Begin typing your search...

दिवाली के बाद सोने के दामों में गिरावट जारी, आपके शहर में कितना है Gold का रेट, जानें अगले दिन का भाव

दिवाली के बाद सोने के दामों में गिरावट देखने को मिली है. देश के अलग-अलग शहरों में सोने और चांदी के रेट में भी अंतर देखा जा रहा है. इससे खरीदारों को यह जानना जरूरी हो गया है कि अपने शहर में आज और अगले दिन सोने का भाव क्या रहेगा, ताकि त्योहारी अवसर का सही फायदा उठा सकें.

दिवाली के बाद सोने के दामों में गिरावट जारी, आपके शहर में कितना है Gold का रेट, जानें अगले दिन का भाव
X
( Image Source:  AI SORA )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 22 Oct 2025 8:00 PM IST

दिवाली 2025 की खरीदारी और मुहूर्त ट्रेडिंग के बाद सोने के दामों में लगातार गिरावट देखी जा रही है. मंगलवार, 21 अक्टूबर को MCX पर दिसंबर फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट्स में सोने की कीमतें 0.21% घटकर 1,28,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुईं, वहीं चांदी के दाम भी 0.22% गिरकर 1,50,000 रुपये प्रति किलो पर आ गए. त्योहारी सीजन में निवेशकों और खरीदारों की बढ़ी हुई मांग के बाद यह गिरावट बाजार में हल्का दबाव दिखाती है.

देश के प्रमुख शहरों में आज के सोने और चांदी के रेट में भी बदलाव देखा गया है. मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद, बेंगलुरु, अहमदाबाद और पुणे में सोने और चांदी की कीमतों में अंतर है, जिससे खरीदारों के लिए यह जानना जरूरी हो गया है कि अपने शहर में आज का रेट और अगले दिन का भाव क्या रहेगा. चलिए जानते हैं आपके शहर में क्या है गोल्ड का रेट.

दिल्ली- मुंबई में क्या है सोने का रेट

आज के सोने और चांदी के भाव प्रमुख शहरों में इस प्रकार हैं. मुंबई में गोल्ड बुलियन का भाव 1,28,040 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि MCX गोल्ड 1,28,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड हो रहा है. पुणे में भी गोल्ड बुलियन 1,28,040 रुपये प्रति 10 ग्राम और MCX गोल्ड 1,28,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर उपलब्ध है. नई दिल्ली में गोल्ड बुलियन 1,27,820 रुपये प्रति 10 ग्राम और MCX गोल्ड 1,28,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.

कोलकाता- अहमदाबाद में सोने का भाव

कोलकाता में आज गोल्ड बुलियन का रेट 1,27,870 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि MCX गोल्ड का भाव 1,28,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. वहीं, अहमदाबाद में गोल्ड बुलियन की कीमत 1,28,210 रुपये प्रति 10 ग्राम रही, जबकि MCX गोल्ड का रेट भी 1,28,000 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया.

बेंगलुरु- हैदराबाद में गोल्ड रेट

आज के सोने के भाव प्रमुख दक्षिणी शहरों में इस प्रकार हैं. बेंगलुरु में गोल्ड बुलियन 1,28,140 रुपये प्रति 10 ग्राम पर उपलब्ध है, जबकि MCX गोल्ड 1,28,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड हो रहा है. वहीं, हैदराबाद में गोल्ड बुलियन 1,28,240 रुपये प्रति 10 ग्राम है और MCX गोल्ड 1,28,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है.

अगले दिन का भाव

भारतीय निवेशकों के लिए यह समय थोड़ा अजीब है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स आज दिवाली-बलिप्रतिपदा के कारण बंद है, यानी घरेलू बाजार ने अभी तक वैश्विक बिकवाली का कोई असर नहीं दिखाया है. उम्मीद है कि कल भी सोने के दाम में यह गिरावट जारी रहेगी.

काम की खबर
अगला लेख