर्फ 32 साल की उम्र में अलख पांडे देश के सबसे युवा और अमीर उद्यमियों में शामिल हैं. उनकी कहानी यह साबित करती है कि आधुनिक भारत में संपत्ति निर्माण अब सिर्फ बॉलीवुड या पारंपरिक व्यवसाय परिवारों तक सीमित नहीं है.

India News
अगला लेख