Begin typing your search...

पति से छिपकर बॉयफ्रेंड से मुलाकात, पंचायत का शादीशुदा महिला को Lover संग रहने का फरमान, अब लोग हैरान...

Jharkhand News: झारखंड में एक महिला ने पति को छोड़ प्रेमी से मिलने गई. मामले सामने आने के बाद पंचायत ने उसेे प्रेमी के साथ रहना का फैसला सुनाया. साथ ही एक 1 लाख जुर्माना भी लगा दिया. इस फैसले से हर कोई हैरान है. इस मामले पर जब पुलिस ने एक्शन लेने आई तो गांव वालों ने विरोध किया.

पति से छिपकर बॉयफ्रेंड से मुलाकात, पंचायत का शादीशुदा महिला को Lover संग रहने का फरमान, अब लोग हैरान...
X
( Image Source:  canava )

Jharkhand News: झारखंड से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां पर एक शादीशुदा महिला पति से छिपकर अपने प्रेमी से मिलने गई. जैसे ही गांव में यह खबर फैली ग्रामीणों ने महिला, उसके प्रेमी और एक दोस्त को पकड़ लिया है. इसके बाद ग्राम सभा ने एक ऐसा फैसला लिया जो चौंकाने वाला था. सभा ने महिला को प्रेमी के साथ ही रहने का आदेश दिया.

जानकारी के अनुसार, यह मामला सरायकेला-खरसावां आरआरटी क्षेत्र के सीतारामपुर का है. सोमवार को एक युवक अपने दोस्त के साथ प्रेमिका से मिलने गया था. युवती जैसे ही कार में बैठी गांव वालों ने पकड़ लिया और पंचायत में पेश किया. उनके साथ मारपीट भी की.

महिला को सुनाई अनोखी सजा

इस मामले पर जब पुलिस ने एक्शन लेने आई तो गांव वालों ने विरोध किया. ग्रामीणों ने मामले को सामाजिक बताया और हस्तक्षेप करने से मना कर दिया. थानी प्रभारी विनय सिंह ने बताया कि कोई हम मौके पर मौजूद थे. सामाजिक परंपरा के तहत ग्राम सभा की बैठक हुई और सभी अपने घर लौट गए.

पंचायत में महिला को प्रेमी के साथ भेजने का फैसला लिया गया. क्योंकि महिला ने प्रेमी के साथ रहने की बात कही थी. हालांकि महिला को 1 लाख रुपये भरने का आदेश दिया गया. उसके पति को बुलाकर उस पर ही 22 हजार रुपये का जुर्माना लगाया. अब वह तलाक देकर अपने पति के साथ रह सकती है.

बेटे ने की मां की हत्या

झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में एक बेटे ने अपनी 70 साल की बुजुर्ग मां की हत्या कर दी. इसका खुलासा बीते दिन यानी मंगलवार 10 जून को हुआ. आरोपी बेटे ने मां को धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया. महिला को जब अस्पताल लेकर गए तो डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. बेटे ने ऐसा क्यों किया फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. लेकिन ये घटना समाज को शर्मसार करने वाली है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि महिला बहुत सीधी थी. किसी से ज्यादा मतलब न रखना. बेटे के अपनी मां को मार डालने के घटना से इलाके में तनाव देखने को मिल रहा है. लोगों ने आरोपी को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की है.

crimeJharkhand News
अगला लेख