Begin typing your search...

झारखंड बोर्ड में 95.62 फीसदी स्टूडेंट्स हुए पास, देखिए टॉपर्स के नाम और रिजल्ट चेक करने का प्रोसेस

JAC Board 12th Arts Result 2025: JAC झारखंड बोर्ड ने 12वीं कक्षा के आर्ट्स का रिजल्ट जारी कर दिया है. बोर्ड 12वीं आर्ट्स के नतीजों में लड़कियों का पासिंग परसेंट 96.36 प्रतिशत रहा जबकि लड़के 94.54 फीसदी पास हुए. बेटियों ने इस बार भी बाजी मारी है.

झारखंड बोर्ड में 95.62 फीसदी स्टूडेंट्स हुए पास, देखिए टॉपर्स के नाम और रिजल्ट चेक करने का प्रोसेस
X
( Image Source:  meta ai )

JAC Board 12th Arts Result 2025: झारखंड बोर्ड JAC ने गुरुवार (5 जून) को 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट घोषित कर दिया. इस बार 95.62 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. परीक्षा में जेके हाई स्कूल राजमहल के छात्र देव तिवारी ने पूरे झारखंड में टॉप किया है. उनके 500 में से 481 नंबर आए हैं. इससे देव का परिवार, गांव, शिक्षक और दोस्त काफी खुश नजर आ रहे हैं.

JAC बोर्ड ने 12वीं के परिणाम जैसे ही अलाउंस किए, ऑफिशियल वेबसाइट jacresults.com डाउन हो गई. हालांकि धीरे-धीरे बच्चों ने अपने नंबर पता कर लिए और रिजल्ट डाउनलोड कर लिया. बता दें कि इस बार 22, 8959 बच्चों ने आवेदन किया था, लेकिन 22, 7222 ने ही परीक्षा दी थी और 21, 7273 स्टूडेंट्स पास हुए.

कौन रहे टॉपर्स?

झारखंड बोर्ड के 12वीं कक्षा की आर्ट्स के टॉपर्स में पहले नंबर पर देव तिवारी (96.20 फीसदी नंबर), दूसरे स्थान पर प्रेरणा कुमारी (94 फीसदी) और तीसरे नंबर पर लाकर सूरज (93.20 फीसदी) हैं. बता दें कि टॉप-10 लिस्ट में इस साल 19 बच्चों का नाम शामिल हैं.

लड़कियों ने मारी बाजी

JAC झारखंड बोर्ड 12वीं आर्ट्स नतीजों में लड़कियों का पासिंग परसेंट 96.36 प्रतिशत रहा जबकि लड़के 94.54 फीसदी पास हुए. बेटियों ने इस बार भी बाजी मारी है. इसके अलावा फर्स्ट डिवीजन पास होने वाली लिस्ट में भी लड़कियां आगे रहीं. राज्य के गुमला, लोहरदगा, कोडरमा, हजारीबाग, धनबाद, रामगढ़ और चतरा जिले में बेटियां ज्यादा आगे रही हैं.

ऐसे चेक करें परीक्षा परिणाम

  • सबसे पहले JAC झारखंड बोर्ड की वेबसाइट पर जाएं.
  • होमपेज पर 'JAC 12th Result 2025' पर लिंक पर क्लिक करें.
  • अपना रोल कोड और रोल नंबर सही-सही भरें.
  • 'सबमिट' बटन पर क्लिक करें और आपका परिणाम स्क्रीन पर दिख जाएगा.
  • भविष्य के संदर्भ के लिए परिणाम की हार्ड कॉपी डाउनलोड करें.

SMS के चेक करें रिजल्ट

  • RESULT JAC12 <रोल कोड> <रोल नंबर>
  • अपनी डिटेल 56263 पर
  • थोड़ी देर आप आपके नंबर पर मैसेज आ जाएगा.

DigiLocker से मार्कशीट डाउनलोड करें

  • DigiLocker वेबसाइट पर जाएं या मोबाइल ऐप डाउनलोड करें.
  • अपने आधार नंबर, मोबाइल नंबर या यूज़रनेम से लॉगिन करें.
  • 'Education' श्रेणी में जाएं.
  • JAC 12th Marksheet या Jharkhand State Board का चयन करें.
  • अपना नाम, रोल कोड, रोल नंबर और परीक्षा वर्ष भरें.
  • 'Submit' पर क्लिक करें और आपकी मार्कशीट डाउनलोड हो जाएगी.
Jharkhand News
अगला लेख