भूतों का डर दिखाकर यहां लोगों को किया जा रहा ईसाई धर्म अपनाने पर मजबूर, मिशनरियों की साजिश का पर्दाफाश
गुल्लू ने गुरुवार को दारू थाने में एक आवेदन देकर इस गंभीर मामले की जानकारी दी. उन्होंने अपनी शिकायत में एक ईसाई धर्म प्रचारक चरण मरांडी का भी नाम लिया है. गुल्लू का आरोप है कि चरण मरांडी और उनके चारों भाई मिलकर रोज दबाव बना रहे हैं कि वह भी ईसाई बन जाएं. अगर नहीं बने, तो नतीजे भुगतने होंगे.

यह कहानी झारखंड के हजारीबाग जिले के दारू थाना क्षेत्र की है. थाना से सिर्फ एक किलोमीटर दूर बसे बड़वार बिरहोर टोला में कुछ ऐसा चल रहा है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है. यहां रहने वाले बिरहोर समुदाय के पांच परिवारों के 34 लोग पहले ही ईसाई धर्म अपना चुके हैं. लेकिन एक परिवार ऐसा है, जो अब भी अपनी पारंपरिक आस्था से जुड़ा हुआ है और अब वही परिवार दबाव और डर के साये में जी रहा है.
गुल्लू बिरहोर, बिरहोर टोला का एक आम इंसान है, लेकिन आजकल बेहद असामान्य हालात में जी रहा है. उनके ही चार सगे भाई छोटन, रामनाथ, छोटू और कमलनाथ बिरहोर, ईसाई बन चुके हैं. यहां तक कि उनकी बहन ननकी बिरहोर भी धर्म बदल चुकी है. अब ये सब मिलकर गुल्लू पर भी धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहे हैं.
थाने में दर्ज कराई शिकायत
गुल्लू ने गुरुवार को दारू थाने में एक आवेदन देकर इस गंभीर मामले की जानकारी दी. उन्होंने अपनी शिकायत में एक ईसाई धर्म प्रचारक चरण मरांडी का भी नाम लिया है. गुल्लू का आरोप है कि चरण मरांडी और उनके चारों भाई मिलकर रोज दबाव बना रहे हैं कि वह भी ईसाई बन जाएं. अगर नहीं बने, तो नतीजे भुगतने होंगे.
भूत का डर दिखाकर किया जा रहा मंतातरण
गुल्लू ने पुलिस को बताया कि चरण मरांडी झाड़-फूंक करता है और लोगों को भ्रमित करके धर्म बदलवाता है. उसका दावा है कि गुल्लू ने अपने भाइयों पर भूत छोड़ दिया हैऔर यही कारण है कि गुल्लू को भी ईसाई बनना पड़ेगा ताकि भूत भाग जाए. यह सब सुनकर गुल्लू बेहद डर गया है. उसने पुलिस को एक ऑडियो क्लिप भी सुनाई, जिसमें चरण मरांडी यह कहता हुआ सुनाई देता है कि 'अगर तुम ईसाई नहीं बने, तो पूरा परिवार संकट में पड़ जाएगा. तुमने भूत छोड़ा है, और इससे छुटकारा पाने का एक ही रास्ता है धर्म परिवर्तन.