Begin typing your search...

दिन में दुकान चलाना फिर 14 घंटे की पढ़ाई, रोहित ने NEET 2025 परीक्षा में हासिल किए 549 अंक; मेहनत ने दिलाई Success

NEET UG 2025 Result: झारखंड के जमशेदपुर के रहने वाले रोहित कुमार ने NEET UG 2025 परीक्षा में 720 में से 549 अंक प्राप्त कर अखिल भारतीय रैंक 12,484 हासिल की है. दिन में वह साकची बाजार में भाई के साथ मोबाइल एक्सेसरीज की दुकान चलाते थे और रात में NEET की तैयारी करते थे.

दिन में दुकान चलाना फिर 14 घंटे की पढ़ाई, रोहित ने NEET 2025 परीक्षा में हासिल किए 549 अंक; मेहनत ने दिलाई Success
X
( Image Source:  x )

Jamshedpur News: झारखंड के जमशेदपुर में मोबाइल का कवर बेचने वाले लड़के ने कमाल कर दिखाया है. उसने अपनी काम के साथ-साथ करियर को भी नई उड़ान दी है. जमशेदपुर निवासी रोहित कुमार ने NEET UG 2025 परीक्षा में 720 में से 549 अंक प्राप्त कर अखिल भारतीय रैंक 12,484 हासिल की है.

रोहित यह उपलब्धि उनके कठिन परिश्रम और समर्पण का परिणाम है. नीट की परीक्षा पास करने से रोहित के परिवार के साथ ही पूरा इलाका खुश नजर आ रहा है. जगह-जगह मिठाई बांटी जा रही है. उसने अपनी आर्थिक मजबूरी को अपनी कमजोरी नहीं बल्कि ताकत बना लिया और अच्छे नंबर से पास हुआ.

मोबाइल कवर बेचकर परिवार की मदद

रोहित ने अपनी पढ़ाई के साथ-साथ मोबाइल कवर बेचने का काम करता है. दिन में वह साकची बाजार में भाई के साथ मोबाइल एक्सेसरीज की दुकान चलाते थे और रात में NEET की तैयारी करते थे. रोहित दिन में 14 घंटे की पढ़ाई करते थे. वह यूट्यूब और Physics Wallah के 'Yakeen 2.0' बैच का सहारा लिया. उन्होंने अलख पांडेय की मार्गदर्शन में अपनी तैयारी को और सफल हुए.

सोशल मीडिया पर लोगों ने की तारीख

Physics Wallah ने रोहित की वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जिसमें रोहित कहता है कि मैं पूरे दिन काम करता था और सुबह 3 बजे तक पढ़ाई करता था. मैं कुछ 7 घंटे सोता था और सुबह 7 बजे तक काम पर चला जाता था. लोग रोहित की सफलता और संघर्ष की कहानी सुनकर खूब तारीख कर रहे हैं. उसकी मेहनत को सलाम कर रहे हैं और आगे के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं.

कैसे मिली प्रेरणा?

कोविड के दौरान रोहित ने एक स्थानीय मेडिकल स्टोर पर काम किया था. उन्होंने ठान लिया था कि अब तो वह एक डॉक्टर बनेंगे. उनके पिता सब्जी मंडी में काम करते थे. रोहित ने नीट पर फोकस करने के लिए कॉलेज भी छोड़ दिया था. क्योंकि उनका एक ही मकसद रह गया था, किसी भी कीमत पर नीट एग्जाम पास करना और एक अच्छे मेडिकल कॉलेज में दाखिला लेना.

NEET 2025 का रिजल्ट

NEET-UG 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस बार राजस्थान के महेश कुमार ने पहला स्थान पर है. मध्य प्रदेश के उत्कर्ष अवधिया दूसरे स्थान पर रहे. दिल्ली की अविका अग्रवाल महिला उम्मीदवारों में सर्वोच्च स्थान पर रहीं, जो कुल मिलाकर पांचवें स्थान पर रहीं. महाराष्ट्र के कृषांग जोशी तीसरे और दिल्ली के मृणाल किशोर झा चौथे स्थान पर रहे.

Jharkhand News
अगला लेख